टी-20 वर्ल्ड कप 2024: जानिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बारे में

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

आईपीएल के बाद भारतीय टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती होगी.

इस बार ये टूर्नामेंट अमरीका और वेस्टइंडीज़ में खेला जा रहा है.

टी 20 वर्ल्ड कप के इस नौवें संस्करण में भारतीय टीम में बड़े नामचीन खिलाड़ी हैं.

हालाँकि टीम के कई अहम खिलाड़ी साधारण फ़ॉर्म में है इसलिए इस वर्ल्ड कप में भारत के सामने बड़ी चुनौती है.

फिर भी रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने कई सफलताएँ हासिल की है.

और इसी कारण भारत को भी ख़िताब का दावेदार भी माना जा रहा है.

एक नज़र डालते हैं भारतीय टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों पर, जिनके कंधों पर है बड़ी ज़िम्मेदारी.

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

रोहित शर्मा का ये नौवाँ टी-20 वर्ल्ड कप होगा. 2007 में उन्होंने टी-20 के अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाया था और उसी साल भारत ने टी-20 का वर्ल्ड कप जीता था.

रोहित शर्मा सफेद गेंद के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक माने जाते हैं.

उन्होंने अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 31.79 की औसत से 3974 रन बनाए हैं.

उन्होंने पाँच शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा छह बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीती है, पाँच बार मुंबई इंडियंस के लिए और एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ.

भारतीय टीम को उनसे शानदार शुरुआत और अच्छी कप्तानी की उम्मीद रहेगी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

2. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अपनी पहचान एक ऐसे आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में बनाई है, जो पहली ही गेंद से बाउंड्रीज़ की तलाश करता है.

ख़ास बात ये भी है कि वो अंधाधुंध प्रहार नहीं करते, बल्कि उनके ज़्यादातर शॉट्स क्लासिकल बल्लेबाज़ी की कोचिंग मैनुअल से आते हैं.

क्रिकेट की लगन उन्हें बचपन में ही उत्तर प्रदेश की एक गाँव से मुंबई ले आई.

शुरुआती दिनों में उन्होंने काफ़ी कष्ट झेले, पानीपूरी बेचे और टेंट में भी सोने पर मजबूर हुए.

आईपीएल में चयन से उनकी क़िस्मत का ताला खुला और 2023 में भारतीय टीम में भी उनकी एंट्री हो गई.

17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 33 की औसत से 502 रन बनाए हैं और छोटे से करियर में एक शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

3. विराट कोहली

विराट कोहली का फ़ॉर्म आईपीएल 2024 में इतना शानदार रहा है कि कई एक्सपर्ट्स जायसवाल की जगह उनसे ओपनिंग करवाने की सलाह दे रहे हैं.

तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले विराट कप्तान रोहित शर्मा की ही तरह शायद अपना आख़िरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और वो भी ट्रॉफ़ी के साथ विदाई चाहेंगे.

कोहली सभी फ़ॉर्मेट्स में अव्वल रहे हैं और 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.75 की औसत से 4037 रन बना चुके हैं.

इनमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

एक बार फिर वो भारतीय बल्लेबाज़ी की रीढ़ होंगे और भारतीय टीम की जितनी बड़ी चुनौती होगी, उनसे उतने ही बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

4. सूर्य कुमार यादव

एबी डिविलियर्स के बाद शायद सूर्य कुमार यादव ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज़ कहा जा सकता है.

ऑफ़ स्टंप से बाहर की गेंद को फ़ाइन लेग के ऊपर छक्का मारना अगर कोई संभव कर सकता है, तो वो सूर्य कुमार ही हैं.

'स्काई' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने बैटिंग को आसान बना दिया है.

मुंबई इंडियंस की आईपीएल में सफलता के पीछे नंबर तीन पर स्काई की बैटिंग का बड़ा रोल रहा है.

