सांसद संजय सिंह गिरफ़्तार, बोले- 'मरना मंजूर, डरना नहीं', बीजेपी ने कहा- 'छुप नहीं सकता सच'

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है.
संजय सिंह के मीडिया मैनेजर ने बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
ईडी ने आज सुबह ही संजय सिंह के घर पर छापा मारा था. कई घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
ये गिरफ़्तारी दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर हुई है.
इस कथित घोटाले के केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं.
दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी एक अन्य घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. फिलहाल वो जमानत पर हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाते हुए इसे 'ग़ैरक़ानूनी' बताया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि 'सच छुप नहीं सकता.'

इमेज स्रोत, ANI
क्या बोले संजय सिंह
संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर उनका एक बयान जारी किया है.
इसमें संजय सिंह ने कहा, " मरना मंजूर है, डरना मंजूर नहीं.'
संजय सिंह के पिता दिनेश और मां राधिका सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिनेश सिंह ने कहा, “मैंने उनसे (संजय सिंह) कहा तुम जेल जाओ, घबराना नहीं है. ईडी को कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन उन्हें गिरफ़्तार करने का आदेश था, उन्होंने गिरफ़्तार कर लिया. ”
उनकी मां राधिका सिंह ने कहा,"मेरे बेटे ने जाते हुए (हमें) परेशान न होने के लिए कहा और बोले कि वो जल्द लौटेंगे "
ईडी टीम के साथ जाने के पहले संजय सिंह के अपनी मां के पैर छूने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. बाद में अरविंद केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल नेता मनोज झा परिजन को हौसला देने संजय सिंह के घर पहुंचे.
संजय सिंह की गिरफ़्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
वकील ने क्या कहा?
संजय सिंह के वकील धीरज सिंह ने बीबीसी से कहा है कि वो इस मामले में ज़मानत के लिए सक्षम अदालत के समक्ष जाएंगे.
उन्होंने कहा, “ज़मानत और अन्य राहतें प्राप्त करने के लिए हम सक्षम अदालत के समक्ष जाएंगे.”
संजय सिंह का नाम कथित शराब घोटाले में दायर ईडी की चार्जशीट में भी आया था. ये चार्जशीट पिछले साल दायर की गई थी.
संजय सिंह का नाम व्यापारी दिनेश अरोड़ा के ईडी को दिए बयान में आया था.
एजेंसी का दावा है कि दिनेश अरोड़ा ने बताया था कि शुरुआत में वो आप नेता संजय सिंह से मिले थे जिनके ज़रिये वो बाद में मनीष सिसौदिया से एक रेस्त्रां में मिले.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ईडी की शिकायत में दिनेश अरोड़ा के हवाले से कहा गया है “संजय सिंह की गुज़ारिश पर … आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 82 लाख रुपये के चेक दिए गए (मनीष सिसौदिया को).”

इमेज स्रोत, @p_sahibsingh
घर पर छापे
इस शिकायत में अरोड़ा के हवाले से ये भी बताया गया है कि उन्होंने सिसोदिया से पांच-छह बार बात की और वो संजय सिंह के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे.
बुधवार सुबह संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये छापे एक 'ऐसी पार्टी (बीजेपी) की बदहवास कोशिश है जो अगला चुनाव हारने जा रही है.'
केजरीवाल ने कहा, “ईडी ने पिछले साल के दौरान कई बार छापे मारे हैं लेकिन एजेंसी को कुछ नहीं मिला है.”
संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने उनका एक वीडियो जारी किया है.
इसमें संजय सिंह ने कहा, "मोदी जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब जब ज़ुल्म बढ़ता है, तब तब उसके ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बुलंद होती है. मुझे मरना मंज़ूर है, डरना मंज़ूर नहीं है. चाहें जितनी यातनाएं मुझे दी जाएं, मैं नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, अदानी के महाघोटाले के ख़िलाफ़ बोलता रहूंगा."

