शोएब बशीर: इंग्लैंड के नए स्पिनर को भारत का वीज़ा मिलने में देरी से क्यों उभरा विवाद

इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड के नए-नवेले स्पिन गेंदबाज़ शोएब बशीर को भारतीय वीज़ा मिलने में देरी को लेकर उठा विवाद सुलझता लग रहा है.
पाकिस्तानी मूल के इस 20 साल के ब्रितानी खिलाड़ी को अब भारतीय वीज़ा मिल गया है और वह इस वीकेंड पर भारत आकर इंग्लैंड टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
हालांकि, वह भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
अबू धाबी में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के बाद जब इंग्लैंड की टीम रविवार को हैदराबाद पहुंची थी तब शोएब बशीर अबू धाबी ही रुक गए थे.
फिर, मंगलवार को पता चला कि बशीर वापस ब्रिटेन चले गए हैं. इसके बाद, बुधवार को पुष्टि हुई कि उन्हें भारत का वीज़ा मिल गया है.
कौन हैं शोएब बशीर?

काउंटी क्रिकेट में समरसेट की ओर से खेलने वाले ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर का जन्म सरे में पाकिस्तानी मूल के माता-पिता के यहां हुआ था.
उन्होंने अभी तक सिर्फ़ छह फ़र्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इंग्लैंड टीम के भारत दौरे के लिए अचानक उनका चयन हुआ था. मौक़ा मिला तो वह भारत में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
शोएब बशीर को भारत का वीज़ा मिलने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ख़ुशी जताई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट किया है, “हमें ख़ुशी है कि अब मामले को सुलझा लिया गया है. शोएब को वीज़ा मिल गया है और वह इस वीकेंड पर भारत जाकर टीम में शामिल हो जाएंगे."
हालांकि, बशीर की गुरुवार को हैदराबाद में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाएं ख़त्म हो गई हैं.
भारत और ब्रिटेन सरकार ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बशीर को लंदन में वीज़ा जारी कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, “भारतीय वीज़ा दिए जाने को लेकर कुछ नियम-कायदे हैं. इस मामले में भी उन नियमों को लागू किया गया था.”
मंगलवार को ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने कहा था कि उनकी सरकार उम्मीद रखती है कि भारत में ब्रितानी नागरिकों के साथ निष्पक्षता से बर्ताव किया जाए.
प्रवक्ता ने कहा था, “इस मामले की विशेषताओं पर बात नहीं कर सकता. लेकिन मोटे तौर पर हमने पहले भी इस तरह के मसले (भारतीय) उच्चायोग के सामने उठाए हैं."
बयान में कहा गया, "हम एकदम स्पष्ट हैं कि भारत से उम्मीद रखते हैं कि ब्रितानी नागरिकों की वीज़ा प्रक्रिया में हमेशा निष्पक्षता बरती जाए.”
बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा ने क्या कहा

इमेज स्रोत, Getty Images
इससे पहले, बुधवार को जब बशीर को वीज़ा मिलने की ख़बर नहीं आई थी, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि बशीर के समर्थन में इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ के पहले मैच का बहिष्कार करेगी."
उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने टीम के सामने मैच के बहिष्कार का विचार रखा था लेकिन ऐसा चुटकी लेते हुए किया गया था.
बेन स्टोक्स ने कहा, “बतौर लीडर, बतौर कप्तान, जब आपके टीम के सदस्य इस तरह से प्रभावित होते हैं तो आप थोड़े भावुक हो जाते हैं. मुझे उनके (बशीर) लिए दुख है.”

वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बशीर को वीज़ा न मिलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में अफ़सोस जताया था.
उन्होंने कहा, "मुझे उनके लिए अफ़सोस है. वह शायद पहली बार इंग्लिश टीम के साथ भारत आ रहे हैं. किसी के लिए भी आसान नहीं होता."
रोहित ने कहा, "दुर्भाग्य से मैं वीज़ा ऑफ़िस में नहीं बैठता कि इस बारे में और जानकारी दे सकूं. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी यहां आएंगे, हमारे देश में आनंद उठाएंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे."
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के वीज़ा में दिक्कत

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में ऐतिहासिक तनाव का असर खेलों पर भी पड़ता रहा है. यह पहला मौक़ा नहीं है जब पाकिस्तानी मूल के किसी क्रिकेटर को भारत जाने में दिक्कत हुई हो.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख़्वाजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. पिछले साल टेस्ट टूर के लिए भारत पहुंचने में उन्हें देर हो गई थी.
पिछले ही साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने आ रही पाकिस्तानी की पूरी टीम को वीज़ा को लेकर ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट मैचों के लिए बीबीसी के विशेष कमेंटेटर आतिफ़ नवाज़ को भी वर्ल्ड कप के लिए वीज़ा हासिल करने में दिक्कतें झेलनी पड़ी थी. उनका परिवार भी पाकिस्तान से है. वीज़ा मिलने में देरी की वजह से वह भारत नहीं जा पाए थे.
इंग्लैंड की टीम में शामिल स्पिनर रेहान अहमद भी पाकिस्तानी मूल के हैं, लेकिन उन्हें पिछले साल वर्ल्ड कप के समय से ही वीज़ा मिला हुआ है. वह वर्ल्ड कप टीम में बतौर रिज़र्व खिलाड़ी शामिल थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















