धोनी का शहर और पिच का मिज़ाज, राँची में ऐसे दिलचस्प हो सकता है चौथा टेस्ट

रांची टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

राँची का जेएससीए यानी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट की मेज़बानी के लिए तैयार है.

राजकोट में ज़बरदस्त जीत के बाद पाँच मैचों की सिरीज़ में भारत 2-1 से आगे चल रहा है.

राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल का जीत में अहम योगदान रहा.

अब सिरीज़ का कारवाँ राँची पहुँच चुका है.

विराट कोहली निजी कारणों से और केएल राहुल अनफ़िट होने के कारण पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं और अब सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया है.

तो अब यह टेस्ट कई मायनों में दिलचस्प बन सकता है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, BCCI

राँची में टेस्ट का इतिहास

सबसे पहले बात पिच की करते हैं. अब तक इस मैदान पर दो ही टेस्ट मैच खेले गए हैं. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच अक्टूबर 2019 में यहाँ पहला टेस्ट मैच खेला गया था.

रोहित शर्मा ने उस मैच में 212 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे ने 115 और रवींद्र जडेजा ने 51. भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं करनी पड़ी. भारत पारी और 202 रनों से टेस्ट जीत गया. तेज़ गेंदबाज़ों ने 19 जबकि स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए थे.

राँची में भारत ने दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला.

चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया और रिद्धिमान साहा ने शतकीय पारी खेली. तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया था-केएल राहुल, मुरली विजय और रवींद्र जडेजा.

भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिल पाया. टेस्ट बग़ैर किसी नतीजे के ख़त्म हो गया था. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने चार जबकि स्पिनर्स ने 11 शिकार बनाए.

अकेले जडेजा ने नौ विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने 178 और ग्लेन मैक्सवेल ने 104.

तो कहा जा सकता है कि पिच में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए बहुत कुछ है. पिच का मिज़ाज संतुलित है.

इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने पिच को "दिलचस्प" बताया है.

वे कहते हैं, “यह एक दिलचस्प पिच दिखती है, फ़िलहाल यह जरूरी नहीं कि बेल्टिंग विकेट जैसा लगे. ऐसा लगता है कि आधा हिस्सा अच्छा है और (दूसरे आधे हिस्से में) बहुत सारी दरारें हैं.”

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

खल सकती है बुमराह की कमी

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सिरीज़ में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ और टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह रांची में होने वाले चौथे मैच से बाहर रहेंगे. गेंदबाज़ों में वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फ़ैसला किया है.

बुमराह ने सिरीज़ में सबसे ज़्यादा 17 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह तीन टेस्ट में 80.5 ओवर गेंदबाज़ी कर चुके हैं. लिहाज़ा उन्हें आराम की ज़रूरत तो है.

भारत अब तक सिरीज़ में दो तेज़ गेंदबाज़ों और तीन स्पिनर्स के साथ खेलता रहा है जो सही रणनीति साबित हुई है.

शुभमन गिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "भारत में हम जहां भी खेलते हैं, विकेट स्पिनर्स को थोड़ी मदद करती है. ऐश भाई और जड्डू भाई वैसे भी विकेट लेंगे, लेकिन जिस तरह से हमारे तेज़ गेंदबाजों ने गेंदबाज़ी की है, उसने इस सिरीज़ में अंतर पैदा किया है."

बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम में मुकेश कुमार और आकाश दीप मौजूद हैं. मुकेश को विशाखापतनम टेस्ट में खेलने को मौक़ा मिला था मगर वे चल नहीं पाए थे.

गिल का कहना है, “अगर बूम भाई की श्रेणी का कोई खिलाड़ी नहीं खेल रहा है, तो किसी भी टीम को उसकी कमी खलेगी, ख़ासकर जब से वह हमारे तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करता है. लेकिन देखा जाए तो सिराज ने पिछले मैच में अहम समय पर चार विकेट लिए थे… तो, मुझे लगता है, सभी तेज़ गेंदबाज़ों के पास भारतीय परिस्थितियों में पर्याप्त अनुभव है, ख़ासकर रिवर्स स्विंग गेंदबाज़ी करने का."

इस सिरीज़ में तीन खिलाड़ियों को टेस्ट कैप मिल चुका है- रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफ़राज़ खान. राँची में आकाश दीप को मौक़ा मिल सकता है.

आकाश दीप

इमेज स्रोत, ANI

कौन हैं आकाश दीप?

27 साल के तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप बिहार के रोहतास से हैं, हालांकि वो बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

आकाश दीप ने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के ख़िलाफ़ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया.

उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के ख़िलाफ़ पहले अनौपचारिक टेस्ट में 6 विकेट लिए और दूसरे मैच में 5 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया.

आकाश दीप सिंह का घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन रहा है. 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 104 विकेट चटकाए हैं.

रणजी ट्रॉफ़ी का पिछली सीज़न उनके लिए शानदार रहा था. तब उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 41 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया.

इस दौरान आकाश अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे. आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 7 मैच खेल चुके हैं और 6 विकेट लिए हैं.

यशस्वी जायसवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

यशस्वी के निशाने पर गावस्कर और कोहली

भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं. 6 पारियों में 109 की औसत से 545 रन बना चुके हैं. सिरीज़ के बाक़ी बचे टेस्ट में वो कई नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गावस्कर द्विपक्षीय सिरीज़ में 700 या अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ हैं.

गावस्कर 1970-71 की सिरीज़ के दौरान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 774 रन बनाए थे. फिर 1978-79 की सिरीज़ के दौरान जब वेस्टइंडीज़ की टीम भारत दौरे पर आई तो उन्होंने यह उपलब्धि दोहराई, जिसमें उनके नाम 732 रन थे.

गावस्कर के रिकॉर्ड को पार करने के लिए जायसवाल को 229 रन और चाहिए.

यह युवा खिलाड़ी विराट कोहली के 692 रनों के रिकॉर्ड को भी निशाना बनाएगा, जो 21वीं सदी में द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है.

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ के नाम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, जब उन्होंने 2016-17 की घरेलू श्रृंखला के दौरान 655 रन बनाए थे.

जायसवाल के पास विनोद कांबली की बराबरी करने और संयुक्त रूप से सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बनने का भी मौका है. कांबली ने 14 पारियों में ऐसा किया था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ की बराबरी करने के लिए जायसवाल को अपनी अगली पारी में 139 रनों की ज़रूरत है.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ॉर्म में लौटे गिल

शुभमन गिल का ख़ुद का प्रदर्शन सिरीज़ में उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

हैदराबाद टेस्ट में असफलता ने उन्हें बाहर होने की कगार पर खड़ कर दिया था.

हालांकि विशाखापत्तनम में भारत की जीत की दूसरी पारी में शतक और राजकोट टेस्ट में 91 रन के स्कोर ने यह सुनिश्चित कर दिया कि यह युवा खिलाड़ी एक बार फिर टेस्ट में अपने पांव जमा रहा है.

बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या गेंदबाज़ी करेंगे कप्तान बेन स्टोक्स

दूसरी ओर सिरीज़ में 2-1 से पिछड़ रहे पर्यटकों ने पिछली बार जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, टॉम हार्टले और रेहान अहमद के आक्रमण को चुना, जबकि जो रूट ने तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाई.

जानकार कह रहे हैं कि तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं.

चोट के कारण जैक लीच की ग़ैरमौजूदगी से जूझ रहे इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर की वापसी देखने को मिल सकती है.

जॉनी बेयरस्टो का फ़ॉर्म टीम के लिए चिंता की बात है, लेकिन मुख्य कोच ब्रैंडम मैकुलम ने अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. कप्तान बेन स्टोक्स राँची में गेंदबाज़ी कर सकते हैं. घुटने की समस्या के कारण 32 साल के ऑलराउंडर स्टोक्स सिरीज़ में सिर्फ़ बल्लेबाज़ी करना चाहते थे.

स्टोक्स ने बुधवार को अभ्यास के दौरान गेंदबाज़ी सत्र में भाग लेकर सबको हैरान कर दिया. बाएं घुटने में तकलीफ़ के कारण वह पिछले तीन ऐशेज़ टेस्ट और वनडे विश्व कप में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे.

इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस सेशसन में.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस सेशसन में.

मौसम का मिज़ाज

जहाँ तक मौसम की बात है, पहले चार दिनों के लिए शुष्क और गर्म स्थिति का अनुमान है, तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पांचवें दिन बारिश की थोड़ी संभावना है, जो खेल में दिलचस्प आयाम जोड़ सकती है.

राँची में टेस्ट हो और महेंद्र सिंह धोनी का ज़िक्र न हो, ये कैसे हो सकता है. प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शुभमन गिल से ये सवाल भी पूछा गया तो उन्होंने कहा, पूरा भारत माही भाई (एमएस धोनी) को याद करता है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम कहां खेल रहे हैं, फिर चाहे राँची हो या, दुनिया में कहीं भी.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)