You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लाइव, स्पेस स्टेशन से पहली बार हुए मेडिकल इवैकुएशन में अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तय समय से एक महीने पहले ही चार अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनका यान कैलिफ़ोर्निया के तट के पास समुद्र में उतरा.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह, संदीप राय

  1. स्पेस स्टेशन से पहली बार हुए मेडिकल इवैकुएशन में अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटे

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से तय समय से एक महीने पहले ही चार अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनका यान कैलिफ़ोर्निया के तट के पास समुद्र में उतरा.

    ड्रैगन एंडेवर से पृथ्वी तक लौटने में उन्हें करीब 11 घंटे लगे.

    जब प्रशांत सागर में कैलिफ़ोर्निया तट के पास स्पैशडाउन हुआ तो उस समय यान की रफ़्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

    इन अंतरिक्ष यात्रियों में माइक फिन्के, ज़ीना कार्डमैन, जापान के किमिया युई और कॉस्मोनॉट ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं. ये अंतरिक्ष में 167 दिन रहे.

    ये सभी एक अगस्त 2025 को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे और उनका छह महीने से थोड़ा ज्यादा समय तक वहां रहने का कार्यक्रम था.

    लेकिन पिछले हफ्ते फिन्के और कार्डमैन की एक तय स्पेसवॉक को आख़िरी वक़्त रद्द कर दिया गया. कुछ घंटों बाद नासा ने बताया कि क्रू का एक सदस्य बीमार हो गया है.

    साल 1998 में अंतरिक्ष स्टेशन के पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होने के बाद यह पहली बार है, जब मेडिकल कारणों से वहां से किसी को वापस लाया गया है.

  2. उद्धव ठाकरे ने राज्य चुनाव आयुक्त के निलंबन की मांग की, कहा - लोकशाही की हत्या हो रही है

    महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य चुनाव आयुक्त के निलंबन की मांग की है.

    उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, “यह संविधान विरोधी आयुक्त है...”

    चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “शायद ये पहला चुनाव है जिसमें बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं. मतदान के बाद जो इंक लगाई जाती है, तुरंत वो निकाली जा सकती है और ये बहुत गंभीर बात है.”

    “स्याही को नेल पॉलिश रिमूवर, सेनिटाइज़र से मिटाया जा रहा है, चुनाव आयोग किस लिए है. इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग और सत्ताधारी पक्ष की मिलीभगत है. ये सीधे सीधे लोकशाही की हत्या हो रही है.”

    हालांकि स्याही के मिलने के मामले पर महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

    आयोग ने कहा, “मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए उंगली पर लगाई गई स्याही को हटाने की कोशिश करना ग़लत कृत्य है."

    "इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति उंगली से स्याही मिटाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो भी ऐसे मतदाता को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए पहले से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं.”

  3. ईरान ने इरफ़ान सुल्तानी की फांसी की सज़ा रोकी, अमेरिका ने दी थी चेतावनी

    ईरान की न्यायपालिका ने कहा है कि इरफ़ान सुल्तानी को मौत की सज़ा नहीं दी गई है.

    सरकारी ईरानी ब्रॉडकास्टिंग एजेंसी ने न्यायपालिका के हवाले से बताया कि “इरफ़ान सुल्तानी को 10 जनवरी को अशांति के दौरान गिरफ़्तार किया गया था. उन पर देश की आंतरिक सुरक्षा के ख़िलाफ़ जुटने और साज़िश रचने और शासन के ख़िलाफ़ प्रचार गतिविधियों के आरोप हैं.”

    रिपोर्ट में कहा गया है कि वह इस समय कराज सेंट्रल जेल में बंद हैं.

    बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक न्यायपालिका ने आगे कहा, “अगर अभियोजन में उनके आरोप साबित होते हैं और सक्षम अदालत में क़ानूनी फैसला आता है, तो क़ानून में तय सज़ा जेल है. इन आरोपों के लिए क़ानून में मौत की सज़ा का प्रावधान ही नहीं है.”

    इससे पहले, इरफ़ान सुल्तानी के एक रिश्तेदार ने बीबीसी फारसी से कहा था कि उन्हें सिर्फ दो दिनों के भीतर, अदालत ने मौत की सजा सुना दी थी.

