You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

इंडिगो पर डीजीसीए ने 22 करोड़ से ज़्यादा का लगाया जुर्माना, बताई इसकी वजह

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने उड़ानों में हुई देरी और रद्द किए जाने के मामले में इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. इंडिगो पर डीजीसीए ने 22 करोड़ से ज़्यादा का लगाया जुर्माना, बताई इसकी वजह

    नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने उड़ानों में हुई देरी और रद्द किए जाने के मामले में इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

    डीजीसीए ने कहा है कि पिछले साल तीन से पांच दिसंबर के बीच2507 फ़्लाइट रद्द की गई और 1852 उड़ानों में देरी हुई. इस कारण विभिन्न एयरपोर्ट पर तीन लाख से ज़्यादा लोग फंसे रहे.

    दरअसल, तीन से पांच दिसंबर के बीच हुई गड़बड़ियों की पड़ताल करने के लिए डीजीसीए नेचार सदस्यीय कमेटी बनाई थी. कमेटी को यह मामला देखने को कहा गया था.

    पिछले महीने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की अचानक हज़ारों उड़ानें रद्द हुई थीं. एयरपोर्ट पर यात्री फंसे रहे. लंबी कतारें लगीं और परेशान लोग इंडिगो के स्टाफ़ से सवाल-जवाब करते दिखे थे.

    ये भी पढ़ें-

  3. ममता बनर्जी सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत से बोलीं, 'संविधान को विनाश से बचाएं'

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने की अपील की है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने सीजेआई सूर्यकांत से देश के लोगों को एजेंसियों से बचाने का आग्रह किया.

    ममता बनर्जी ने सीजेआई से कहा, ''देश के संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, इतिहास और भूगोल को विनाश से बचाएं."

    ममता बनर्जी के भाषण के दौरान सीजेआई भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

    टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस दौरान कहा, "आप (सीजेआई) हमारे संविधान के संरक्षक हैं, हम आपके क़ानूनी संरक्षण में हैं."

    उन्होंने दावा किया कि मामलों के निपटारे से पहले ही मीडिया ट्रायल होने का ट्रेंड है.

  4. गर्भावस्था में पेरासिटामोल सुरक्षित है या नहीं? इस बड़ी स्टडी में क्या पता चला

    एक नए महत्वपूर्ण शोध से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान पेरासिटामोल लेना सुरक्षित है और इससे बच्चों में ऑटिज़्म, एडीएचडी या विकास से जुड़ी समस्याओं का ख़तरा बढ़ने का कोई सबूत नहीं है.

    विशेषज्ञों का कहना है कि इन निष्कर्षों से गर्भवती महिलाओं को "आश्वस्त महसूस करना चाहिए".

    यह शोध अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पिछले साल किए गए विवादित दावों के उलट है, जिनमें उन्होंने कहा था कि पेरासिटामोल "ठीक नहीं है" और गर्भवती महिलाओं को इसे न लेने के लिए "पूरी ताक़त से लड़ना चाहिए."

    उस समय उनके बयानों की दुनियाभर के मेडिकल संगठनों ने आलोचना की थी.

    विशेषज्ञों का कहना है कि लैंसेट जर्नल में प्रकाशित यह ताज़ा शोध काफ़ी सख़्त वैज्ञानिक मानकों पर आधारित है और इससे इसकी सुरक्षा को लेकर बहस ख़त्म हो जानी चाहिए.

    हालांकि, अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि "कई विशेषज्ञों" ने गर्भावस्था के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके प्रशासन के दावे पर उस वक्त दुनियाभर के कई डॉक्टर हैरान थे.

    ट्रंप प्रशासन ने दावा किया था कि पेरासिटामोल या टाइलेनॉल नाम का इसका ब्रांडेड रूप, जिसे गर्भवती महिलाओं के लिए आम तौर पर सबसे भरोसेमंद दर्द निवारक माना जाता है, गर्भावस्था में लेने पर बच्चों में ऑटिज़्म से जुड़ा हो सकता है.

  5. आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ईरान के प्रदर्शनों पर बोले- 'मौतों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ज़िम्मेदार'

    ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने देश में हुई प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों, नुक़सान और बदनामी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    शनिवार को दिए भाषण में ख़ामेनेई ने माना कि प्रदर्शनों के दौरान हज़ारों लोग मारे गए.

    ख़ामेनेई ने साथ ही कहा कि मौतों के लिए दंगा फैलाने वाले ज़िम्मेदार है.

    हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा था. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों को मारती है तो सैन्य दख़ल होगा.