इमेज स्रोत, @beingdinesharora
कौन हैं दिनेश अरोड़ा?
दिनेश अरोड़ा दिल्ली शराब घोटाले के अभियुक्तों में से एक हैं.
रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दिनेश अरोड़ा इस मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में कई पोस्टर लगाए जिनमें दावा किया गया है कि 'सरकारी गवाह' की गवाही के बाद केजरीवाल को इस्तीफ़ा देना चाहिए.
रिपोर्टों के मुताबिक़ दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सरकारी गवाह बनने के लिए आवेदन दिया है और कहा है कि वो जानकारियां देने के लिए तैयार हैं.
अरोड़ा ने कहा है कि वो अदालत के सामने सभी तथ्य रखने के लिए तैयार हैं.
अरोड़ा को हाल ही में कथित शराब घोटाला मामले में ज़मानत मिली है.
कथित घोटाले के संबंध में दर्ज एफ़आईआर में सीबीआई ने दिनेश अरोड़ा को अभियुक्त बनाया था. उनकी पहचान राधा इंडस्ट्रीज़ के निदेशक की बताई गई है और उन्हें एफ़आईआर में मनीष सिसोदिया का 'सहयोगी' बताया गया है.
दिनेश अरोड़ा दिल्ली के चर्चित रेस्त्रां कारोबारी हैं. उनके हौज ख़ास में कैफ़े भी हैं.
वो नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी हैं.
एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक़ अरोड़ा के रेस्त्रां दिल्ली की सभी प्रमुख जगहों पर हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी को 'ग़ैरक़ानूनी' बताया है.
सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्वविटर) पर केजरीवाल ने लिखा है, "संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे."

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं.
भारद्वाज ने कहा है, "बिना किसी सबूत और बिना किसी ठोस कारण के संजय सिंह को गिरफ़्तार किया गया है. इससे ये साबित होता है कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि वो चुनाव हार रहे हैं. ये निराशा, हार का डर और बौखलाहट है जिसमें इस तरह के उल जलूल काम केंद्रीय सरकार केंद्रीय एजेंसियों से करा रही है."
दिल्ली सरकार की एक और मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि इस मामले में केंद्र सरकार के अधिकारी अब तक 'एक रुपये का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर सके हैं.'
बीजेपी ने क्या कहा
दिल्ली बीजेपी ने इस कथित घोटाले को लेकर आज आम आदमी पार्टी के दफ़्तर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करके केजरीवाल के इस्तीफ़े की मांग की है.

वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान जारी कर कहा है, “संजय सिंह की गिरफ़्तारी से एक बात सच हो गई है कि सच्चाई छुप नहीं सकती है. संजय सिंह ने शराब घोटाले में पैसे खाये थे. कल जब दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बने थे तब ही ये तय हो गया था कि संजय सिंह गिरफ़्तारी से बच नहीं सकते हैं. संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल, अब देखिये होता है क्या.”
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता मीम अफजल कहते हैं, “जो इस सरकार का तरीका है, उस हिसाब से काम हो रहा है. जो बोलेगा, वो अंदर जाएगा. जो सवाल पूछेगा, वो अंदर जाएगा. जो ज्यादा कड़ा बोल रहा है, उसे ज्यादा कड़े तरीके से फंसाने की कोशिश की जाएगी.”
उन्होंने कहा, “संजय जी को आज गिरफ्तार किए जाना, मेरी लिए कोई हैरत की बात नहीं है. जिस तरह से वो संसद या बाहर बोलते हैं. वे खुलेआम प्रधानमंत्री और इनके दूसरे नेताओं को चैलेंज करते हैं, तो इससे तय था कि उन्हें जेल जाना ही है, चूंकि यही रस्म आजकल बीजेपी निभा रही है. उन्होंने एक तरीका बना लिया है कि जो बोले उसे अंदर कर दो.”

इमेज स्रोत, ANI
कथित घोटाले का पता कैसा चला था?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
8 जुलाई, साल 2022 को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को एक रिपोर्ट भेजी थी.
ये रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में नहीं है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस, न्यूज़लॉन्ड्री जैसे तमाम मीडिया संस्थानों ने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया है कि इसमें एक्साइज डिपार्टमेंट के प्रभारी होने के नाते सिसोदिया पर उपराज्यपाल की मंज़ूरी के बिना नई आबकारी नीति के ज़रिए फर्ज़ी तरीके से राजस्व कमाने के आरोप लगाए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