    परिवार को इस बारे में 14 जनवरी को ही बताया गया था.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ईरान किसी भी प्रदर्शनकारी को फांसी की सज़ा देता है तो अमेरिका उसके ख़िलाफ़ 'बहुत कड़ी कार्रवाई' करेगा.

  4. बीएमसी चुनाव में उंगली पर लगी स्याही को लेकर विवाद बढ़ा, राज ठाकरे ने लगाए ये आरोप

    महाराष्ट्र में इस समय मुंबई सहित 29 नगर निगम चुनावों के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच शिकायतें सामने आ रही हैं कि मतदाताओं की उंगली पर लगाई गई स्याही का निशान मिट रहा है.

    कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि नेल पॉलिश रिमूवर से यह स्याही हटाई जा सकती है.

    बीबीसी मराठी ने भी इसकी जांच की और पाया कि उंगली पर लगी स्याही नेल पॉलिश रिमूवर से वाकई मिटाई जा सकती है.

    चुनाव आयोग ने इस बारे में एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है.

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया है स्याही की जगह पेन मार्कर का इस्तेमाल हो रहा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राज ठाकरे ने कहा, "पहले जो स्याही इस्तेमाल होती थी, उसकी जगह अब नई पेन लाई गई है, और इस नई पेन को लेकर शिकायतें आ रही हैं. अगर हाथ पर सैनिटाइजर लगाया जाए, तो स्याही मिट जाती है. अब हालत यह है कि स्याही लगवाओ, बाहर जाओ, उसे पोंछो और फिर अंदर जाकर दोबारा वोट डालो, यही एकमात्र रास्ता बचा है."

    "प्रचार को लेकर भी एक नया नियम लागू किया गया है. इससे साफ होता है कि सत्ता में बने रहने के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है. ऐसे धोखाधड़ी वाले तरीकों से अगर कोई सत्ता में आता है, तो हम उसे चुनाव नहीं कहते..."

    इस मामले पर महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

    आयोग ने कहा, “मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए उंगली पर लगाई गई स्याही को हटाने की कोशिश करना ग़लत कृत्य है."

    "इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति उंगली से स्याही मिटाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो भी ऐसे मतदाता को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए पहले से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं.”

  5. थाईलैंड में एक और क्रेन हादसा, दो लोगों की मौत, जोएल गुइन्टो

    थाईलैंड में एक हाईवे पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली क्रेन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

    एक दिन पहले ही थाईलैंड के एक अन्य इलाक़े में हुए क्रेन हादसे में 32 लोगों की जान चली गई थी.

    यह क्रेन बैंकॉक के उपनगर समुत साखोन में एक एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही थी.

    सामने आए वीडियो में क्रेन के हाईवे पर गिरने का पल दिखाई दे रहा है, जिसमें कई कारें दब गईं. साथ ही धूल व मलबे का गुबार उठता दिखाई दे रहा है.

    बुधवार को उत्तर-पूर्वी प्रांत नाखोन रत्चासिमा में हुए हादसे में एक क्रेन चलती ट्रेन के ऊपर गिर गई थी. इस हादसे में 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.

    दोनों घटनाओं में निर्माण कार्य एक ही कंपनी इटैलियन-थाई डेवलपमेंट की ओर से किया जा रहा है. यह थाईलैंड की सबसे बड़ी निर्माण कंपनियों में से एक है.

  6. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  7. ज़ेलेंस्की ने भीषण ठंड के बीच यूक्रेन में एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा की, टैबी विल्सन

    यूक्रेन ने देश के ऊर्जा क्षेत्र में आपात स्थिति घोषित कर दी है, जिसमें ख़ास तौर पर राजधानी कीएव पर ध्यान दिया गया है.

    रूस के लगातार हमलों के कारण यूक्रेन के हज़ारों लोग बिजली के बिना जीने को मजबूर हैं.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह युद्ध रणनीति के तहत जानबूझकर कड़ाके की सर्दी का फ़ायदा उठा रहा है.

    हाल के दिनों में कीएव में रात का तापमान लगभग माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

    यह आपात स्थिति ऐसे समय में घोषित की गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को लेकर कहा है कि वह रूस के साथ लगभग चार साल से जारी युद्ध को ख़त्म करने के लिए शांति समझौता कराने की कोशिशों में बाधा डाल रहे हैं.

