एशिया कप 2023: पाकिस्तान के पेस अटैक से कैसे निपटेंगे रोहित, गिल और कोहली

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान का शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच में आमना-सामना होने जा रहा है.

दोनों देशों के बीच राजनीतिक वजहों से द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं होती हैं इसलिए फ़ैन्स इनके बीच होने वाले किसी भी मैच का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.

यह मैच कई मायनों में इसी वर्ष होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का रिहर्सल है.

लोगों को अब भी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हैरिस के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाज़ी याद है.

कोहली के बल्ले से मेलबर्न के मैदान पर हारिस की गेंद पर लगा वो ‘लॉप्फ़ट्ड छक्का’ अब क्रिकेट किवदंतियों का हिस्सा है.

भारतीय फ़ैन्स उन जादुई लम्हों को एक बार फिर जीना चाहेंगे.

ज़ाहिर है हारिस रऊफ इस बार कोहली या अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों को ये अवसर नहीं देना चाहेंगे.

पाकिस्तानी पेस के सामने भारतीय सितारे

हारिस रऊफ

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ

शनिवार को होने वाला इस मैच को एक तरह से भारतीय बल्लेबाज़ी और पाकिस्तानी के तेज़ गेंदबाज़ी अटैक का कांटेस्ट भी मान सकते हैं.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

हारिस रऊफ, शाहीन अफ़रीदी और नसीम शाह की धुआंधार गेंदबाज़ी के मुक़ाबिल (सामने) होंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ और कंमेंटेटर मैथ्यू हेडन को लगता है कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी पारी के पहले तीन ओवर ध्यान से खेलने होंगे.

उनका इशारा संयुक्त अरब अमीरात में 2021 में हुए टी 20 वर्ल्ड कप की ओर था. उस मैच में रोहित को अफ़रीदी ने अपनी पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था.

भारत वो मैच दस विकेट से हारा था जिसके बाद उस टूर्नामेंट में टीम वापसी ही नहीं कर पाई.

मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, “शाहीन अफ़रीदी के ख़िलाफ़ आपको सावधान रहना होगा. मैं 2021 की उस गेंद को नहीं भूल सकता जिस पर अफ़रीदी ने रोहित को आउट किया था. अगर गेंद स्विंग हो रही हो तो पहले तीन ओवर ध्यान से खेलने चाहिए.”

मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान की तेज़ तिकड़ी और भारत के टॉप ऑर्डर की टक्कर का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, “भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी की तिकड़ी से है. ये दुनिया का सबसे बड़ा मैच है. अफ़रीदी, रऊफ़ और नसीम तीनों अलग-अलग किस्म के गेंदबाज़ हैं और वो पूरी योजना के साथ मैदान पर आएंगे.”

शाहीन को दवाब बनाना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि जीत भारत की होगी क्योंकि भारत की बैटिंग बेहतर है और उनके बैट्समेन फ़ॉर्म में हैं.”

बारिश के आसार

कैंडी में बारिश के आसार

हालांकि कैंडी के पहाड़ी इलाक़े में कल बारिश का पूर्वानुमान है. और ये फ़ैन्स के लिए एंटी क्लाइमेक्स साबित हो सकता है.

इस बात में कोई शक नहीं है कि आसमान में बादल और तेज़ हवाओं की वजह से पाकिस्तान की गेंदबाज़ तिकड़ी को मदद मिलेगी.

जानकार मानते हैं कि पाकिस्तानी पेस अटैक के ख़िलाफ़ शुभमन गिल को दिक्कत पेश आ सकती है क्योंकि वे कई बार गेंद के ठीक पीछे बल्ले ले जाकर स्ट्रोक नहीं लगाते.

गेंद की स्पीड से क़दमताल करना वैसे भी एक चुनौती होती है.

मिडिल ऑर्डर पर संस्पेंस के बीच विराट क्या बोले?

के एल राहुल और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की बल्लेबाज़ी में मिडिल ऑर्डर में कौन खेलेगा इस पर अब तक बात साफ़ नहीं हुई है.

भारत की दिक्कतें केएल राहुल की ग़ैर-मौजूदगी की वजह से और बढ़ गई हैं.

ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारत ईशान किशन को मध्यम क्रम में बतौर बल्लेबाज़ खिला सकता है. लेकिन किशन चौथे स्थान खेलेंगे या पांचवे पर इस पर असमंजस है.

