You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रोहित शर्मा ने अंपायर से क्यों कहा- अरे वीरू पहले ही दो ज़ीरो हो गया है, थाई पैड दिया है क्या?
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की है. भारत का ये प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक़ ही है.
लेकिन तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच काफ़ी रोमांचक रहा और एक समय ऐसा लग रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार भारत को हरा सकता है.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं और दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत हासिल करके सिरीज़ क्लीन स्वीप कर ली.
भारत की इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह.
दो टी-20 मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफ़ी अहम था.
उन्हें इस बात को साबित करना ज़रूरी था कि वे टी-20 मैच के लिए अब भी टीम के लिए उतने ही उपयोगी हैं. और कप्तान रोहित शर्मा ने न सिर्फ़ अपनी कप्तानी से बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से भी सबका दिल जीत लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक समय भारत ने 22 रन पर चार विकेट गँवा दिए थे.
यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन पवेलियन लौट चुके थे.
लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली और भारत का स्कोर 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की पारी खेली, जबकि रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली और वे भी नाबाद रहे.
रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और आठ छक्के मारे.
लेकिन कहानी यहीं ख़त्म नहीं हुई. अफ़ग़ानिस्तान ने जवाब में ज़बरदस्त खेल दिखाया. मैच आख़िरी ओवर तक गया और मैच आख़िरकार टाई रहा.
मैच सुपर ओवर में गया और पहला सुपर ओवर भी टाई रहा. लेकिन दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज करके मैच अपने पक्ष में किया.
मैच के दौरान कई बार ऐसा लगा कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन रोहित शर्मा ने कभी अपनी कप्तानी तो कभी अपनी बल्लेबाज़ी से ऐसा होने नहीं दिया.
सुपर ओवर में रोहित का जलवा
पहले सुपर ओवर में अफ़ग़ानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 17 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने दो छक्के मारे और आख़िर में रिटायर हर्ट होकर चले गए ताकि आख़िरी गेंद पर रिंकू सिंह से तेज़ी से रन लेकर कम से कम मैच को टाई कर सकें.
और हुआ भी यही, रोहित का आकलन सही निकला और रिंकू सिंह ने तेज़ी से रन लेकर मैच को टाई करा दिया.
पहले सुपर ओवर के टाई होने के बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला.
रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की. दूसरी गेंद पर पर उन्होंने चौका लगाया और तीसरी गेंद पर एक रन लिया. इस समय तक तीन गेंदों में भारत के 11 रन हो गए थे.
लेकिन इसके बाद लगातार दो विकेट गिर गए. पहले रिंकू सिंह आउट हुए और फिर रोहित शर्मा रन आउट हो गए. दो विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी समाप्त हुई और अफ़ग़ानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में जीत हासिल करने के लिए 12 रन का लक्ष्य मिला.
एक समय ऐसा लग रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये लक्ष्य काफ़ी आसान है.
लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंद सौंपकर पासा पलट दिया. रवि बिश्नोई ने तीन गेंद पर दो विकेट चटकाकर भारत को जीत दिला दी.
इस तरह एक रोमांच मैच का अंत हुआ और नतीजा भारत के पक्ष में गया.
मैदान पर छाए रहे रोहित शर्मा
इस मैच के दौरान पहले ओवर से ही कप्तान रोहित शर्मा छाए रहे.
पहले भारतीय पारी में शुरू से लेकर आख़िर तक, फिर अफ़ग़ानिस्तान की पारी में कप्तान के रूप में उनकी मौजूदगी रही.
फिर दोनों सुपर ओवर्स में न सिर्फ़ बल्लेबाज़ी की, बल्कि फ़ील्डिंग के लिए भी उतरे.
इस दौरान रोहित मैदान पर हर तरफ़ छाए रहे. कैमरा लगातार उन पर फ़ोकस रहा.
उनकी नाराज़गी, उनका उत्साह, उनका ह्यूमर सब दिखता रहा और दर्शक तालियाँ पीट-पीट कर उनका उत्साह बढ़ाते रहे.
सबसे मज़ेदार क़िस्सा पहले ओवर की समाप्ति के बाद हुआ, जब स्टंप कैमरा ने कप्तान रोहित शर्मा की बातचीत को रिकॉर्ड कर दिया.
दरअसल पहले ओवर में रोहित के बल्ले से टकराने के बाद गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर गई, रोहित को लगा कि ये चौका उनके खाते में गया है.
लेकिन अंपायर ने इसे लेग बाई दे दिया. रोहित को इसका पता पहले ओवर के बाद लगा.
पहले ओवर के बाद स्क्वायर लेग के पास खड़े अंपायर वीरेंदर शर्मा से उनकी बातचीत का वीडियो काफ़ी वायरल हो गया.
इस वीडियो में रोहित अंपायर से ये कहते दिख रहे हैं कि उस शॉट पर उनका बल्ला लगा था, तो उसे लेग बाई क्यों दिया गया.
लेकिन जिस तरीक़े से रोहित ने अंपायर से बातचीत की, उस पर कमेंटेटर तक अपनी हँसी नहीं रोक पाए.
रोहित ने अंपायर वीरेंदर शर्मा से कहा- "अरे वीरू, थाई पैड दिया है क्या पहला बॉल. इतना बड़ा बैट लगा था. ऊपर से दो ज़ीरो हो गया है."
उनका इशारा इस सिरीज़ के पहले दो मैच की ओर से था, जिनमें वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.
अंपायर से बातचीत के बाद ख़ुद रोहित शर्मा मुस्कुराते नज़र आए.
ख़ैर उसके बाद तो रोहित का बल्ला भी बोला और ख़ूब बोला.
