विराट कोहली वन डे आईसीसी बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे
विराट कोहली ने आईसीसी पुरुष रैंकिंग के ताज़ा अपडेट में शीर्ष स्थान फिर हासिल कर लिया है.
आईसीसी के मुताबिक़, यह उपलब्धि भारत की न्यूज़ीलैंड पर पहले वनडे में चार विकेट की जीत के बाद आई है.
उस मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक पूरा किया.
इस पारी के साथ ही वह भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंचे और पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए.
ऑस्ट्रेलिया में हुई 50 ओवर की सीरीज़ के बाद से कोहली शानदार फ़ॉर्म में हैं. उनकी पिछली पांच पारियों में स्कोर रहे हैं 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93.
37 वर्षीय कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार बल्लेबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर लौटे हैं. वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में उनकी पारी की मदद से भारत ने न्यूज़ीलैंड के 300 रन के स्कोर को हासिल किया.
कोहली ने पहली बार अक्तूबर 2013 में नंबर वन रैंक हासिल की थी. यह 11वीं बार है जब वह शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. अब तक वह कुल 825 दिन नंबर वन रहे हैं, जो किसी भी खिलाड़ी में 10वां सबसे ज़्यादा है और भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अधिक है.