लेकिन ईशान किशन ने अपने छोटे से करियर में कभी पांचवे स्थान पर बल्लेबाज़ी नहीं की है. जो थोड़े-बहुत मैच उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेले हैं उनमें किशन का औसत महज़ 22.75 है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का सामना करने के लिए किसी बल्लेबाज़ को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है.

स्टार स्पोर्ट्स से विराट कोहली ने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाज़ी पाकिस्तानी टीम की ताक़त है. पाकिस्तान के पास कुछ कमाल के प्रभावशाली गेंदबाज़ हैं जो खेल को किसी वक़्त भी बदल सकते हैं. ऐसे में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.''

पाकिस्तान का जूझता मिडिल ऑर्डर

नेपाल के ख़िलाफ़ पहले मैच में कप्तान बाबर आज़म ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, नेपाल के ख़िलाफ़ पहले मैच में कप्तान बाबर आज़म ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली

उधर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी किसी इंजरी से नहीं जूझ रही है, लेकिन उनकी अपनी दिक्कते हैं.

वर्ष 2019 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान ने अब तक कुल 29 वनडे मैच ही खेले हैं. इसकी तुलना में भारत इस दौरान 57 मैच खेले हैं.

पाकिस्तान ने इन 29 मैचों में 12 इसी वर्ष खेले हैं.

पाकिस्तान की ओर से वनडे मैचों में इस वर्ष बाबर आज़म (689 रन), फ़ख़र ज़मां (593 रन) और इमाम-उल-हक़ (361 रन) ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम की चिंता इसके बाद आने वाले बल्लेबाज़ों से है.

उसामा मीर, सऊद शकील और आग़ा सलमान का प्रदर्शन काफ़ी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अगर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान जल्दी आउट हो जाते हैं तो इस तिकड़ी पर दवाब बढ़ जाता है.

और ये तिकड़ी अक्सर इस दवाब को नहीं झेल पाती. कई बार देखा गया है कि सातवें नंबर पर आने वाले इफ़्तिख़ार अहमद और आठवें नंबर पर आने वाले शादाब ख़ान को बैट से अपना दम दिखाना पड़ता है. नेपाल के साथ हुए मैच में इफ़्तिख़ार को प्रोमोट किया गया तो उन्होंने सेंचुरी लगाकर टीम प्रबंधन के फ़ैसले को सही ठहराया.

भारतीय गेंदबाज़ी कैसी है?

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह

लेकिन गेंदबाज़ी में पाकिस्तान भारत पर भारी दिख रहा है.

हालांकि भारत जसप्रीत बुमराह की वापसी से उत्साहित होगा. भारत के गेंदबाज़ी अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे और उनका साथ देंगे हार्दिक पांड्या.

भारत को अपने स्पिनरों के चयन पर भी ध्यान देना होगा.

रविंद्र जाडेजा का टीम में होना तो तय है और वे सातवें नंबर पर बैटिंग करने आएंगे.

अगर टीम को कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से एक को चुनना पड़ा तो शायद अक्षर बाज़ी मार जाएं. क्योंकि अक्षर बेहतर बल्लेबाज़ हैं.

लेकिन कुलदीप ने इस वर्ष खेले11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं.

उनकी तुलना में अक्षर पटेल ने छह ही मैच खेले हैं और उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं.

फ़ेवरेट कौन - इंडिया या पाकिस्तान?

रोहित शर्मा और बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कंमेंटेटर संजय बांगड़ को लगता है कि विराट कोहली कल के मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के ख़िलाफ़ 2022 के टी 20 मैच जैसी बैटिंग के लिए बेताब होंगे.

उस मैच में 160 रनों का पीछा करते हुए कोहली ने कमाल की बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर 82 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी.

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया, "कोहली इन दिनों गेंद को बल्ले पर आने दे रहे हैं. गेंद को ध्यान से देखना और उसे मिड-ऑन या मिड विकेट पर खेलना - कोहली आजकल यही कर रहे हैं. कोहली एक बार फिर बड़े बड़े स्कोर बना रहे हैं.”

रवि शास्त्री भी मैथ्यू हेडन की तरह भारत को फ़ेवरेट मान रहे हैं.

उन्होंने ईएसपीएन को बताया, “मैं तो कहूँगा की भारत जीतेगा. वर्ष 2011 के बाद ये उनकी सबसे मज़बूत टीम है. इस टीम में सबकुछ है. एक ऐसा कप्तान भी है जो काफ़ी अनुभवी है. लेकिन पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और उन्हें हराने के लिए आपको बेहतरीन खेल खेलना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)