You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अंपायर के एक फ़ैसले से कैसे राजस्थान रॉयल्स जीतता मैच दिल्ली कैपिटल्स से हार गया
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल 2024 क़रीब-क़रीब आख़िरी दौर में पहुँच चुका है. मगर 56 मैचों के बाद भी आधिकारिक तौर पर एक भी टीम प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच पायी है.
ऐसा लगा था कि राजस्थान रॉयल्स इस बार क्वॉलिफ़ाई करने वाली पहली टीम बनेगी. मगर पाँच हफ़्ते टॉप पर रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे नंबर पर धकेल दिया.
अब लगातार दो मैच हारकर राजस्थान की टीम 18 के जादुई अंक तक पहुँच नहीं पायी. कल रात दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान को 20 रनों से हरा दिया और ऋषभ पंत की टीम रेस में बनी हुई है.
संजू सैमसन थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और विवादित तरीक़े से आउट करार दिए गए.
वर्ल्ड कप में पंत या संजू?
मुक़ाबला दो विकेटकीपर-बल्लेबाज़ों के बीच था जो वर्ल्ड कप की टीम में प्लेइंग इलेवन में भी प्रतिस्पर्धा में होंगे.
दोनों ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच एक को प्लेइंग इलेवन में चुनना आसान नहीं रहेगा.
आईपीएल के ठीक बाद वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाने वाला है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतकर फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया.
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों पर चौतरफ़ा हमला बोल दिया. जेक फ़्रेज़र ने 19 गेंदों पर 50 रन बना डाले.
जेक फ़्रेज़र की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी
चौथे ओवर में आवेश खान की सभी छह गेंदों को फ़्रेज़र ने सीमा पार पहुँचाते हुए 28 रन बना डाले. पहली तीन गेंदों पर चौके, फिर छक्का. पाँचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर फिर छक्का.
जेक फ़्रेज़र और अभिषेक पोरेल के बीच पहले विकेट के लिए 26 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हुई जिसमें 22 साल के ऑस्ट्रेलिया युवा बल्लेबाज़ का योगदान था 50 रन.
इस सीज़न फ़्रेज़र क़रीब 236 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
अश्विन ने तोड़ी साझेदारी
रविचंद्रन अश्विन ने जेक फ़्रेज़र को आउट किया. उनके बाद आए साई होप बदक़िस्मती से रन आउट हो गए. होप दूसरे छोर पर क्रीज़ से बाहर थे.
अभिषेक पोरेल का शॉट संदीप शर्मा के हाथ को छूते हुए स्टंप से टकरा गया. मगर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले में दो विकेट पर 78 रन बना लिए.
डेविड वॉर्नर की ग़ैर-मौजूदगी और शाई होप के दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट के बाद अक्षर पटेल को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजा किया गया. लेकिन वो 15 रन ही बना पाए.
अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे.
चहल के 350 विकेट पूरे, स्टब्स ने किया स्तब्ध
कप्तान ऋषभ पंत 15 रन बना सके. ऋषभ पंत को आउट करते ही स्पिनर युज़वेंद्र चहल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 350 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए.
एक बार फिर फ़िनिशिंग टच दिया ट्रिस्टन स्टब्स ने. पिछले दो सीज़न ज़्यादातर डग आउट में रहने वाले दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ ने दिखाया है कि उनमें कितनी क़ाबलियत है.
स्टब्स इस साल 188 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. स्टब्स की 20 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी ने 20 ओवर में ऋषभ पंत की टीम का स्कोर आठ विकेट पर 221 तक पहुँचा दिया.
अगर बीच के ओवरों में दिल्ली की बल्लेबाज़ी धीमी नहीं हुई होती तो स्कोर और बड़ा हो सकता था.
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज़्यादा 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
राजस्थान की ख़राब शुरुआत
ख़लील अहमद ने ख़तरनाक यशस्वी जयसवाल को दूसरी ही गेंद पर मिड ऑफ़ क्षेत्र में कैच करा कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया.
कप्तान संजू सैमसन ने पावर प्ले का पूरा फ़ायदा उठाया और सिर्फ़ 16 गेंदों पर 41 रन बना डाले.
ख़लील के दूसरे ओवर में संजू और जॉस बटलर ने 18 और फिर इशांत शर्मा और मुकेश के अगले ओवर में 15-15 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जमाए. जॉस बटलर को अक्षर पटेल ने पाँचवें ओवर की पाँचवीं गेंद पर आउट कर दिया. पावरप्ले के बाद स्कोर रहा दो विकेट पर 67 रन.
हेटमायर और जुरेल की कमी खली
रियान पराग और संजू सैमसन के बीच 31 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी हुई. शिमरन हेटमायर या ध्रुव जुरेल होते तो शायद रन गति कम नहीं होती.
इस बीच संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस सीज़न ये उनका पाँचवा अर्धशतक था. क्रीज़ के अंदर से सैमसन की पावर-हिटिंग शानदार और प्रभावी थी.
13वें ओवर में संजू ने जम्मू-कश्मीर के रसिख सलाम की जमकर पिटाई की और 18 रन बनाए.
15वां ओवर डालने आए ख़लील अहमद ने लगातार चार वाइड गेंदें डालीं. फिर भी उस ओवर में 11 रन ही बन पाए.
विवादित तरीक़े से आउट हुए संजू
संजू 16वें ओवर में विवादास्पद तरीक़े से आउट करार दिए गए. मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने बाउंड्री पर उनका कैच लपका मगर होप का पैर बाउंड्री रोप से टकरा गया था.
हालाँकि रिव्यू के बाद अंपायरों ने फ़ैसला दिल्ली के पक्ष में दिया. संजू सैमसन का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
राजस्थान की टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन एक विवादित फ़ैसले से मैच का रुख़ पलट गया. संजू ने 46 गेंदों पर 86 रन बनाए जिसमें शामिल थे आठ चौके और छह छक्के.
डेथ ओवर में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी
संजू के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ मोर्चा नहीं सँभाल पाए और टीम ने 26 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए.
कुलदीप यादव ने मैच के 18वें ओवर में दो विकेट लिए और सिर्फ़ चार रन दिए. राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बना पायी.
ख़लील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.
राजस्थान की टीम 20 रन से हारी ज़रूर लेकिन मुक़ाबला इससे ज़्यादा क़रीबी था. दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल की जगह रसिख डार सलाम को और राजस्थान ने युज़वेंद्र चहल की जगह जॉस बटलर को खिलाया.
मैन ऑफ़ द मैच कुलदीप यादव ने जीत के बाद कहा, “गुड लेंग्थ पर गेंदबाज़ी करना बहुत महत्वपूर्ण है, जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करते हैं तो यही चुनौती होती है. मैं जानता था कि फ़रेरा एक बैक-फ़ुट खिलाड़ी है और मैंने आगे पिच कर उसे आउट किया, फिर अपनी गति और लंबाई में बदलाव किया.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)