दिल्ली का दंगल: केजरीवाल का दावा- बीजेपी में शामिल होने का दबाव, सचदेवा बोले- 'झूठ बोलने के महारथी'

इमेज स्रोत, AAP
बिहार और झारखंड की सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए आरोपों से राजधानी में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पांचवें समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी बड़ा आरोप लगाया.
केजरीवाल ने दावा किया कि उन पर ‘बीजेपी में आने के लिए दबाव’ बनाया जा रहा है.
केजरीवाल ने कहा, "ये जो मर्जी षडयंत्र कर लें हमारे ख़िलाफ़, कुछ नहीं होने वाला. मैं भी डटा हुआ हूं, इनके ख़िलाफ़, मैं भी नहीं झुकने वाला. ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ, मैं कहता हूं कि बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में. कतई नहीं आऊंगा बीजेपी में."
उन्होंने कहा, "क्यों आ जाएं बीजेपी में, नहीं आते बीजेपी में. बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ़. हमने कौन सा ग़लत काम किया, स्कूल ही तो बनवा रहे हैं. अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं."
केजरीवाल ने कहा, "आज ये सारे हमारे पीछे पड़े हैं. सारी एजेंसियां छोड़ दी हैं, केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के पीछे."
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की कोशिश का आरोप लगाया था.
इन आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि वो सोमवार तक सबूत दें.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
बीजेपी क्यों है आक्रामक
बीजेपी ने इन आरोपों को ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी.
बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी और फिर आतिशी के यहां.
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है. भ्रष्टाचार चोरी में उलझ के रह गए हैं अरविंद केजरीवाल, वरना दिल्ली में सरकार चलाना इतना मुश्किल नहीं था."
उन्होंने कहा, "आपने चोरी की है भ्रष्टाचार किया है तो आप कुछ भी अनाप शनाप बोलते हैं. जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं. सच सबके सामने आएगा और दिखेगा."
दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने कहा, "झूठ बोला है तो उसका जवाब तो देना ही होगा फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी हो. अब नहीं चलने वाला कि आप आरोप लगाए और भाग जाएं."
खुराना ने कहा, "बीजेपी का हर व्यक्ति एक बात पूछ रहा है कि वे कौन से विधायक हैं, जिन्हें बीजेपी ख़रीदना चाहती है. उनके नाम बताइए और बीजेपी के जो व्यक्ति खरीद रहे हैं उनके नाम भी बता दीजिए. अब नहीं चलने वाला. अब आपको नाम बताने होंगे नहीं तो क़ानून का सामना करना होगा."

इमेज स्रोत, ANI
विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 'आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.'
उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के 'सात विधायकों से संपर्क कर, उन्हें 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी.'
आतिशी ने कहा, “जिन्होंने 2016 में उत्तराखंड में नौ कांग्रेस विधायकों को तोड़कर भाजपा में शामिल किया था उन्होंने ही आप के विधायकों से संपर्क किया. कुछ ही दिन पहले पूरे देश ने देखा कि शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ सूरत चले गए और कुछ ही दिन बाद उन्होंने भाजपा के साथ सरकार बना ली."
उन्होंने कहा, "मैं क्राइम ब्रांच के राजनीतिक आकाओं को बताना चाहती हूं कि आपको भी पता है कि वे लोग कौन हैं जो पिछले आठ साल से एक एक करके विपक्ष की सरकारों को तोड़ रहे हैं. वही लोग आप के विधायकों से संपर्क कर रहे हैं.”
बीजेपी ने इन आरोपों को ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया.
इसके पहले अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पांचवां समन भेजा लेकिन उन्होंने पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया.
इसके बाद ईडी ने दिल्ली की एक स्थानीय अदालत में सीएम केजरीवाल के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर सात फ़रवरी को सुनवाई होनी है.

इमेज स्रोत, ANI
अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पांच बार समन भेजा.
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने इसे 'ग़ैरक़ानूनी' बताया.
ईडी ने उन्हें सबसे पहले बीती 2 नवंबर को समन भेजा, उसके बाद 21 दिसंबर, तीन जनवरी, 17 जनवरी और 31 जनवरी को समन भेजा.
इस कथित घोटाले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहले से जेल में हैं.
आम आदमी पार्टी ने इसे ‘राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित’ कार्रवाई बताया है.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ताज़ा तनाव की वजह चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव का परिणाम भी है.
अरविंद ने दिल्ली में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ एक प्रदर्शन में कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोटों की चोरी की. ये लोग देश के लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं. जनतंत्र और देश को बचाने के लिए अगर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे."
विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने भी ईडी की कार्रवाई की आलोचना की है.

विपक्षी दलों ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी को तंग करने के लिए हर तरीके के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में एक तरफ ये (भाजपा के लोग) आत्मविश्वास दिखाते हैं कि 400 से अधिक सीटें मिलेंगी."
"दूसरी तरफ़ जमीनी हकीकत भी उन्हें पता है. इसलिए पहले ईडी को भेजा, फिर ईडी के समन भेजे, अब ईडी, पीएमएलए कोर्ट चली गई है."
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के पूछताछ और उनके इस्तीफ़े को लेकर भी विपक्ष के कई नेताओं ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग आरोप लगाया.
पश्चिम बंगाल में मनरेगा कर्मियों की बकाया राशि को कथित तौर पर केंद्र की ओर से जारी न किए जाने के ख़िलाफ़ शनिवार को धरने पर बैठीं राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी और अरविंद केजरीवाल को ईडी के नोटिस को 'दबाव की राजनीति' कहा.
उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन एक आदिवासी नेता हैं लेकिन उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. वे अब अरविंद केजरीवाल का पीछा कर रहे हैं."
केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "भाजपा राजनीतिक मतभेद के कारण कोई काम नहीं करती है. जो जैसा करता है, देश का कानून अपने हिसाब से उसपर कार्रवाई करता है फिर चाहे वह लालू यादव हों, तेजस्वी यादव हों, हेमंत सोरेन हों, अरविंद केजरीवाल हों या कोई और."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















