बांग्लादेश: क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर पर गेंद से लगी चोट, क्या कह रहे हैं डॉक्टर

इमेज स्रोत, DAILY CRICKET
बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद से चोट लग गई. वो चटगांव के एक अस्पताल में डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं. उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं.
डॉक्टरों ने सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद कहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन ऐसी चोट में 'हालत बिगड़ने में देर नहीं लगती.'
मुस्तफ़िज़ुर रहमान इस बार कुमिल्ला विक्टोरियंस टीम की ओर से बीपीएल में खेल रहे हैं.
टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम ने कहा है, "अभ्यास के दौरान गेंद से चोट लगने के बाद मुस्तफ़िज़ुर के सिर से खून बह रहा था. खून के बहाव को रोकने के लिए उनको तत्काल पट्टी बांधी गई."
मुस्तफ़िज़ुर रहमान को रविवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के दौरान चोट लगी. लेकिन अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद मुस्तफ़िज़ुर की टीम कुमिल्ला विक्योरियंस ने उनके बारे में राहत वाली सूचना दी है.

टीम के फिजियो जाहिदुल इस्लाम ने इस हादसे के बाद मीडिया को एक संदेश भेजा था.
उन्होंने कहा है, "मुस्तफ़िज़ुर को इम्पीरियल अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां उनका सीटी स्कैन किया गया. लेकिन उसमें किसी अंदरूनी रक्तस्त्राव का पता नहीं चला है. आमतौर पर सिर पर चोट लगने के बाद अंदरुनी रक्तस्त्राव की आशंका बनी रहती है."
चटगांव स्थित इम्पीरियल अस्पताल के डॉक्टर मोइनुद्दीन एम इलियास ने शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया, "मस्तिष्क की चोट के मामले में 24 घंटे के भीतर कुछ भी हो सकता है. इसलिए मुस्तफ़िज़ुर को फिलहाल गहन निगरानी में रखा गया है."

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
कैसे लगी चोट
कुमिल्ला विक्योरियंस की टीम रविवार को सुबह चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी. वहां करीब ही अलग-अलग नेट पर लिटन दास और कैरेबियाई बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे.
उसी समय मुस्तफ़िज़ुर और कई अन्य बॉलर गेंदबाजी कर रहे थे. मुस्तफ़िज़ुर एक गेंद डालने के बाद अपने रनअप पर लौट रहे थे. उसी समय बगल के नेट पर अभ्यास कर रहे मैथ्यू फोर्ड का एक शॉट उनके सिर के बायीं ओर पीछे की तरफ लगा. उसी समय उनके सिर से खून बहने लगा.
जल्दी ही सोशल मीडिया पर उस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया. वीडियो में नजर आता है कि सिर पर गेंद लगने के तुरंत बाद मुस्तफिजुर सिर पर हाथ रख कर खड़े हो गए. कुमिल्ला के कोच सलाउद्दीन अहमद दौड़ कर उनके पास पहुंचे.
एक निजी चैनल के खेल संवाददाता इकराम हुसैन उस समय अभ्यास सत्र को कवर करने के लिए मौके पर मौजूद थे.
उन्होंने बीबीसी बांग्ला को बताया, "गेंद काफी तेज गति से मुस्तफ़िज़ुर के सिर पर लगी थी. उसके बाद सब लोग उनकी ओर दौड़ पड़े. मुस्तफ़िज़ुर कुछ देर बाद जमीन पर बैठ गए थे."

इमेज स्रोत, Getty Images
मैदान से सीधे अस्पताल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से पता चलता है कि सिर पर चोट लगने के बाद पहले टीम के फिजियो ने उनकी प्राथमिक चिकित्सा की और सिर पर आइस पैक रखा गया. लेकिन आइस पैक और पट्टी के बावजूद खून लगातार बह रहा था.
वहां तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई. वह एंबुलेंस मैदान में सीमा रेखा के पास खड़ी हुई. मुस्तफ़िज़ुर को मैदान से स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. वहां से उनको सीधे इम्पीरियल अस्पताल ले जाया गया.
इस घटना के बाद वहां अभ्यास कर रही कुमिल्ला विक्टोरियंस के सदस्यों को आपस में विचार-विमर्श करते देखा गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना के बाद टीम ने रविवार को आगे अभ्यास नहीं किया.
अस्पताल में सीटी स्कैन के बाद टीम की ओर से बताया गया कि मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अंदरूनी रक्तस्राव नहीं हो रहा है. लेकिन सिर फटने के कारण उनको टांके लगाए गए हैं. सिर की चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उनको अगले कुछ घंटों तक गहन निगरानी में रखने का फैसला किया है. खबरों में बताया गया है कि चोट गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए राजधानी ढाका भेजा जा सकता है.

इमेज स्रोत, SCREEN GRAB
डॉक्टरों ने क्या कहा है
इम्पीरियल अस्पताल के डॉक्टर मोइनुद्दीन एम इलियास ने बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत की.
उन्होंने कहा, "मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर पर पांच टांके लगाए गए हैं. उनको निगरानी में रखा गया है. कुछ समय बाद यह देखने के लिए दोबारा उनका सिटी स्कैन किया जाएगा कि ब्रेन में कोई रिपीटेड हैमरेज है या नहीं."
फिलहाल उनको अगले दो-एक दिन तक अस्पताल में रखा जाएगा.
डॉक्टर इलियास का कहना था कि मुस्तफिजुर दोपहर से स्वाभाविक तरीके से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन सबके साथ सामान्य बातचीत में 24 से 72 घंटे तक का समय लग सकता है.
डॉक्टरों को अब तक मुस्तफ़िज़ुर के रवैए में कोई अस्वाभाविक बात नहीं नजर आई है. डाक्टर इलियास ने बताया कि मस्तिष्क की चोट की स्थिति में 24 घंटे में हालत बदल सकते हैं. यह बायीं से दायीं ओर भी जा सकता है. लेकिन अब तक सीटी स्कैन या दूसरी जांच में कोई अस्वाभाविक बात नजर नहीं आई है.
इस साल बीपीएल में मीरपुर, सिलहट और चटगांव हर जगह एक ही मैदान में कई टीमें अभ्यास कर रही हैं. आज स्टेडियम में कुमिल्ला की टीम से कुछ दूर ही रंगपुर राइडर्स की टीम भी अभ्यास कर रही थी. इसके बगल में आउटर स्टेडियम में एक अन्य टीम अभ्यास कर रही थी.
स्थानीय मीडिया में आशंका जाहिर की गई है कि मैदान में सीमित जगह पर अभ्यास करने के कारण भी ऐसी घटना हो सकती है.
बांये हाथ के गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने इस साल लीग में अब तक नौ मैच खेले हैं. उन्होंने इसमें 9.56 रन की औसत से 11 विकेट लिए हैं. मुस्तफ़िज़ुर की गेंदबाजी ही इस साल कुमिल्ला टीम की सबसे बड़ी ताकत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















