स्पेस स्टेशन से पहली बार हुए मेडिकल इवैकुएशन में अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तय समय से एक महीने पहले ही चार अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनका यान कैलिफ़ोर्निया के तट के पास समुद्र में उतरा.
ड्रैगन एंडेवर से पृथ्वी तक लौटने में उन्हें करीब 11 घंटे लगे.
जब प्रशांत सागर में कैलिफ़ोर्निया तट के पास स्पैशडाउन हुआ तो उस समय यान की रफ़्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
इन अंतरिक्ष यात्रियों में माइक फिन्के, ज़ीना कार्डमैन, जापान के किमिया युई और कॉस्मोनॉट ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं. ये अंतरिक्ष में 167 दिन रहे.
ये सभी एक अगस्त 2025 को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे और उनका छह महीने से थोड़ा ज्यादा समय तक वहां रहने का कार्यक्रम था.
लेकिन पिछले हफ्ते फिन्के और कार्डमैन की एक तय स्पेसवॉक को आख़िरी वक़्त रद्द कर दिया गया. कुछ घंटों बाद नासा ने बताया कि क्रू का एक सदस्य बीमार हो गया है.
साल 1998 में अंतरिक्ष स्टेशन के पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होने के बाद यह पहली बार है, जब मेडिकल कारणों से वहां से किसी को वापस लाया गया है.