टी20आई में भी वो भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं. अब तक 60 टी20आई मैचों में उन्होंने 45.5 की औसत से 2141 रन बनाए हैं.

उनके खाते में 4 शतक और 17 अर्धशतक है. उनका स्ट्राइक रेट भी सभी भारतीय बल्लबाज़ों में सर्वाधिक 171.5 का रहा है.

5. हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)

भारतीय टीम के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पंड्या मौजूदा आईपीएल सीज़न में ख़राब फ़ॉर्म से गुज़रे हैं.

उनका करियर चोट और सर्जरी की वजह से भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

लेकिन हार्दिक ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो भारतीय टीम में ज़बरदस्त बैलेंस लाते हैं.

ऐसा बल्लेबाज़ जो किसी भी पोज़ीशन पर बैटिंग कर सके और मिडियम पेस से विकेट भी निकाल सके, उसे कौन अपनी टीम में नहीं लेना चाहेगा.

अब तक 92 टी20आई में उन्होंने 1348 रन बनाए हैं और 73 विकेट लिए हैं.

अपने टॉप फ़ॉर्म में उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है.

भारत को इस वर्ल्ड कप में ऐसे ही हार्दिक की ज़रूरत है.

6. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा रोहित और कोहली के साथ इस टीम के वेटेरन खिलाड़ी हैं.

किफ़ायती गेंदबाज़ी करना, तेज़ी से रन बनाना और मैदान पर अपनी फ़ील्डिंग का लोहा मनवाना उनकी ख़ासियत है.

एक स्पिनर बल्लेबाज़ के रूप में वो टीम की पहली पसंद हैं.

35 साल के जडेजा ने चार बार आईपीएल ट्रॉफ़ी भी जीती है.

66 टी20आई मैचों में उन्होंने 23 की औसत से 480 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 28 की औसत से 53 विकेट लिए हैं.

7. शिवम दुबे

शिवम दुबे को एक ख़ास वजह से भारतीय टीम में चुना गया है और वो है छक्के लगाने की उनकी बेमिसाल काबिलियत.

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उन्होंने पिछले तीन सीज़न में 150 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और ऑन डिमांड छक्के भी ख़ूब लगाए हैं.

ज़रूरत पड़ने पर वो ठीक-ठाक मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं.

21 टी20आई मैचों में उन्होंने 39 की औसत से 276 रन बनाए हैं और आठ विकट भी लिए हैं.

अगर उनकी अंतिम 11 में जगह बनती है, तो टीम को उम्मीद होगी कि बैटिंग के अलावा वो हार्दिक के साथ चार ओवरों की गेंदबाज़ी भी करें.

8. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल टीम में रवींद्र जडेजा की फोटोकॉपी जैसे हैं.

वैसी ही टाइट गेंदबाज़ी, चुस्त फ़ील्डिंग और बैटिंग में लंबे हाथ लगाने में सक्षम.

दोनों एक जैसी ही गेंदबाज़ी करते हैं इसलिए एक साथ उनका 11 में आना मुश्किल है.

52 टी20आई मैचों में उन्होंने 361 रन बनाए हैं और 49 विकेट भी लिए हैं.

9. ऋषभ पंत

एक ख़तरनाक दुर्घटना, जिसमें जान जाने का भी ख़तरा था, पंत वहाँ से निकलकर वापस आईपीएल में आए.

अब भारतीय टीम में भी पहली पसंद के विकेटकीपर बन गए हैं.

कीपिंग में तो वो फुर्तीले हैं ही, बैटिंग में भी वो किसी भी आक्रमण को तोड़ कर रख देने में काबिल हैं.

उनका प्लस प्वाइंट ये है कि वो बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ है जो भारतीय बैटिंग लाइन-अप में विविधता लाता है.

66 टी20आई मैचों में उन्होंने 987 रन बनाए हैं और विकेट के पीछे उन्होंने 27 कैच पकड़े हैं और नौ स्टम्पिंग की है.

