अरविंद केजरीवाल हिरासत में भेजे गए, ईडी ने बताया- 'शराब घोटाला' मामले में मुख्य 'षड्यंत्रकर्ता'

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया है.
गुरुवार देर रात सीएम केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था.
उन पर दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप है.
प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 'शराब घोटाला मामले में मुख्य 'षड्यंत्रकर्ता' हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एजेंसी ने राउज एवेन्यू अदालत से केजरीवाल की 10 दिन की कस्टडी मांगी थी. ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा को बताया कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और इसे लागू करने के बदले 'साउथ ग्रुप' से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपये मिले हैं.
अदालत में क्या हुआ

इमेज स्रोत, ANI
एजेंसी की तरफ़ से कोर्ट में पेश होते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने 'साउथ ग्रुप' के कुछ अभियुक्तों से पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे.
उन्होंने ये भी अदालत में कहा कि हवाला रूट से हासिल 45 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया.
अरविंद केजरीवाल को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया गया.
एएजी ने अदालत को बताया, "हमने 10 दिन की हिरासत के लिए आवेदन दिया है."
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल का पक्ष रखा. सिंघवी ने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ एजेंसी के पास सीधा कोई सबूत नहीं है.
उन्होंने कहा कि वो ट्रायल अदालत के समक्ष रिमांड प्रक्रिया के ख़िलाफ़ अर्जी दायर करेंगे.
सुनीता केजरीवाल का बयान

इमेज स्रोत, ANI
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने लिखा, "आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया. सबको क्रश करने में लगे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है. आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं. अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है. जनता जनार्दन है सब जानती है. जय हिंद."
सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल की तरह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं.
वे आईआरएस यानी राजस्व अधिकारी रह चुकी हैं. उन्होंने आठ साल पहले इस पद से वीआरएस ले लिया था.
महबूबा मुफ़्ती ने कहा- जितने भी मुजरिम हैं...

इमेज स्रोत, ANI
जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा, "जो मुजरिम हो उसे जेल में होना चाहिए और जो निर्दोष है, उसे बाहर होना चाहिए, लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है, जितने भी भ्रष्ट लोग हैं, जितने भी मुजरिम लोग हैं, वो बीजेपी के अंदर चले जाते हैं तो उनका जुर्म खत्म हो जाता है."
उन्होंने कहा, "जितने भी मासूम लोग हैं, जैसे केजरीवाल हैं, हेमंत सोरेन साहब या जितने भी विपक्ष के लीडर हैं, वो सब मासूम हैं. उसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जो भी बीजेपी में नहीं जाता है, वो जेल चला जाता है."
मुफ़्ती ने कहा, "ये जो 400 पार की बात करते हैं, मुझे लगता है कि असल में ये 200 सीट तक भी नहीं पहुंचेंगे. इस लिए इनकी कोशिश है कि जितने भी विपक्ष के लीडर हैं.. कांग्रेस के जो पैसे हैं, अकाउंट हैं, वो फ्रीज कर दिए. चुनाव से पहले ही विपक्ष को हर तरीके से ये खत्म करना चाहते हैं. इसलिए इसकी जितनी भी आलोचना हो, होनी चाहिए."
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की बी टीम बन चुका है.
देश में अघोषित इमरजेंसी: भगवंत मान

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर कहा है कि देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं.
उन्होंने कहा, "विपक्ष का कोई भी लीडर अगर बीजेपी के जुल्म के ख़िलाफ़ बोलता है तो उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई आती है. ये अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं. आज मैं इसलिए ये बात कह रहा हूं क्योंकि यही बात आडवाणी जी ने कही थी कि अघोषित इमरजेंसी जैसे हालात हो जाएंगे. जहां इनकी सरकार नहीं है, वहां राज्यपालों के जरिए तंग किया जा रहा है. मैं भी उसका पीड़ित हूं."
उन्होंने कहा, "ममता दीदी को हर रोज तंग किया जा रहा है. हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार कर लिया. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब भी कोई काम करते हैं एलजी टांग अड़ाता है बीच में. सुप्रीम कोर्ट के जरिए सरकार चलानी पड़ रही है. हम भी सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हुए हैं. आरडीएफ़ का 5500 करोड़ रुपये रोका हुआ है."
उन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के जेल में होने का भी ज़िक्र किया. पंजाब के सीएम ने कहा, " दिल्ली में अस्पताल बनाने वाले सत्येंद्र जैन अस्पताल में है. दिल्ली में स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया जेल में है. राज्यसभा में मोदी जी के ख़िलाफ़ उठ के बोलने वाला संजय सिंह अंदर है. अभी अरविंद केजरीवाल को ले गए. मुझे समझ में नहीं आता कि देश में लोकतंत्र है. मुझे तो ये शक है कि अगर इनका बस चले तो ये जन गण मन से पंजाब का नाम निकाल देंगे, इन्हें इतनी नफ़रत है पंजाब से."
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सीएम ने कहा कि पार्टी जोश में है और अरविंद केजरीवाल इस संकट से बड़े नेता के रूप में उभरकर बाहर आएंगे.
गिरफ़्तारी अलोकतांत्रिक: सिद्धारमैया

इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर टिप्पणी की है.
उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, "केजरीवाल की गिरफ़्तारी सिर्फ़ धमकी देने के लिए की गई है. उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए कोई सबूत नहीं है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने उसे क्यों गिरफ़्तार किया है. ये अलोकतांत्रिक है और ये दिखाता है कि ये तानाशाही सरकार है."
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख की गिरफ़्तारी को लेकर विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने इस गिरफ़्तारी की निंदा की है और कहा है कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर क्या बोले बीजेपी नेता

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "कानून से देश चलता है. केजरीवाल साहब कानून को धता बताते रहे हैं, जबकि ये खुद संवैधानिक संस्था के उच्च स्तर पर बैठे हैं. अगर ये सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा. इन्हें 10 समन मिले, उसके बाद भी हाई कोर्ट चले गए. हाई कोर्ट ने इन्हें बरी नहीं किया. इससे साफ जाहिर होता है कि इनके चेहरे अब बेनकाब होने लगे हैं."
"अन्ना हजारे के आंदोलन के चेहरे को आज केजरीवाल ने तार-तार कर दिया है. जनता ने इन्हें जो समर्थन दिया, उसे भी धोखा देने का काम किया."
बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का घमंड चूर हो गया है.
संबित पात्रा ने कहा, "गिरफ़्तारी से पहले केजरीवाल कह रहे थे बतौर मुख्यमंत्री उन्हें समन कैसे भेजा जा सकता है लेकिन आज उनका घमंड टूट गया है."
उन्होंने कहा, "अक्टूबर, 2023 से उन्हें नौ समन जारी किए जा चुके थे, लेकिन वो एक में भी हाजिर नहीं हुए."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कुछ दिन पहले तक आम आदमी पार्टी शुचिता की राजनीति की बड़ी बड़ी बातें करती थी. ज्ञान बांटती थी और अब भ्रष्टाचार से भागने का काम कर रही है. अब कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. ये दिल्ली की जनता का, कानून का और लोकतंत्र का भी अपमान है."
"इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण दिन क्या होगा कि कभी अरविंद केजरीवाल कहते थे कि सोनिया गांधी को गिरफ्तार करो, दो दिन इंटेरोगेशन करो, फिर देखो सारा सच बाहर आएगा."
"उन्हें ईडी ने 9 बार समन दिया. वे एक बार भी पेश नहीं हुए. ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि जांच एजेंसियों से दूर रहना जरूरी है. मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से जेल में हैं. इनके सांसद संजय सिंह जेल में हैं. जब 9 बार समन दिया गया तब वे शामिल क्यों नहीं हुए. मनी ट्रेल भी है, कैसे पॉलिसी बदली गई, किसने किससे बात करवाई, सीएम का, डिप्टी सीएम का क्या रोल था, सब है. सबने मिलकर बड़ा घोटाला किया है."
बीजेपी सांसद हरनाथ यादवने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "कट्टर ईमानदारी का लबादा ओढ़कर दिल्ली की जनता को धोखा देने वाले और सरकारी धन की लूट करने वाले केजरीवाल का यही हश्र होना था, जो हुआ है. दिल्ली की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. उन्होंने कदम कदम पर जो भी काम किया है, उसमें पैसा लिया है."
उन्होंने कहा, "जो राजनीतिक दल या नेता उनके साथ खड़े हैं वे अखंड भ्रष्टाचार, घोटालों में डूबे हुए हैं. ये घोटालेबाजों का एक गैंग, समूह बन गया है, जो जनता के टैक्स का दुरुपयोग कर रहा है."
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर बोले अन्ना हजारे

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था और शराब के बारे में हम लोगों ने आवाज उठाई थी. आज वो शराब नीति बना रहा है. इसका मुझे दुख हुआ, लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकता."
"आखिर उसको जो गिरफ्तार किया गया है, नाटक हुआ वो उनकी कृति से हुआ. हम ये बातें नहीं करते तो ऐसा होने का कोई संभव नहीं था. जो नाटक हुआ है, अभी कानून के तौर पर जो होगा वो होगा. सरकार देखेगी, वो सोचेगी."
केजरीवाल के बुज़ुर्ग मां-बाप को प्रताड़ित किया जा रहा है: सौरभ भारद्वाज

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मोदी सरकार उनके परिजनों को प्रताड़ित करवा रही है.
उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "गिरफ़्तारियां होती रही हैं. अंग्रेज़ के ज़माने में भी गिरफ़्तारियां हुआ करती थीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में न्यूनतम मानवीयता का भी ध्यान नहीं रखा गया. अरविंद केजरीवाल के माता-पिता ख़ुद चल नहीं सकते. जो लोग अरविंद जी के परिवार में हैं. उनके समर्थक और रिश्तेदार हैं, उनमें से किसी को भी अरविंद केजरीवाल जी से मिलने नहीं दिया गया."
उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने इतनी नैतिकता गिरा दी कि परिवार के किसी व्यक्ति को अरविंद केजरीवाल जी से मिलने नहीं दिया गया. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि उनके माता-पिता मेंटल टॉर्चर और ट्रॉमा में रहें. वे ये सोचें कि हमारा बेटा गिरफ़्तार हो गया तो आज कोई मिलने भी नहीं आ रहा है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