    अमेरिका स्थित ईरानी ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (एचआरएएनए) का कहना है कि ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में 3090 लोगों की जान जा चुकी है.

    ईरान में प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे. उस दिन तेहरान में स्थानीय व्यापारी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत में एक और बड़ी गिरावट के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे.

    इसके बाद ये प्रदर्शन ईरान के कई हिस्सों में फैल गया था.

  6. ईरान की हिरासत में 16 भारतीय क्रू मेंबर के मामले में भारत ने क्या कहा?

    मर्चेंट जहाज़ 'एमटी वैलियंट रोअर' और इसमें सवार 16 भारतीय क्रू मेंबर को हिरासत में लिए जाने के मामले में भारत ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है.

    ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा है कि "हम ईरानी अधिकारियों पर क्रू को जल्द से जल्द काउंसलर एक्सेस देने का दबाव बना रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि न्यायिक कार्यवाही को जल्दी पूरा करने की व्यवस्था की जाए."

    भारतीय दूतावास ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में मिशन को जानकारी मिली थी कि ईरानी अधिकारियों ने उस 'एमटी वैलियंट रोअर' को अपनी हिरासत में ले लिया है, जिसमें 16 भारतीय क्रू मेंबर सवार थे.

    दूतावास ने कहा, "मामले के सामने आने के बाद हमने 14 दिसंबर को ईरान सरकार को पत्र भेजा. इससें क्रू मेंबर को काउंसलर एक्सेस देने की बात थी और यह मांग हम कई बार कर चुके हैं."

  7. लंदन: ईरानी दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन के मामले में 14 लोग गिरफ़्तार

    लंदन में ईरानी दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को 14 लोगों को गिरफ़्तार किया. इसके साथ ही चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया था.

    पुलिस ने कहा है कि एक प्रदर्शनकारी दूतावास की छत पर चढ़ गया था और झंडा हटा दिया था. इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

    वहीं, अन्य 13 लोगों को आपातकालीन कर्मचारी पर हमला करने, नुक़सान पहुंचाने और अन्य आरोपों के मामले में गिरफ़्तार किया गया.

    ईरान में पिछले दो हफ्ते से ज़्यादा से सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन चल रहे हैं. लंदन में स्थित ईरानी दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लंदन में स्थित ईरानी दूतावास से झंडा उतार दिया था.

    मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान चार पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई, लेकिन किसी को भी अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी.

  8. अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत को बांग्लादेश ने किया ऑलआउट, वैभव सूर्यवंशी ने बनाई फ़िफ़्टी

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 239 रन का टारगेट दिया है.

    भारतीय टीम 48.4 ओवर में ऑलआउट हो गई और 238 रन बना पाई. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 49 ओवर में 239 रन बनाने होंगे.

    भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सबसे अधिक रन वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने बनाए.

    अभिज्ञान कुंडू ने 80 रनों की और वैभव सूर्यवंशी ने 72 रनों की पारी खेली.

    वहीं, बांग्लादेश की ओर से अल फ़हद ने पांच विकेट लिए.

    अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में अमेरिका को 6 विकेट (डीएलएस मैथड) से हराया था.

    भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का असर दोनों देशों के बीच हो रहे मैच में भी दिखा. मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया.

    बारिश के कारण मैच देरी से शुरू होने के बाद भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए आए थे, लेकिन सिक्का उछालने से पहले या बाद में उन्होंने हाथ नहीं मिलाया.

  9. चीनी और ईरानी विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत, चीन ने क्या कहा?

    भारत में चीन के राजदूत शू फ़ेहॉन्ग ने शनिवार को बताया है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची के बीच फ़ोन पर बात हुई है.

    शू फ़ेहॉन्ग ने दोनों की फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा कि चीन का मानना है कि ईरानी सरकार और लोग एकजुट होकर सभी मुश्किलों को पार कर लेंगे. देश में स्थिरता बनाए रखेंगे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा करेंगे.

    उन्होंने आगे कहा कि चीन चाहता है कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें, संयम से काम लें और बातचीत के ज़रिए मतभेदों को सुलझाएं. चीन इसमें सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

    ईरान में प्रदर्शन 28 दिसंबर को शुरू हुए थे. उस दिन तेहरान में स्थानीय व्यापारी अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले ईरानी मुद्रा रियाल की क़ीमत में एक और बड़ी गिरावट के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए थे.