10. संजू सैमसन

संजू सैमसन का चयन इस विश्व कप में टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में हुआ है.

उनके चाहने वाले अक्सर ये शिकायत करते हैं कि उन्हें भारतीय टीम में उतना मौक़ा नहीं मिला है, जितनी वो काबिलियत रखते हैं.

टीम मैनेजमेंट सैमसन और पंत के बीच एक को चुनेगा, हालाँकि सैमसन बतौर बल्लेबाज़ भी खेल सकते हैं.

आईपीएल में उनका बैटिंग फ़ॉर्म शानदार रहा है और टी20 मैचों में वो छह हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं.

25 टी20आई मैचों में उन्होंने 19 की औसत से 374 रन बनाए हैं और इस औसत को वो सुधारना चाहेंगे.

11. जसप्रीत बुमराह

टी20 हो, वनडे या फिर टेस्ट मैच, जसप्रीत बुमराह तीनों ही फ़ॉर्मेट की रैंकिग में नंबर वन रह चुके हैं.

उनका पेस, सटीक लाइन और लेंथ और ज़बरदस्त यॉर्कर्स किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ख़तरा पैदा करती है.

वो इस टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उनसे भारतीय टीम को जल्दी ब्रेकथ्रू दिलवाने की उम्मीद रहेगी.

वहीं आईपीएल में वो लसिथ मलिंगा के बाद मुंबई के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

अब तक 62 टी20आई मैचों में उन्होंने 19.66 की औसत से 74 विकेट लिए हैं और भारतीय टीम चाहेगी कि इस वर्ल्ड कप में वो इसमें और इज़ाफ़ा करेंगे.

12. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद शमी की ग़ैर मौजूदगी में सिराज टीम के दूसरे सीमर की भूमिका निभा सकते हैं.

पिछले दो साल में उनकी गेंदबाज़ी में बढ़िया सुधार आया है और उन्हें भरोसे का गेंदबाज़ के तौर पर देखा जाता है.

गेंद को इनस्विंग कराने में उनकी नैसर्गिक प्रतिभा है, जो उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए ख़तरनाक बनाता है.

अब तक 10 टी20आई मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं, जिनमें 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

13. अर्शदीप सिंह

बाएँ हाथ के मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

वो हवा में गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग करा सकते हैं और इसी वजह से आने वाले वर्ल्ड कप में उनका फ़ॉर्म भारतीय टीम के लिए अहम होगा.

उन्होंने 44 टी20आई मैच खेले हैं, जो बताता है कि सेलेक्टर्स उन्हें सिराज से पहले टीम में चुनते आ रहे हैं.

44 टी20आई मैचों में उन्होंने 20.87 की औसत से 62 विकेट लिए हैं.

14. कुलदीप यादव

लंबे समय के बाद भारतीय टीम में कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेलते दिख सकते हैं.

कुलदीप ने पिछले वर्षों में अपनी गेंदबाज़ी की स्पीड पर बढ़िया नियंत्रण किया है, जिसकी वजह से उन्हें विकेट भी ख़ूब मिल रहे हैं.

वो भारतीय टीम में स्पिनर की रूप में पहली पसंद है.

अब तक 35 टी20आई मैचों में उन्होंने 59 विकेट लिए हैं और उनका औसत है 14.10 रन प्रति विकेट.

15. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी हैं.

वो एक आक्रामक लेग स्पिनर हैं, जो गेंद को हवा में उछालने से नहीं घबराते हैं.

शानदार टर्न के साथ उन्होंने अबतक 80 टी20आई मैचों में 96 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम चाहेगी किसी तरह अंतिम 11 में कुलदीप और चहल दोनों को मौक़ा दिया जाए.

अगर पिच से ज़रा भी मदद मिलने की उम्मीद हो, तो ये दोनों साथ खेलते दिखेंगे और दूसरी टीमों के लिए मुसीबत खड़ी करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)