शमार जोसेफ़: ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचाने वाले वेस्ट इंडीज़ के तेज़ गेंदबाज, नम कर दीं ब्रायन लारा की आँखें

शमार जोसेफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शमार जोसेफ़
    • Author, मिर्ज़ा एबी बेग
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू

रविवार को भारतीय राजनीति में जहां एक ओर पाला बदलने का खेल देखने को मिला तो वहीं दुनिया के अलग अलग क्रिकेट मैदानों पर खेल बदलने की दिलचस्प कहानियां लिखी गईं.

पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने अनजान युवाओं से भरी वेस्टइंडीज़ की टीम से हार गई.

फिर, भारतीय क्रिकेट टीम को भी घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेल रहे 24 वर्षीय टॉम हार्टले ने चौथी पारी में सात विकेट लेकर भारत की हार सुनिश्चित की.

वहीं, वेस्टइंडीज़ के युवा खिलाड़ी क्रिकेटर शमार जोसेफ़ ने अपने दूसरे टेस्ट को यादगार बना दिया.

उन्होंने ब्रिस्बेन में ऐसा कारनामा दिखाया कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे वेस्टइंडीज के दिग्गज़ खिलाड़ी ब्रायन लारा की आंखें नम हो गईं.

शमार जोसेफ़ को गले लगाते टीम के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शमार जोसेफ़ को गले लगाते टीम के खिलाड़ी

कौन हैं शमार जोसेफ़

इस टेस्ट सिरीज़ से पहले आपने शायद ही शमार जोसेफ़ के बारे में कुछ सुना होगा.

और तो और वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट भी इस दौरे पर ही शमार से पहली बार मिले.

पहली मुलाक़ात तक उन्होंने केवल यही सुना था कि शमार बेहद प्रतिभाशाली हैं. घर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वो बॉडीगार्ड के तौर पर काम करते थे.

शमार ने साल 2023 से पहले सीनियर स्तर का क्रिकेट नहीं खेला था.

लेकिन पहले उन्हें वेस्टइंडीज ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रखा गया और उसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में जगह मिली.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड टेस्ट में अपना शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहले अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 11वें नंबर के बल्लेबाज़ के रूप में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए.

इसके बाद अपने करियर की पहली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के नए ओपनर स्टीव स्मिथ का विकेट लिया. और कुल मिलाकर डेब्यू पारी में पांच विकेट चटकाए.

शमार जोसेफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्रिस्बेन में दिखाया जलवा

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

लेकिन वे किस स्तर के खिलाड़ी हैं, इसकी मिसाल उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में दी.

शनिवार को बल्लेबाजी करते समय मिचेल स्टार्क की एक यॉर्कर से शमार का अंगूठा चोटिल हो गया था. ऐसा लगा कि अब वह इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे.

सपोर्ट स्टाफ़ के सहयोग से वह पवेलियन लौट गए. वह अस्पताल भी गए.

लेकिन जब स्कैन में उनके अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं निकला तो रविवार को अपनी टीम के साथ मौजूद रहने के लिए मैदान पर आ गए.

इसके बाद वह टीम के दूसरे खिलाड़ी की जर्सी पर टेप लगाकर खेलने उतरे. डॉक्टरों ने दर्द कम करने की दवाईयां दीं.

ये वो वक़्त था जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन अपनी टीम को 216 रन के अहम लक्ष्य की ओर ले जाते दिख रहे थे.

इस वक़्त तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ दो विकेट खोए थे और उसे जीत के लिए 103 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया के पास आठ विकेट शेष थे. लेकिन तभी शमार जोसेफ ने एक खूबसूरत गेंद पर कैमरून ग्रीन को बोल्ड कर दिया.

अगली ही गेंद पर उन्होंने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन पर चार विकेट खो दिए.

इसके बाद शमार ने मिशेल मार्श को दो ओवर के बाद 10 रन पर पवेलियन भेजा जबकि स्टीव स्मिथ दूसरे छोर पर विकेट गिरते हुए देख रहे थे.

अगले ही ओवर में शमार ने एलेक्स कैरी को दो रन पर बोल्ड कर दिया. पांच ओवर में यह उनका चौथा विकेट था.

इसके बाद मिचेल स्टार्क ने पलटवार करने की कोशिश की. लेकिन वह भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जोसेफ़ का पांचवां शिकार बने.

इसके बाद जब उन्होंने अगले ओवर में पैट कमिंस का विकेट लिया तो ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से दबाव में आ गया.

