You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के वीडियो पर क्यों ख़फ़ा हुए सोशल मीडिया यूज़र्स?
आईपीएल में बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने तूफ़ानी जीत दर्ज की.
टीम ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 9.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला जीत लिया.
सनराइज़र्स के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बल्लेबाज़ी के सामने कप्तान केएल राहुल की टीम बेबस नज़र आई.
लेकिन इसी बीच ग्राउंड पर कुछ ऐसा बी हुआ, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसे लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
मैच ख़त्म होने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका काफ़ी देर तक टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान संजीव गोयनका काफ़ी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और वे लगातार केएल राहुल को कुछ समझा रहे थे. वहीं केएल राहुल शांति से उन्हें सुन रहे थे.
इतना ही नहीं पीछे कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का ज़िक्र किया जा रहा है. कमेंटेटर का कहना था कि इस तरह की बातचीत इतने सारे कैमरों के सामने न होकर बंद कमरों में होनी चाहिए.
संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत का यह वीडियो वायरल है.
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई? यह तो सुनाई नहीं दिया लेकिन संजीव गोयनका का जो हाव-भाव था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी कुछ लिख रहे हैं.
एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ यूज़र्स का कहना है कि हार के बाद केएल राहुल को डांट पड़ी है, वहीं कुछ लोग इस घटना को लेकर काफ़ी गुस्से में हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
गब्बर सिंह नाम के एक यूज़र ने लिखा, “किसी भी खिलाड़ी को इस तरह के व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. आप अपने कप्तान को मीडिया के सामने अपमानित कर रहे हैं. कुछ तो शराफ़त दिखाओ यार. मुश्किल समय में व्यक्ति को दिमाग से काम लेना चाहिए. ये कतई मंजूर नहीं है फिर भले वो फ़्रैंचाइज़ी के मालिक ही क्यों न हो.”
शेखर नाम के यूज़र ने लिखा, “केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को टीम मालिक की सार्वजनिक आलोचना का सामना करते देखना निराशाजनक है. ऐसी चीजों को रचनात्मक टीम चर्चा के माध्यम से आंतरिक रूप से हल किया जाना चाहिए.”
अल्फा नाम के यूज़र ने लिखा, “जब आप पैसों के लिए खेलते हैं तो आपके साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाता है.”
रिचर्ड केटलबोरो नाम से बने एक अकाउंट ने लिखा, “ऐसा लगता है कि जैसे केएल राहुल 9 से 6 बजे तक काम करने वाले कर्मचारी हैं और मैनेजर उसे ओवर टाइम ड्यूटी करने के लिए परेशान कर रहा है.”
समीरा नाम की यूज़र ने लिखा, “मैं केएल राहुल की फ़ैन नहीं हूं, बावजूद इसके यह मंज़ूर नहीं हैं. मिस्टर गोयनका, हम जानते हैं कि आपने करोड़ों रुपये लगाए हुए हैं लेकिन यह शीर्ष भारतीय खिलाड़ी के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है. यह बातचीत किसी निजी जगह पर की जानी चाहिए थी. केएल राहुल को जल्द से जल्द से लखनऊ जायंट्स छोड़ देनी चाहिए.”
जैकी यादव नाम के यूज़र ने लिखा, “हमारा शहर लखनऊ तहज़ीब का शहर है, वहां ऐसे फूहड़ता करने वालों की कोई भी जगह नहीं. केएल राहुल को चाहिए कि इसकी कप्तानी इसके मुंह पर मारें और निकल लें.”
अभिषेक नाम के एक यूज़र ने लिखा, “प्रशंसा करनी चाहिए केएल राहुल के धैर्य की! भर्त्सना होनी चाहिए संजीव गोयनका के व्यवहार की! आईपीएल के इतिहास में पंजाब और आरसीबी जैसे हालात शायद किसी टीम के रहे हों लेकिन उनके मालिकों की ऐसी तस्वीर नहीं दिखी!”
विवेकानंद सिंह कुशवाहा नाम के यूज़र ने लिखा, “केएल राहुल हमारे स्टार हैं. उन्होंने भारत को दर्जनों मैच जिताए हैं. ऐसे एक टीम के मालिक द्वारा इस लहजे में केएल राहुल से पेश आना न सिर्फ़ दुखद है बल्कि क्रिकेट के लिए शर्मनाक पल है.”
हार के बाद क्या बोले केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था. मैच के बाद उन्होंने सवालों के जवाब देने की कोशिश की.
केएल राहुल ने कहा, “मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने इस तरह की बल्लेबाज़ी टीवी पर देखी है लेकिन यह हमारे लिए अनरियल थी.”
उन्होंने कहा कि सनराइज़र्स के बल्लेबाज़ जिस तरह से गेंद को हिट कर रहे थे, हर चीज़ उनके पक्ष में जा रही थी और हमें उनके स्किल्स की तारीफ़ करनी होगी. उन्होंने छक्के लगाने पर ज़ोर दिया.
राहुल ने कहा कि उन्हें दूसरी पारी में पिच को जानने का मौका तक नहीं दिया गया और मैच के दौरान उन्हें रोकना काफ़ी मुश्किल काम था.
कप्तान ने कहा, “वे पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के मूड में आए थे.”
उन्होंने कहा, “एक बार जब आप हारने की स्थिति में होते हैं, तो आपके लिए हर फैसले पर सवाल उठने लगते हैं. हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे, लेकिन हम 40-50 रन कम बना पाए. जब पावरप्ले में हमारे खिलाड़ी आउट हुए तो हमने अपने पेस खो दिया.”
आयुष बडोनी और निकोलस पूरन की तारीफ़ करते हुए केएल राहुल ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, जिसकी मदद से हम 166 रन तक पहुंचे.
उन्होंने कहा, “अगर हम 250 रन भी बना लेते तो वे उसे भी हासिल कर लेते.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)