अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ़्तार किया, आप ने कहा- बीजेपी और पीएम मोदी की राजनीतिक साजिश है

इमेज स्रोत, ANI
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ़्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि – “गिरफ़्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार ही पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. ईडी उनसे पूछताछ के लिए उनकी हिरासत मांगेगी.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर इस वक़्त भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं.
सीएम आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा रही है.
आतिशी ने दी जानकारी

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तार होने की जानकारी दी है.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ऐसी ख़बर आ रही है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट कर लिया है. ये बिलकुल साफ था. जितनी भारी संख्या में पुलिस आई थी. जितनी भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल यहां तैनात थे कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट करने के लिए आ रही है.”
आतिशी ने इस गिरफ़्तारी को बीजेपी और पीएम मोदी की राजनीतिक साजिश करार दिया है.
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल का गिरफ़्तार होना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक राजनीतिक साजिश है. मोदी जी को अगर किसी एक नेता से डर लगता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अपने आरोप को आधार देते हुए उन्होंने कहा, “इस केस की दो साल से जांच चल रही है. लेकिन सीबीआई या ईडी अब तक एक रुपये की भी रिकवरी नहीं कर पाई है. इस केस में पांच सौ से ज़्यादा अफसर लगे हुए हैं. हज़ार से ज़्यादा छापे मारे गए हैं.”
“आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के घर, उनके दफ़्तरों में हर जगह छापे मारे गए. लेकिन उसके बावजूद आज तक एक रुपया नहीं मिला है. तो आज लोकसभा का चुनाव अनाउंस होने के बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी एक राजनीतिक साजिश है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक इंसान नहीं हैं. वह एक विचार हैं. अगर आपको लगता है कि आप एक अरविंद केजरीवाल को ख़त्म करके एक विचार को ख़त्म कर सकते हैं तो आपको ग़लत लगता है.“
आप ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ़्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धारा 144 लागू की गयी है.
सीएम आवास के बाहर मौजूद दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है, "मुख्यमंत्री के निवास के बाहर इस समय जो खौफनाक स्थिति पैदा हुई है, वो बहुत निंदनीय है. जो कुछ पता चला रहा है... जल्द ही एक बैठक की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि कांग्रेस नेता अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उन्होंने लिखा, "अभी अभी लवली जी का फोन आया है. कांग्रेस नेताओं का एक दल, जिसमें दिल्ली और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के नेता शामिल होंगे, सीएम आवास पहुंच रहा है."
सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप

इमेज स्रोत, ANI
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के घर पहुंच रही है ताकि इस मामले में तत्काल सुनवाई हो सके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
राजनीतिक दलों की आई प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा है.
उन्होंने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ़्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस पर पोस्ट लिखा है.
उन्होंने लिखा है, “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम ग़लत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है…”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि ये गिरफ़्तारी एक नयी क्रांति को जन्म देगी.
उन्होंने लिखा है, “जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद…‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद…भाजपा जानती है कि वो फिर दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
बीजेपी ने दिया जवाब
बीजेपी ने इस गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम आवास के बाहर जो कुछ हो रहा है, उसे जश्न-ए-भ्रष्टाचार का नाम दिया है.
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाए, करें घोटाला शराब का तो आराम कहां से पाए...ये शराब के घोटाले का विषय है और किस अदालत तक ये घोटाला नहीं पहुंचा है. कौन सी ऐसी एजेंसी है जिसने इसकी जांच नहीं की है. और कौन सा ऐसा दिल्लीवासी है जो इस मामले के तथ्यों से अनभिज्ञ है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












