You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर फिर हुए आमने-सामने और...
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के मैच में होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने हैं.
इस मुक़ाबले के दौरान टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के अलावा फैंस की निगाहें आरसीबी के सुपरस्टार बैट्समैन विराट कोहली और कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर पर भी हैं.
दरअसल, पिछले साल आईपीएल के दौरान इन महारथियों को लाइव टीवी पर, बीच मैदान में झड़प में शामिल होते देखा गया था.
बाद में आईपीएल प्रबंधन ने इन दोनों पर जुर्माना भी लगाया था.
उस घटना की चर्चा बाद में, पहले ये जानते हैं कि आज दोनों के बीच क्या हुआ कि सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शुक्रवार को क्या हुआ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमों के बीच पहली बार के स्ट्रैटेजिक टाइम-आउट के दौरान गंभीर और कोहली एक दूसरे से गले मिलते और हाथ मिलाते दिखे.
मैच में तब तक कोहली अपने आईपीएल करियर की 52वीं हाफ़ सेंचुरी लगा चुके थे.
आईपीएल 2023 के दौरान दोनों के बीच हुई गर्मागर्म बहस के बाद दर्शकों ने आज जो देखा उसके बाद सब दो दिग्गज़ों के बीच हुई सुलह पर राहत का इज़हार करने लगे.
पिछले साल क्या हुआ था?
पिछले साल एक मई को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायटंस के मुक़ाबले के बाद चर्चा मैच के नतीजे से ज़्यादा मैदान में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच हुई नोंक-झोंक की रही थी.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान पर भिड़ते नज़र आए.
दोनों के बीच क्या हुआ, ये तो पूरी तरह स्पष्ट नहीं था लेकिन आईपीएल ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फ़ीस का सौ फ़ीसदी जुर्माना लगाया.
इसके अलावा लखनऊ की तरफ़ से खेल रहे अफ़ग़ान खिलाड़ी नवीन-उल-हक़ पर 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगाया गया था.
आईपीएल मैनेजमेंट ने कहा कि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों को स्वीकार किया है.
पिछले साल मैच के बाद मैदान पर हुआ क्या था?
उस दिन मैच ख़त्म होने के बाद विराट कोहली लखनऊ के बल्लेबाज़ों काइल मायर्स के साथ चलते हुए नज़र आए थे. वीडियो में मायर्स उनसे कुछ कहते नज़र आए और कोहली भी जवाब देते दिखे.
इसी दौरान गौतम गंभीर वहां आते दिखे और मायर्स का हाथ पकड़कर अपने साथ ले गए.
लेकिन कुछ आगे बढ़ते ही गौतम गंभीर फिर पीछे मुड़कर कुछ कहने की कोशिश करने लगे. इस बार वो विराट कोहली के क़रीब आकर कुछ कहते हैं. कोहली उन्हें समझाने के लिए गंभीर के कंधे पर हाथ रखते हैं.
गंभीर और कोहली दोनों ही हाथ हिलाते हुए और कुछ कहते नज़र आते हैं. इसी बीच हैलमेट पहने अमित मिश्रा दोनों के बीच आ जाते हैं और उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं.
दरअसल इस झड़प की जड़ इसी मैच के दौरान पड़ गई थी. लखनऊ की पारी के 16वें ओवर के बाद नवीन उल हक़ और विराट कोहली के बीच बहस हुई थी जिसमें अमित मिश्रा और अंपायर बीच-बचाव करते दिखे थे.
तकरार का इतिहास
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में झड़पों का पुराना इतिहास है. दोनों ही दिल्ली के रणजी खिलाड़ी रहे हैं लेकिन आईपीएल में विरोधी टीम के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में इन्होंने एक दूसरे का सामना किया है.
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बड़ी झड़प 2013 के आईपीएल में देखने को मिली थी जब कोहली आरसीबी के कप्तान थे और गंभीर कोलकाता को लीड कर रहे थे.
दोनों के बीच मैच के दौरान कहा-सुनी हुई और उन्होंने एक दूसरे को धक्का भी दिया. दोनों को टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने अलग किया लेकिन टीवी पर करोड़ों दर्शकों ने दो महान खिलाड़ियों को बच्चों की तरह झगड़ा करते हुए देखा.
तीन साल बाद 2016 में कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ़ 183 रन बनाए फिर भी 9 विकेट से मैच हार गए. कोहली उस सीज़न ज़बरदस्त फॉर्म में थे और 900 से अधिक रन उन्होंने बनाया था.
उस मैच के 19वें ओवर के दौरान गंभीर इतने निराश हो गए थे कि उन्होनें रन पूरा होने के बाद भी नॉन स्ट्राइकर की तरफ़ गेंद से मारा जिधर विराट कोहली खड़े थे. दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई.
इस पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ काफ़ी स्लेजिंग की थी.
हालांकि गंभीर ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि वो विराट कोहली की इज़्ज़त करते हैं और वो जानते हैं कि कोहली उनकी तरह ही मैदान पर काफ़ी कंपीटीटिव रुख़ अपनाते हैं लेकिन उसके बाद अब ये 2023 का मामला सामने आया है जो जताता है कि दोनों के बीच की दूरी अभी भी बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुफद्दल वोहरा ने आज के मैच की वो वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर गले मिल रहे हैं.
जॉन्स ने उन लम्हों का वीडियो शेयर किया है जिनमें दोनों को गले मिलते और एक दूसरे से बात करते हुए देखा जा सकता है.
एक अन्य यूजर परी ने लिखा है कि "मेरे लिए ये पूरी तरह से एक सिनेमा है."
जॉय भट्टाचार्य ने लिखा है कि "मुझे लगता है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मैदान में जिस तरह की गर्मजोशी का परिचय दिया है, उससे उनके फैंस को अच्छा संदेश गया है."
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स पिछले साल की घटना का भी जिक्र करते देखे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)