    ट्रंप ने बुधवार को रॉयटर्स समाचार एजेंसी से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुलना में यूक्रेन "समझौता करने के लिए कम तैयार" है.

    जब उनसे पूछा गया कि शांति वार्ताओं से अब तक संघर्ष का समाधान क्यों नहीं हो पाया है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "ज़ेलेंस्की".

    उम्मीद है कि दोनों नेता अगले हफ़्ते स्विट्ज़रलैंड में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम में शामिल होंगे. हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि उनके बीच मुलाक़ात को लेकर कोई औपचारिक योजना तय नहीं हुई है.

  8. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: अमेरिका के ख़िलाफ़ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

    अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने अमेरिका के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है.

    यह मैच ज़िम्बाब्वे के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में हो रहा है.

    अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज से आग़ाज़ हो रहा है. यह टूर्नामेंट का 16वाँ एडिशन है. इसका आयोजन ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में हो रहा है.

    इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

    भारत की प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश पंगलिया, अंब्रिश आर एस, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल

    अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अद्निब झंब, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, अर्जुन महेश, सब्रिश प्रसाद, अदित कप्पा, अमोघ रेड्डी, ऋषभ राज, रित्विक रेड्डी

  9. अब तक की पाँच अहम ख़बरें

    - ग्रीनलैंड के मुद्दे पर व्हाइट हाउस में डेनमार्क, ग्रीनलैंड और अमेरिका के नेताओं के बीच बातचीत हुई है. इस बैठक के बाद डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कई अहम बातें कही हैं. पूरी ख़बर पढ़ें.

    - ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों के रूट में बदलाव किया है. एयर इंडिया ने बताया है कि कुछ उड़ानें रद्द भी की जा रही हैं. पूरी ख़बर पढ़ें.

    - ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने इसराइल पर 'प्रदर्शनकारियों को हथियार देने' का आरोप लगाया है. पूरी ख़बर पढ़ें.

    - महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पूरी ख़बर पढ़ें.

    - ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों के मारे जाने के दावे को ख़ारिज कर दिया है. पूरी ख़बर पढ़ें.

  10. बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं ये शख्सियतें, देखिए तस्वीरें

    महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.

    इस दौरान बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में मतदान के लिए कई मशहूर शख्सियतें पहुंचीं.

  11. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- ईरान में 'हत्याएं' रुकीं

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान में प्रदर्शनकारियों को 'फांसी की सज़ा' देने की कोई योजना नहीं है.

    बुधवार को ट्रंप ने कहा, "हमें बताया गया है कि ईरान में हत्याएं रुक रही हैं और फांसी देने या किसी भी तरह की फांसी की कोई योजना नहीं है. मुझे यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से मिली है."

    इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अगर ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी की सज़ा देता है, तो अमेरिका उसके ख़िलाफ़ "बहुत कड़ी कार्रवाई" करेगा.

    ईरान में प्रदर्शन के दौरान पिछले हफ़्ते 26 साल के इरफ़ान सुल्तानी को हिरासत में लिया गया था. सुल्तानी के रिश्तेदारों ने बीबीसी फ़ारसी को बताया था कि उन्हें बुधवार को फांसी दी जानी है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुल्तानी को ईरान की राजधानी तेहरान के पास हुए प्रदर्शनों में कथित तौर पर शामिल होने के बाद मौत की सज़ा सुनाई गई है.

  12. ईरान में हज़ारों प्रदर्शनकारियों की मौत के दावे पर विदेश मंत्री अराग़ची ने दिया ये जवाब

    ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों के मारे जाने के दावे को ख़ारिज कर दिया है.

    फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अराग़ची ने कहा, "ये दावे निराधार हैं. इसका कोई सबूत नहीं है. मरने वालों की संख्या मात्र सैकड़ों में है."

    ईरानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि 'बहुत जल्द' मृतकों का सही आंकड़ा बताया जाएगा.

    मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि ईरान में 28 दिसंबर से जारी विरोध प्रदर्शनों में हज़ारों लोगों की मौत हुई है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मृतकों की संख्या दो हज़ार से पाँच हज़ार के बीच बताई है.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस ने ईरान के अंदर और बाहर के सूत्रों का हवाला देते हुए मृतकों की संख्या लगभग 12 हज़ार बताई है. सीबीएस ने यह भी कहा है कि यह आँकड़ा 20 हज़ार तक पहुँच सकता है.

    एक्सिओस न्यूज़ वेबसाइट का कहना है कि इसराइली ख़ुफ़िया सूत्रों ने मृतकों की संख्या लगभग पाँच हज़ार बताई है.

  13. बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 अन्य नगर निगमों में मतदान जारी

    महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) समेत 29 नगर निगमों की 2,869 सीटों पर चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है.

    बीबीसी मराठी सेवा के मुताबिक़, इन नगर निगमों में कुल 15,908 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

    गुरुवार सुबह 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ है और यह शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मतों की गणना 16 जनवरी को होगी.

    इन चुनावों में सबकी नज़र बीएमसी पर है, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का मुक़ाबला ठाकरे भाइयों (उद्धव और राज) से है.

    मुंबई को छोड़कर, सभी 28 नगर निगमों के चुनाव बहु-सदस्यीय प्रणाली पर हो रहे हैं. बीएमसी में हर एक वार्ड से केवल एक सदस्य चुना जाता है, इसलिए हर एक मतदाता को केवल एक ही वोट डालना होगा.

  14. ईरान के विदेश मंत्री ने इसराइल को लेकर ट्रंप से क्या कहा?

    ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने उनके देश में 'प्रदर्शनकारियों को हथियार दिए' हैं और 'यही सैकड़ों मौतों की वजह बना है'.

    अराग़ची ने यह आरोप एक इसराइली पत्रकार के बयान के हवाले से लगाया है. उन्होंने एक्स पर इसराइली पत्रकार के बयान का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

    इस स्क्रीनशॉट में लिखा है, "ईरान में विदेशी तत्व प्रदर्शनकारियों को हथियार दे रहे हैं और यही सैकड़ों मौतों की वजह है. हम किसकी बात कर रहे हैं, इसका अनुमान लगाने के लिए कोई भी स्वतंत्र है."

    ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, "इसराइल हमेशा से उसकी ओर से लड़ने के लिए अमेरिका को युद्ध में घसीटने की कोशिश करता रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार वे अपनी दबी हुई बात को खुलकर कह रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "हमारी सड़कों पर ख़ून बह रहा है और इसराइल साफ़ तौर पर यह कह रहा है कि उसने 'प्रदर्शनकारियों को हथियार दिए' हैं और 'यही सैकड़ों मौतों की वजह है'."

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप को अब यह समझ जाना चाहिए कि हत्याएं रोकने के लिए उन्हें कहां जाना है."

    ईरान में बीते कई दिनों से सत्ता विरोधी प्रदर्शन जारी हैं, जिनमें हज़ारों लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना समर्थन दिया है.

    ट्रंप कई बार खुलकर कह चुके हैं कि अगर ईरान में 'प्रदर्शनकारियों की हत्याएं' नहीं रुकीं तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा.

  15. ईरान में तनाव के बाद एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों को लेकर की ये घोषणा

    एयर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ईरान के ऊपर से उड़ान भरने वाली उसकी उड़ानों में देरी हो सकती है.

    ईरान में तनाव और आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ सरकार-विरोधी प्रदर्शनों के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के चलते एयरलाइन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही है.

    एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "ईरान में बिगड़ती स्थिति, उसके बाद हवाई क्षेत्र के बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग से संचालित की जा रही हैं, जिससे देरी हो सकती है."

    भारतीय एयरलाइन ने यह भी कहा कि 'जिन फ़्लाइट्स के रूट में बदलाव संभव नहीं है, वे रद्द की जा रही हैं'.

    इसके साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले फ़्लाइट की स्थिति की जाँच कर लें.

    ईरान में दिसंबर के आख़िर में व्यापारियों की हड़ताल के बाद भड़के विरोध-प्रदर्शन देशभर में फैल गए और हिंसक हो गए. यह हड़ताल भीषण महंगाई और मुद्रा के लगातार गिरते मूल्य के विरोध में की गई थी.