  10. 'ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास' में भारत के भाग नहीं लेने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    'ब्रिक्स नौसैनिक अभ्यास' में भारत के भाग नहीं लेने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम स्पष्ट करते हैं कि जिस अभ्यास को लेकर सवाल उठे हैं, वह पूरी तरह से दक्षिण अफ़्रीका की पहल थी. जिसमें कुछ ब्रिक्स सदस्य देशों ने भाग लिया था. यह कोई नियमित या संस्थागत ब्रिक्स गतिविधि नहीं थी और न ही सभी ब्रिक्स सदस्य देशों ने इसमें भाग लिया था."

    "भारत ने पहले भी इस तरह की गतिविधियों में भाग नहीं लिया है. इस संदर्भ में, भारत जिस नियमित अभ्यास का हिस्सा है, वह आईबीएसएएमआर नौसैनिक अभ्यास है, जिसमें भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका की नौसेनाएं भाग लेती हैं. आईबीएसएएमआर आखिरी बार अक्तूबर 2024 में हुआ था."

    ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका के गुट को ब्रिक्स कहा जाता था, लेकिन अब इस ग्रुप में कई देश शामिल हो चुके हैं.

  11. बीएमसी चुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने कहा, 'अब बंगाल की बारी'

    बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और अब बंगाल की बारी है.

    पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस समय ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है.

    पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अब बंगाल में सुशासन की बारी है. बिहार में चुनाव में जीत के बाद ही मैंने कहा था कि मां गंगा के आशीर्वाद से बंगाल में विकास की गंगा बहेगी और बीजेपी यह काम करके रहेगी."

    पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

    बीएमसी चुनाव पर क्या कहा?

    पीएम मोदी ने बीएमसी चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा, "कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें बीजेपी को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है."

    "खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है."

    बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन ने 227 में से 118 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया.

    बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29 सीट हासिल की है. बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए.

    पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी बीजेपी के मेयर बने हैं. यानी पहले जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है."

  12. 'लोगों को डराया जा रहा है', इंदौर में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल गांधी

    मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से बीमार हुए लोगों और मृतकों के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मुलाक़ात की.

    राहुल गांधी ने इसके बाद कहा, "जो इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे मुलाक़ात हुई."

    जब राहुल गांधी मीडिया से बात कर रहे थे तो इस दौरान उनके साथ मृतक के परिवार के लोग भी थे.

    राहुल गांधी ने कहा, "ये कहा जाता था कि देश को स्मार्ट सिटी दी जाएगी, लेकिन ये नए मॉडल की स्मार्ट सिटी है. इसमें पीने का पानी नहीं है और लोगों को डराया जा रहा है."

    दरअसल, इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाक़े में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई थी.

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि इंदौर में साफ़ पानी नहीं मिल सकता और पानी पीकर लोग मरते हैं.

    उन्होंने कहा, "सरकार की ज़िम्मेदारी है कि पानी साफ़ हो और कम प्रदूषण हो, लेकिन सरकार ये ज़िम्मेदारी नहीं निभा रही है."

    ये भी पढ़ें-

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  14. एआर रहमान के काम न मिलने वाली बात पर सिंगर शान ने क्या कहा?

    संगीतकार एआर रहमान के फ़िल्म इंडस्ट्री में काम और 'भेदभाव' से जुड़े बयान पर गायक शान ने प्रतिक्रिया दी है.

    शान ने कहा, "जहां तक काम न मिलने की बात है तो मैं आपको सामने खड़ा हूं. मैं इतने सालों में इतना कुछ गाया हूं, मुझे भी काम नहीं मिल रहा."

    "लेकिन मैं इसको लेकर बहुत नहीं सोचता, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कुछ पर्सनल बात होती है. सबकी अपनी-अपनी सोच होती है, अपनी-अपनी पसंद होती है. हमें कितना काम मिलना चाहिए, ये हमारे हाथ में नहीं है."

    शान ने एआर रहमान के काम की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा कि एआर रहमान एक कमाल के कंपोज़र हैं और उनका काम करने का एक अलग अंदाज़ है.

    शान ने फ़िल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री में किसी 'सांप्रदायिक या अल्पसंख्यक पहलू' के होने से इनकार किया है.

    उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि संगीत में कोई सांप्रदायिक या अल्पसंख्यक पहलू होता है. अगर ऐसी बात होती तो हमारे जो तीनों सुपरस्टार तीस साल से हैं, वे भी अल्पसंख्यक हैं लेकिन क्या उनके फैंस किसी से कम हैं? वे तो बढ़ते ही जा रहे हैं."

    शान ने कहा कि सभी को अच्छा काम करते रहना चाहिए और इन सब चीज़ों के बारे में नहीं सोचना चाहिए.

    एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एशियन नेटवर्क को इंटरव्यू दिया है.

    इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "...अब उन लोगों के हाथों में फ़ैसले लेने की ताक़त है जो क्रिएटिव नहीं हैं और यह सांप्रदायिक चीज़ भी हो सकती है, लेकिन मेरे साथ सीधे तौर पर ऐसा नहीं हुआ. मैंने बस इधर-उधर से बातें सुनी हैं...."

    काम को लेकर एआर रहमान ने कहा, "...मैं काम की तलाश में नहीं रहता. मैं चाहता हूं कि काम मेरे पास खुद आए. मैं जो भी करता हूं, उसकी सच्चाई और ईमानदारी से मुझे काम मिले, न कि मैं उसे ढूंढता फिरूं..."

  15. असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में एआईएमआईएम की बड़ी जीत पर क्या कहा

    महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य की जनता का शुक्रिया अदा किया है.

    साथ ही ओवैसी ने अपने नए पार्षदों को हिदायत दी है कि वे जनता के बीच जाकर काम करते रहें.

    असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "महाराष्ट्र में एआईएमआईएम 125 उम्मीदवार कामयाब हुए. मैं महाराष्ट्र की अवाम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और तमाम नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा."

    उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि जो हमारे उम्मीदवार कामयाब हुए हैं, वो अवाम की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान नेता जिस तरीक़े से जनता के बीच जाते हैं और मिलनसार होते हैं, उसको बरक़रार रखना बहुत मुश्किल है."

    "मैं अपने सभी पार्षदों से कहना चाहता हूं कि आप सब जनता के बीच रहिए और अपने वार्ड में विकास के काम कराइए."

    एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में अपेक्षा से बेहतर नतीजे दर्ज किए हैं. पार्टी ने 13 नगर निगमों में 125 वॉर्डों में जीत हासिल की है.

    यह महाराष्ट्र में एआईएमआईएम का अब तक का सबसे मज़बूत प्रदर्शन है.

  16. महाराष्ट्र निकाय चुनावों में एआईएमआईएम की बड़ी जीत पर क्या है आपकी राय?

    हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में अपेक्षा से बेहतर नतीजे दर्ज किए हैं.

    पार्टी ने 13 नगर निगमों में 125 वॉर्डों में जीत हासिल की है, जो पिछले नगर निगम चुनावों में जीते गए 56 वॉर्डों की तुलना में कहीं अधिक है. यह महाराष्ट्र में एआईएमआईएम का अब तक का सबसे मज़बूत प्रदर्शन है.

    एआईएमआईएम की इस बड़ी जीत पर बताएं अपनी राय. कमेंट करने के लिए बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज पर जाएं.

  17. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क़रारी हार के बाद राज ठाकरे क्या बोले

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क़रारी हार के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें उम्मीद के मुताबिक़ सफलता नहीं मिली और उनसे क्या चूक हुई, इस पर वह विचार करेंगे.

    उन्होंने कहा कि यह चुनाव 'धन बल और सत्ता की ताक़त' के ख़िलाफ़ लड़ाई थी और शिवसेना और एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन लड़ाई लड़ी.

    राज ठाकरे ने कहा, "हमारी लड़ाई मराठी लोगों के लिए है, मराठी भाषा के लिए है, मराठी अस्मिता के लिए है और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए है. यही लड़ाई हमारा अस्तित्व है. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि ऐसी लड़ाइयां लंबी होती हैं."

    उन्होंने कहा कि वह जल्द ही काम में जुटेंगे और अपनी पार्टी और संगठन को नए सिरे से खड़ा करेंगे.

    एमएनएस ने राज्यभर में महज़ 12 सीटों पर जीत हासिल की है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में उसे छह सीटों पर जीत मिली.

  18. ईरान से भारत लौटे नागरिकों ने वहां के हालात के बारे में क्या कुछ बताया

    ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कुछ भारतीय नागरिक शुक्रवार-शनिवार की रात देश वापस आए हैं. इन लोगों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ईरान के हालात के बारे में बताया है.

    साथ ही उन्होंने भारत की ओर से मिली मदद का भी ज़िक्र किया है.

    ईरान से भारत लौटीं एमबीबीएस की एक छात्रा ने बताया कि वहां पर इंटरनेट नहीं था, इसलिए क्या कुछ हुआ उसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

    उन्होंने बताया कि जहां वह रह रहीं थीं, वहां उन्हें विरोध प्रदर्शनों के बारे में सुनने को मिला. मगर उन्होंने प्रदर्शन नहीं देखे.

