यशस्वी जायसवाल: विराट कोहली से ली 'मास्टर क्लास', रोहित से सीखे 'गुर' और किया धमाल

इमेज स्रोत, Stu Forster/Getty Images
- Author, विमल कुमार
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
ये बात 2023 के भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज़ दौरे की है. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली बारबाडोस के केन्सिंग्टन ओवल में अगल-बगल के नेट्स में बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
जायसवाल जब भी कोई शॉट्स खेलते या फिर डिफ़ेंड करते तो बगल में कोहली अनायास ही रुककर उनकी बल्लेबाज़ी को देखते.
बल्लेबाज़ी सत्र के दौरान बहुत कम मौक़े ऐसे देखने को मिलते है जब कोहली अपनी बल्लेबाज़ी की बजाए किसी और बात पर ध्यान दें. लेकिन, यहां ऐसा लगा कि जायसवाल बार-बार उनका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे.
जब नेट्स में बल्लेबाज़ी का सेशन ख़त्म हुआ तो कोहली ने जायसवाल को बुलाया और उन्हें मैदान के दूसरे छोर पर लेकर गए. करीब आधे घंटे तक कोहली ने मुंबई के इस युवा बल्लेबाज़ के साथ वक्त बिताया और वो बल्लेबाज़ी कोच की भूमिका में नज़र आए.
भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ से जायसवाल को बल्लेबाज़ी की 'मास्टर क्लास' मिल रही थी जो भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को आसानी से नहीं मिलती.
कोहली के हावभाव को देखकर ये साफ़ लग रहा था कि जायसवाल में वो भारतीय बल्लेबाज़ी का भविष्य देख रहे हैं और शायद वो उन्हें वैसा ही मार्गदर्शन देने की कोशिश कर रहे थे, जैसा कि अपने शुरुआती दौर में उन्हें सचिन तेंदुलकर से मिलता था.

अंग्रेज़ों से अकेले लिया लोहा
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन जब जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो टेस्ट क्रिकेट में वो ब्रायन लारा के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जब एक पारी के दौरान किसी बल्लेबाज़ ने दोहरा शतक बनाया हो और बाकी के किसी और बल्लेबाज़ ने 34 का स्कोर भी पार नहीं किया.
ऐसा 2005 में लारा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में किया था.
जायसवाल की एकाग्रता और आक्रामकता के शानदार मेल से ये साफ़ है कि वो अपने युवा कंधों पर भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम का भार उठाने वाली परिपक्वता हासिल करने के बेहद क़रीब हैं.
विराट कोहली की ग़ैर-मौजूदगी में खेली गई इस पारी ने भारतीय क्रिकेट के समर्थकों को ये भरोसा भी दिया होगा कि नये दौर में जायसवाल उम्मीद की एक बड़ी किरण है.

इमेज स्रोत, ANI
रोहित शर्मा दी ये सलाह
जायसवाल के उस वेस्टइंडीज़ दौरे से जुड़ा एक और किस्सा है जो कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा है.
डोमिनिका में जायसवाल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में मौक़ा मिलने वाला था. रोहित शर्मा ने ये बात उन्हें मैच से पहले बता दी थी.
2023 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए जायसवाल ने सिर्फ़ 14 मैचों में शानदार 625 रन बनाए थे.
इसके अलावा वो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में और इंडिया ए के लिए भी नियमित तौर पर रन बना रहे थे. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट तो टेस्ट क्रिकेट होती है और जायसवाल उत्साहित होने के साथ साथ शायद थोड़े नर्वस भी थे.
इस मौके़ पर रोहित ने जायसवाल के साथ जो बातचीत की वो इस लेखक के ज़ेहन में हमेशा के लिए क़ैद रहेगी.
रोहित ने जायसवाल को कहा, "देख भाई, तुझे ज्यादा सोचना नहीं है. ये नहीं सोचना है कि आईपीएल में ऐसा किया है, रणजी में ऐसा किया है तो वैसा ही यहां भी करना होगा. तू जा और बेफिक्र होकर खेल."
"ठीक है ये टेस्ट क्रिकेट है लेकिन अपने आप को हर समय यही कहना कि मैं क्लब से लेकर रणजी और आईपीएल में किसी ख़ास वजह से रन बनाते हुए इंडिया के लिए टेस्ट खेल रहा हूं. और वही काम में यहां भी कर सकता हूं. बोलने वाले तो बहुत कुछ बोलेंगे लेकिन अपने पर शक मत करना, बस सीखते चलना."
और जायसवाल ने वही किया जो वो करते आ रहे थे. पहले ही टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ दिया. 5 टेस्ट मैच के बाद अब 22 साल के इस बल्लेबाज़ ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी जड़ दिया.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए जायसवाल से कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी विनोद कांबली और सुनील गावस्कर ही रहे हैं.
19 चौके और सात छक्के लगाने के बाद जब 209 रनों की पारी खेलकर जायसवाल पवेलियन वापस लौट रहे थे तो टेस्ट क्रिकेट में भी उनके टी20 क्रिकेट वाले आक्रामक नज़रिये की झलक साफ देखने को मिल रही थी क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट 72 का रहा.

इमेज स्रोत, ANI
कभी मुंबई में पानी-पूरी बेची
12 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के भदोही को छोड़कर मुंबई का रुख़ करने वाले यशस्वी जायसवाल के संघर्ष पर एक प्रेरणादायक फ़िल्म भी बन सकती है.
सोशल मीडिया में यहां तक कि मेन-स्ट्रीम मीडिया में भी अक्सर जायसवाल के उन किस्सों को ज़्यादा तवज्जो दी जाती है जिसमें वो टेंट में रहकर किस तरह से वक्त गुज़ारा करते थे या फिर कभी मुंबई की गलियों में पानी-पूरी भी बेचा करते थे.
लेकिन, अब मैदान के बाहर के उन किस्सों की बजाए 22 गज की पिच पर बल्ले से उनके कमाल सुर्खियां बटोर रहे हैं.
जिस आक्रामकता से जायसवाल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और बाद में दोहरे शतक बनाने तक भी उसी अंदाज़ को कायम रखा, उससे ये साफ़ है कि वाकई में इस खिलाड़ी में दम है, तभी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस बल्लेबाज़ को भविष्य में भारतीय क्रिकेट की विरासत को आगे ले जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखते हैं.
चलते-चलते वेस्टइंडीज़ दौरे का एक और क़िस्सा. अंजिक्य रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और कप्तान रोहित शर्मा रिपोर्टर की भूमिका में उनसे सवाल पूछ रहे थे.
मैदान के दूसरे छोर पर जायसवाल बल्लेबाज़ी कर रहे थे. तभी एक झन्नाटेदार शॉट की आवाज़ सुनने को मिलती है और गेंद बिल्कुल रोहित और रहाणे के पास आ गिरती है.
रोहित मज़ाकिया अंदाज़ में डपटते हुए कहते हैं, "अरे जायसवाल, क्या कर रहा है? मैच में भी ऐसे ही मारेगा क्या!"
जायसवाल ने क्या प्रतिक्रिया दी, ये तो हमें दूर से सुनाई नहीं पड़ा लेकिन जिस अंदाज़ में वो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उससे तो उनका रुख़ साफ़ है, "टेस्ट में भी मैं ऐसे ही मारूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