    एक ईरानी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अब तक पूरे ईरान में हुए प्रदर्शनों में लगभग 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से बात की थी. बातचीत में ईरान में मौजूदा अशांति और पश्चिम एशिया में बढ़ते क्षेत्रीय तनावों पर चर्चा हुई थी.

    यह बातचीत ऐसे समय हुई, जब इसके कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को "अगले आदेश तक" ईरान की यात्रा से बचने की "सलाह" दी थी.

    इसी दौरान, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से वाणिज्यिक उड़ानों सहित किसी भी उपलब्ध परिवहन साधन से देश छोड़ने का आग्रह किया है.

    साथ ही, भारत में रह रहे उनके परिजनों से दूतावास के हेल्पलाइन पेज पर उनका पंजीकरण कराने को कहा गया है.

  16. क़तर: दोहा स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट

    क़तर में अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और अमेरिकी नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है.

    एक बयान में कहा गया, "क्षेत्र में जारी तनाव को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अल-उदैद एयरबेस की गैर-ज़रूरी यात्रा सीमित करने की सलाह दी है. हम क़तर में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को भी ऐसा ही करने की सलाह देते हैं."

    अमेरिकी दूतावास ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए है.

    इससे पहले बुधवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तीन राजनयिकों का हवाला देते हुए बताया है कि अमेरिका ने क़तर के अपने अल-उदैद एयर बेस से कुछ सैनिकों को बुधवार शाम तक चले जाने की सलाह दी है.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी चैनल सीबीएस को अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों की आंशिक वापसी एक "एहतियाती उपाय" है.

    बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ब्रिटिश सैनिकों को भी क़तर से वापस बुलाया जा रहा है.

    ईरान में बीते 28 दिसंबर से सत्ता विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. ये प्रदर्शन बढ़ती महंगाई और देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के मुद्दे पर शुरू हुए थे, जो कि अब हिंसक हो चुके हैं.

    मानवाधिकार संगठनों का दावा है कि इन प्रदर्शनों में हज़ारों लोग मारे गए हैं.

  17. ग्रीनलैंड पर व्हाइट हाउस में बैठक के बाद डेनमार्क के विदेश मंत्री ने कही कई अहम बातें, डेनियल बुश, व्हाइट हाउस से

    डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा है कि ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के साथ डेनमार्क की 'मूल रूप से असहमति' है. यह बयान बुधवार को व्हाइट हाउस में हुई बातचीत के बाद आया है.

    इस बैठक में ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मॉत्ज़फ़ेल्त्ज़ भी मौजूद रहीं.

    लार्स लोके रासमुसेन ने कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वांस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ उनकी "खुलकर" बातचीत हुई और यह बैठक "रचनात्मक" रही.

    हालांकि, रासमुसेन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को "क़ब्ज़े में लेने" पर ज़ोर दे रहे हैं, जो "पूरी तरह अस्वीकार्य" है.

    उन्होंने कहा, "हमने यह बहुत साफ़ कर दिया कि यह (डेनमार्क) के हित में नहीं है."

    अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच क़रीब एक घंटे चली बैठक से कोई नतीजा नहीं निकल सका. हालांकि सभी पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि ग्रीनलैंड के भविष्य पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा.

    रासमुसेन ने कहा कि कुछ "सीमाएं" हैं, जिन्हें अमेरिका पार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि समझौते की कोशिश के तहत आने वाले हफ़्तों में वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी.

    उन्होंने यह भी जोड़ा कि डेनमार्क और ग्रीनलैंड, अमेरिका की ओर से ग्रीनलैंड पर और अधिक सैन्य ठिकाने बनाने की संभावना के लिए तैयार हैं.

    ग्रीनलैंड, डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त वाला क्षेत्र है.

    ट्रंप बीते कुछ दिनों से ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने का दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर वह कई बार बयान दे चुके हैं. उनका कहना है कि अगर ग्रीनलैंड अमेरिका में शामिल नहीं होता है तो रूस और चीन उस पर 'क़ब्ज़ा' कर लेंगे.

    वहीं, ग्रीनलैंड और डेनमार्क ने ट्रंप के इस रुख़ का विरोध किया है. यूरोप के कुछ देशों ने भी डेनमार्क को अपना समर्थन दिया है.

  18. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.