You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़िल सॉल्ट को क्यों कहा जा रहा है ईडन गार्डन्स का नया ‘दादा’
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार की रात ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ एक तरफ़ा मुक़ाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की.
कोलकाता के स्पिनर-सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के आक्रामक स्पैल के सामने दिल्ली की बल्लेबाज़ी चल नहीं पाई.
फ़िल सॉल्ट ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से दिल्ली के ज़ख़्मों पर नमक रगड़ दिया. उनकी आतिशी पारी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद उन्हें ईडन गार्डन्स का नया 'दादा' कहा जा रहा है.
टॉस जीतकर दिल्ली की पहले बल्लेबाज़ी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. दिल्ली की शुरुआत बेहद ख़राब रही.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13 रन पर ही वैभव अरोड़ा के शिकार हो गए. उसके बाद मिचेल स्टार्क की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने एक ज़बरदस्त कैच पकड़कर जेक फ्रेज़र-मैकगर्क को 12 के स्कोर पर आउट किया.
वैभव अरोड़ा ने शाई होप को 6 रन पर आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया. पावरप्ले के दौरान 67 रन बने मगर तीन विकेट भी गिर गए.
ख़तरनाक दिख रहे अभिषेक पोरेल अपनी शुरुआत को ब़ड़े स्कोर में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए. वे 15 गेंदों में 18 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने.
वरुण चक्रवर्ती का डबल ब्लो, कुलदीप का संघर्ष
इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा.
पंत 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे. इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए ट्रिस्टन स्टब्स ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके. वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.
वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत (27) और ट्रिस्टन स्टब्स (4) के बड़े विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. 99 रन पर ही छह विकेट गिर गए थे.
फिर सुनील नरेन ने अक्षर पटेल (15) को आउट कर डीसी की वापसी की उम्मीदें खत्म कर दीं. वरुण चक्रवर्ती ने कुमार कुशाग्र (1) को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
111 रन पहुंचते-पहु्ंचते दिल्ली के आठ विकेट गिर चुके थे. स्कोर के 150 के पार पहुंचाने में कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. कुलदीप ने 26 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए. उनकी पारी में पाँच चौके और एक छक्का शामिल था.
कोलकाता के गेंदबाज़ों ने दिल्ली की पारी 153/9 रनों पर रोक दी. वरुण चक्रवर्ती सबसे प्रभावशाली साबित हुए. उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले.
फ़िल सॉल्ट नए 'दादा' कैसे
ईडन गार्डन पर ये बड़ा स्कोर नहीं था. फ़िल सॉल्ट और सुनील नरेन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई. नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
फ़िल सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की और 33 गेंदों पर 68 रन बना डाले. उन्होंने सात चौके और पाँच दमदार छक्के लगाए. इस सीज़न का उनका ये चौथा अर्धशतक था. पावरप्ले के बाद स्कोर था बिना किसी नुक़सान के 79 रन.
इसी के साथ ही फ़िल सॉल्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. फ़िल सॉल्ट ने ईडन गार्डन्स पर एक आईपीएल सीज़न में छह पारियों में 344 रन बना डाले हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली ने साल 2010 के आईपीएल सीज़न में सात पारियों में 331 रन बनाए थे.
इस रिकॉर्ड के बाद फ़िल सॉल्ट को ईडन गार्डन्स का नया ‘दादा’ कहा जा रहा है.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए रिंकू सिंह सिर्फ 11 रन बना सके. उसके बाद श्रेयर अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 और वेंकटेश अय्यर के नाबाद 26 रन की बदौलत कोलकाता ने 21 गेंद रहते जीत हासिल कर ली. दिल्ली के गेंदबाज़ कुछ करिश्मा दिखा पाए. अक्षर पटेल को दो और लिज़ाड विलियम्स को एक विकेट मिला.
दिल्ली को टूर्नामेंट में छठी हार का सामना करना पड़ा है. उसके 11 मैचों में अब 10 अंक हैं. टीम को सिर्फ पांच जीत मिली है और वह छठे स्थान पर काबिज़ है. वहीं इस सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स की छठी जीत है. टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.
हार के बाद भी ऋषभ पंत ने उम्मीद जतायी कि उनकी टीम वापसी करेगी.
उन्होंने कहा, "हम अपनी ग़लतियों से सीखते हैं, हर दिन आपका दिन नहीं होता. एक टीम के रूप में हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे वह अच्छा था. हमने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की, लेकिन ऐसे मैच टी-20 में आते हैं. मुझे लगता है कि 180-210 के आसपास कुछ भी अच्छा स्कोर होता. हमने अपने गेंदबाज़ों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए.”
अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के लीग स्टेज मैचों में सिर्फ 3 मुक़ाबले बचे हैं. दिल्ली को अब तीनों मैच जीतने होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर 51वीं जीत हासिल की.
इसी के साथ केकेआर की टीम आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज़्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है. मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में भी 51 मैच जीते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)