    भारतीय उच्चायोग से मदद के सवाल पर उन्होंने बताया कि एंबेसी ने उनसे संपर्क किया, मगर वह 'ख़ुद से वापस' आई हैं.

    हालांकि, एक अन्य भारतीय जो ईरान से वापस लौटे हैं, ने बताया कि उन्हें भारत सरकार से पूरी मदद मिली है.

    उन्होंने कहा, "हमें भारत सरकार से मदद मिली है. भारतीय उच्चायोग ने हमारी सुरक्षा में मदद की."

    भारत लौटने वाले एक अन्य व्यक्ति शब्बीर हुसैन ने बताया कि तेहरान में अब हालात ठीक हो चुके हैं और प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई है.

    शब्बीर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत सरकार से मिली मदद पर कहा, "भारत सरकार ने बड़ी अच्छी कोशिश की है. स्टूडेंट्स को वापस ले आए."

    एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि ईरान में स्थिति ख़राब है. भारतीय उच्चायोग की ओर से बहुत सहयोग मिला है.

  19. बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी के चीफ़ से भारतीय राजनयिक की मुलाक़ात पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

    भारत ने बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी के चीफ़ (अमीर) शफ़ीक़ुर रहमान से भारतीय राजनयिक की 'सीक्रेट मीटिंग' की पुष्टि की है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने हाल ही में शफ़ीक़ुर रहमान का इंटरव्यू लिया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी बाईपास सर्जरी के बाद उन्होंने एक भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात की थी.

    रहमान ने रॉयटर्स से कहा कि अन्य देशों के राजनयिकों ने उनसे खुले तौर पर शिष्टाचार भेंट की, लेकिन भारतीय अधिकारी ने उनसे अनुरोध किया कि 'बैठक गोपनीय रखी जाए'.

    भारतीय विदेश मंत्रालय से शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान शफ़ीक़ुर रहमान के इस दावे पर सवाल किया गया.

    इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "बांग्लादेश के साथ हमारे क़रीबी द्विपक्षीय संबंध हैं. हमारे उच्चायोग के अधिकारी रूटीन तौर पर कई वार्ताकारों से मिलते हैं. जमात-ए इस्लामी के नेता से हमारी मुलाक़ात इसी संदर्भ में देखी जानी चाहिए."

    बांग्लादेश में इस साल फरवरी में आम चुनाव होने हैं और जमात-ए इस्लामी एक अहम ताक़त के रूप में उभरती दिख रही है.

    भारतीय राजनयिक से मुलाक़ात को लेकर विवाद बढ़ने पर बांग्लादेश जमात-ए इस्लामी ने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया था.

  20. अजित और शरद पवार की एनसीपी ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड में कितनी सीटें जीतीं

    महाराष्ट्र के नगर निगमों के चुनाव में दो नगर निगमों- पुणे और पिंपरी-चिंचवड की ख़ास चर्चा थी.

    वजह थी कि राज्य में एक-दूसरे के विपक्ष की भूमिका वाली शरद पवार की एनसीपी और अजित पवार की एनसीपी ने एक साथ चुनाव लड़ा था.

    अविभाजित एनसीपी के टूटने के बाद यह पहला मौक़ा था जब चाचा और भतीजे की जोड़ी ने एकता दिखाई थी. लेकिन, राज्य के इन दोनों दिग्गज नेताओं को पुणे और पिंपरी-चिंचवड में क़रारी हार का सामना करना पड़ा.

    अजित पवार की एनसीपी ने पुणे में 27 सीटें जीतीं, जबकि पिंपरी-चिंचवड में उन्हें 37 सीटों पर सफलता मिली. वहीं शरद पवार की एनसीपी के खाते में पुणे में मात्र तीन सीटें आईं. पिंपरी-चिंचवड में उनकी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई.

    पुणे: कुल सीटें 165

    बीजेपी - 119

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 00

    शिवसेना (उद्धव गुट) - 01

    एनसीपी (अजित पवार) - 27

    एनसीपी (शरद पवार) - 03

    कांग्रेस - 15

    एआईएमआईएम - 00

    अन्य - 00

    --------------------

    पिंपरी-चिंचवड: कुल सीटें 128

    बीजेपी - 84

    कांग्रेस - 00

    एनसीपी (अजित पवार) - 37

    एनसीपी (शरद पवार) - 00

    शिवसेना (शिंदे गुट) - 06

    शिवसेना (उद्धव गुट) - 00

    निर्दलीय - 01