मैच के दौरान जब अफ़ग़ानिस्तान की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और भारतीय गेंदबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे थे, तो रोहित की निराशा साफ़ झलक रही थी.
उन्होंने कई बाद गेंदबाज़ी चेंज की. लेकिन कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ा. बाद में स्पिनर्स के मोर्चा संभालने पर विकेट गिरना शुरू हुए.
लेकिन स्पिनर्स पिटे भी ख़ूब. अफ़ग़ानिस्तान की ओर से कप्तान इब्राहिम ज़ादरान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, ग़ुलबदीन नाइब और मोहम्मद नबी ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की.
सुपर ओवर के दौरान जब मोहम्मद नबी के पैड पर गेंद लगकर निकल गई और नबी रन लेते रहे, तो रोहित शर्मा भड़क गए.
उन्होंने नबी पर भड़ास निकाली, अंपायर्स के पास भी गए. लेकिन क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं कि खिलाड़ी ऐसी परिस्थिति में रन नहीं ले सकते. हालाँकि क्रिकेट में ये परंपरा रही है कि जब गेंद रन ले रहे खिलाड़ी से टकरा कर कहीं जाती है, तो खिलाड़ी रन नहीं लेते.
रोहित शर्मा ने इसी परंपरा को लेकर ऐतराज़ जताया.
रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट?
पहले सुपर ओवर में भारत को जीत के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी.
रोहित शर्मा ने दो छक्के मारकर मैच को रोमांचक बना दिया.
आख़िरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. कप्तान रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर थे, जबकि स्ट्राइक पर थे यशस्वी जायसवाल.
रोहित शर्मा ने एकाएक मैदान छोड़कर जाने का फ़ैसला किया और रिंकू सिंह को मैदान पर बुला लिया.
रोहित के इस फ़ैसले को लेकर अफ़ग़ानिस्तान के कैंप में खिलाड़ी थोड़े परेशान दिखे कि आख़िर हो क्या रहा है.
ख़ैर आख़िरी गेंद पर तेज़ी से रन पूरा करके रिंकू सिंह ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई. मैच टाई हो गया.
टीवी पर रोहित शर्मा को रिटायर्ड आउट दिखाया गया, क्योंकि रोहित रिटायर्ड हर्ट दिख भी नहीं रहे थे.
विवाद उस समय शुरू हुआ, जब रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे.
इस फ़ैसले पर भारत और अफ़ग़ानिस्तान के कैंप में ख़ूब हलचल दिख रही थी, खिलाड़ी और टीम प्रबंधन बात करके दिखे.
लेकिन इन सभी बहस के बीच रोहित ने मैच पासा पलटा और भारत जीत गया.
तो क्या रोहित रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड विकेट?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक़ अगर कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट होता है, तो वो दूसरे सुपर ओवर में नहीं खेल सकता.
भ्रम की स्थिति इसलिए भी हुई क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान के टीम प्रबंधन ने ये कह दिया कि उनसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई.
जबकि टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक मैच अधिकारी के हवाले से कहा कि अगर विपक्षी टीम के कप्तान को कोई आपत्ति नहीं है, तो वो खिलाड़ी वापस आ सकता है.
लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि उनसे इस संबंध में कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट.
रिकॉर्ड्स भी बने
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे टी-20 मैच में भारत की जीत के साथ रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टी-20 में 42वीं जीत हासिल की और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने टी-20 में पाँचवाँ शतक भी लगाया. इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारत के सूर्य कुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चार-चार शतक लगाए हैं.
भारत ने सिरीज़ में क्वीन स्वीप का भी रिकॉर्ड बनाया. भारत ने नौवीं बार किसी सिरीज़ को क्लीन स्वीप किया.
इसी मैच के दौरान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पाँचवें विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की, जो किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है.
इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हुडा और संजू सैमसन के नाम था, जो उन्होंने वर्ष 2022 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच में दूसरे विकेट के लिए बनाया.
इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े थे.
टी-20 में विराट और रोहित
वर्ष 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फ़ॉर्मेट में भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे.
इस वर्ल्ड कप में भारत सेमी फ़ाइनल तक पहुँचा था और चैम्पियन इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारा था.
इसके बाद ऐसा लगा कि टीम प्रबंधन कम से कम टी-20 फ़ॉर्मेट से इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की विदाई कर देगा.
इसके बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या समेत कई खिलाड़ियों को कप्तानी दी.
ऐसा लगा कि टी-20 और वनडे में टीम प्रबंधन हार्दिक में भविष्य देख रहा है.
लेकिन पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जिस तरह प्रदर्शन किया, उससे इन दोनों खिलाड़ियों के प्रति राय बदली.
विराट ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक भी पूरे किए.
भारत वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुँचा और ऑस्ट्रेलिया से हार गए. क्रिकेट प्रशंसकों के दिल टूटे, लेकिन प्रबंधन इन दोनों खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर गंभीर दिखा.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मना रहा है.
इसके बाद जब अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में रोहित को कप्तानी मिली और विराट को टीम में जगह मिली, तो स्पष्ट हो गया कि ये दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में ज़रूर खेलेंगे.
विराट कोहली का प्रदर्शन भले ही बल्ले से औसत रहा, लेकिन जिस तरह उन्होंने इस सिरीज़ में अपने फ़िटनेस का जलवा दिखाया, वो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए मिसाल है,
आख़िरी टी-20 मैच में उन्होंने जिस तरह एक छक्का बचाया और 31 मीटर दौड़कर एक कैच पकड़ा, उससे शायद ये बहस समाप्त हो गई है कि ये दोनों टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)