इस समय तक जोसेफ़ ने 10 ओवर में 60 रन देकर छह विकेट लिए थे.

शमार जोसेफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

जब शमार ने कहा - गेंदबाज़ी नहीं रोकूंगा'

उस समय शमार जोसेफ ने अपने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से कहा कि वह आखिरी विकेट गिरने तक गेंदबाजी नहीं रोकेंगे और जब ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 12 रन चाहिए थे तो शमार ने अपना 12वां ओवर डाला.

इस बीच स्मिथ ज्यादातर गेंदें खुद खेल रहे थे और आखिरी खिलाड़ी हेजलवुड को स्ट्राइक से बचा रहे थे.

उन्होंने शमार की पहली चार गेंदों पर तीन रन बनाए और हेज़लवुड को दो गेंदें खेलने के लिए छोड़ दीं.

जब शमार की पांचवीं गेंद से उनके स्टंप उड़े तो शमार दूसरे छोर की तरफ़ दीवानों की तरह दौड़े.

ठीक उसी वक्त फॉक्स क्रिकेट के कमेंट्री बॉक्स में ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के साथ बैठे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उछलकर वहां बैठे ब्रायन लारा को गले लगा लिया.

यह एक ऐसा दृश्य था जो क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है और यही भावना क्रिकेट को 'सज्जनों' का खेल बनाती है.

ब्रायन लारा ने गिलक्रिस्ट को गले लगाने के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में 27 साल लग गए.' एक युवा, अनुभवहीन, बेकार टीम ने यह किया. वेस्टइंडीज की ये टीम आज सिर ऊंचा करके खड़ी रह सकती है. वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर से बुलंदियों पर पहुंच सकता है. वेस्टइंडीज क्रिकेट में आज बड़ा दिन है. इस क्रिकेट टीम के प्रत्येक सदस्य को (इस जीत के लिए) बधाई, यह कितना शानदार अवसर है.'

शमार जोसेफ़

इमेज स्रोत, Getty Images

'सपना सच होने जैसा'

दूसरे चैनल पर बैठे वेस्टइंडीज के एक अन्य क्रिकेटर कार्ल हूपर ने जोसेफ़ को किस्मत बदलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि उनका कारनामा किसी सपने के सच होने जैसा है.

उन्होंने कहा, "यह एक ऐतिहासिक करियर की शुरुआत है जिसे शीर्ष तक पहुंचने में शायद ही मुश्किल होगी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने शमार के बारे में कहा कि उन्होंने शानदार शुरुआत की और अपनी गेंदबाजी से एक मज़बूत टीम को हरा दिया है.

भारत में क्रिकेट के 'भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा कि शमार जोसेफ का सात विकेट का शानदार स्पैल टेस्ट क्रिकेट में साहस का प्रतीक है. यह वह फॉर्मेट है जो किसी खिलाड़ी की क्षमताओं को दिखाने के साथ-साथ उन्हें चुनौती देता है. वह 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत की पटकथा के प्रमुख वास्तुकार हैं.'

इस मैच में अपने प्रदर्शन के लिए शमार जोसेफ को जहां मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीं वह मैन ऑफ़ द सीरीज भी रहे.

प्रजेंटेशन के दौरान जब शमार से पूछा गया कि क्या टी20 टीमें अब उनमें काफ़ी दिलचस्पी दिखाएंगी, तो उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा, चाहे मुझे कितना भी पैसा ऑफ़र किया जाए.'

यहां बता दें कि क्रिकेट को अपना करियर बनाने से पहले शमार अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दैनिक वेतन पर बॉडीगार्ड के रूप में काम करते थे.

वे पाँच भाई और तीन बहनें हैं और निकटतम शहर से 225 किमी दूर एक सुदूर गाँव से आते हैं.

वहां आधुनिक दुनिया की सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंची हैं. उनके ग्रामीणों को गुयाना पहुंचने के लिए नाव से दो दिन की यात्रा करनी पड़ती है, और 2018 तक, उनके द्वीप पर इंटरनेट की सुविधा नहीं थी और केवल कुछ घरों में ही टीवी थे.

शमार जोसेफ ने पिछले साल गुयाना हार्पी ईगल्स के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेले और तीन मैचों में नौ विकेट लिए. फिर उन्हें वेस्टइंडीज ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया जहां वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से थे.

इस प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली, जिसमें सात नए खिलाड़ी शामिल थे और इस नौसिखिया टीम ने 27 साल बाद वह उपलब्धि हासिल की जो किसी परी कथा में ही संभव थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)