You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल के इतिहास में सिर्फ़ चौथी बार हुआ यह कारनामा
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
पाँच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में उम्मीदें लगभग ख़त्म हो गई हैं.
बीती रात मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ कोलकाता नाइटराइडर्स के 170 रन के लक्ष्य तक भी टीम को नहीं पहुँचा पाए.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24 रनों से जीत हासिल कर ली और अब टीम दस मैच में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के दरवाज़े पर है.
आईपीएल के इतिहास में सिर्फ़ चौथी बार मैच में बीस विकेट गिरे.
वहीं 12 साल बाद शाहरुख़ खान की टीम वानखेड़े स्टेडियम में जीत दर्ज कर पायी. पिछली बार नाइटराइडर्स यहाँ जीती थी तो एक बड़ा हंगामा भी हुआ था.
विश्व कप के पहले फ़ॉर्म गँवाया
आईपीएल के ठीक बाद शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या का फ़ॉर्म अहम हो गया है.
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अर्धशतक ज़रूर बनाया मगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.
विश्व कप के पहले टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन डांवाडोल रहा है तो वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई में कल रात भी पांड्या को दर्शकों की छींटाकशी सुननी पड़ी.
हार्दिक ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी
हार्दिक पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पिच धीमी और मुश्किल थी. गेंद बल्ले पर देर से आ रही थी.
इस पिच पर समझदारी से और धीरज के साथ बल्लेबाज़ी करने की आवश्यकता थी. मगर ऐसा हुआ नहीं.
नुआन तुषारा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. फ़िल सॉल्ट पहले ही ओवर में तुषारा की गेंद पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे.
तुषारा ने अपने दूसरे ओवर में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर कोलकाता की बल्लेबाज़ी बिखेर दी.
हार्दिक पंड्या ने सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद सातवें ओवर में पीयूष चावला ने मैच की अपनी पहली गेंद पर रिंकू सिंह को वापस भेज दिया.
सात ओवर के अंदर ही आधी टीम पवेलियन में थी. रिंकू सिंह को पाँचवें ओवर में ही बल्लेबाज़ी का मौक़ा मिला लेकिन वे इसका फ़ायदा उठाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब देने में नाकाम रहे.
रिंकू पिच को पढ़ने और पीयूष चावला की गेंद को परखने में नाकाम रहे.
रिंकू पीयूष चावला के 184वें शिकार बने. युज़वेंद्र चहल (200 विकेट) के बाद 35 साल के चावला आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बन गए.
वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडेय की साझेदारी
वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडेय ने पारी सँभाली और छठे विकेट के लिये 62 गेंदों पर 83 रन जोड़ कर स्कोर 140 तक पहुँचाया.
मनीष पांडेय ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली.
इंपैक्ट प्लेयर मनीष पांडेय इस साल पहली बार खेले और उन्होंने निराश नहीं किया.
जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों में तीन विकेट लेकर केकेआर को रोक दिया. कोलकाता के आठ बल्लेबाज़ दहाई का अंक नहीं छू पाए. पूरी टीम एक गेंद रहते 169 रन पर ऑल आउट हो गई.
आख़िरी पाँच विकेट 29 रनों पर ही गिर गए. बुमराह ने जहां 18 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं तुषारा ने तीन विकेट के लिये 42 रन खर्च किए. पीयूष चावला ने पर्पल कैप बुमराह को सौंप दी.
मुंबई की भी ख़राब शुरुआत
लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था मगर मुंबई की शुरुआत भी ख़राब रही. कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी की बखिया उधेड़ कर रख दीं.
ईशान किशन 13 रन बना कर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. नमन धीर और कप्तान रोहित शर्मा 11-11 रन बना कर पावर प्ले के भीतर ही पवेलियन में थे.
71 रन बनते-बनते छह बल्लेबाज़ आउट हो चुके थे जिनमें तिलक वर्मा (4 रन), नेहाल वधेरा (6 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (1 रन) शामिल थे. पांड्या को दर्शकों की आलोचना सुननी पड़ी और उनकी पारी तीन गेंद में ही ख़त्म हो गयी.
यादव-डेविड की शानदार बल्लेबाज़ी
सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने सातवें विकेट के लिये 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की. सूर्य कुमार यादव ने 35 गेंदों पर 56 रन बनाए और टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24.
दोनों के क्रीज़ पर रहते ऐसा लगा कि मुंबई की टीम लक्ष्य तक पहुँच जाएगी. मगर मुंबई के बाक़ी बल्लेबाज़ी संघर्ष नहीं कर पाए. सात गेंद रहते मुंबई इंडियंस की टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई.
मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसल को दो-दो विकेट लिए.
नारायण और चक्रवर्ती काफी किफ़ायती भी रहे. दोनों अपने चार-चार ओवर में एक समान 22 रन दिये और बीच के ओवरों में मुंबई पर दबाव बना दिया स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर केकेआर को 10 मैचों में सातवीं जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ के नज़दीक पहुंचा दिया.
चौथी बार दोनों टीमें ऑल आउट
आईपीएल के इतिहास में सिर्फ़ चौथी बार मैच में बीस विकेट गिरे. इससे पहले साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स, 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 2018 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मैच में दोनों टीमें ऑल आउट हो चुकी हैं.
मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा, “बेहद अच्छा अहसास, क्योंकि हम 12 साल से वानखेड़े में नहीं जीते थे. सिर्फ़ एक विकेट की बात थी (जब डेविड बल्लेबाज़ी कर रहे थे) ओस थी, लेकिन किसी तरह हमने अपनी भावनाओं पर काबू किया. दूसरी पारी में ओस के कारण (स्पिनरों के लिए) ज़्यादा मदद नहीं मिली. बल्लेबाज़ों ने बताया कि गेंद रुक कर आ रही है और घूम रही है. लेकिन जब मैं गेंदबाज़ी करने आया तो मुझे एहसास हुआ कि यह रुक नहीं रही थी.”
12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में जीत
दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए 11 मैचों में कोलकाता की टीम सिर्फ़ दो मैच जीत पाई है. कल रात 12 साल बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम वानखेड़े स्टेडियम में जीत दर्ज कर पाई.
पिछली बार साल 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराया था.
तब कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान और वानखेड़े के एक सुरक्षाकर्मी के बीच बहस हो गई थी. बाद में शाहरुख़ खान पर तीन साल के लिए वानखेड़े आने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमारे दोनों स्पिनर शानदार थे. लाइन और लेंथ के साथ डिलीवरी करने के मामले में बिल्कुल सही. वेंकटेश अय्यर का खेल अच्छा हो रहा है.”
दूसरी ओर लगातार चार हार के बाद हार्दिक पांड्या का कहना था, “हम खेल को देखेंगे और देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते थे. तुम लड़ते रहो, यही मैं खुद से कहता हूं, युद्ध के मैदान को कभी मत छोड़ो, कठिन दिन आते हैं लेकिन अच्छे दिन भी आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन चुनौतियां तुम्हें बेहतर बनाती हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स का अगला मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से लखनऊ में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)