You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईशान किशन आख़िर किस मानसिक थकान से जूझ रहे हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में अनुशासनात्मक वजहों से बाहर रखा गया है.
ईशान किशन को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में नहीं रखा गया, तब कई लोग हैरान हुए थे.
राहुल द्रविड़ ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ईशान किशन ने दक्षिण अफ़्रीका दौरे में मानसिक थकान के कारण ब्रेक के लिए अनुरोध किया था.
उन्होंने कहा कि ईशान किशन के अनुरोध को टीम प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया था.
द्रविड़ ने कहा कि ईशान किशन तब से ख़ुद ही चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन जब वह ख़ुद को फिट समझेंगे, घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे.
राहुल द्रविड़ ने कहा, ''ऐसा (अनुशासनात्मक कारण) बिल्कुल नहीं है. ईशान किशन ख़ुद चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ईशान ने ख़ुद ब्रेक लिए अनुरोध किया था और हमने इसे दक्षिण अफ़्रीका में मान लिया था.''
द्रविड़ ने ये बातें अफ़ग़ानिस्तान के साथ शुरू होने वाली टी-20 सिरीज़ से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
ईशान किशन की मुश्किल
वनडे में केएल राहुल पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं.
दूसरी तरफ़ टी-20 सिरीज़ में जीतेश शर्मा और संजू सैमसन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में मौक़ा मिला है.
अभी तक स्पष्ट नहीं है कि टी-20 वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत फिट हो पाएँगे या नहीं.
श्रेयस अय्यर को लेकर भी ऐसी ही अटकलें चल रही थीं कि उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के साथ टी-20 में अनुशासनहीनता के कारण शामिल नहीं किया गया लेकिन द्रविड़ ने बुधवार को इन दावों को भी ख़ारिज कर दिया.
राहुल द्रविड़ ने कहा, ''श्रेयस अय्यर के मामले का भी अनुशासनहीनता से कोई लेना-देना नहीं है. बस वो इस सिरीज़ में नहीं हैं. टीम में कई बल्लेबाज़ हैं. दक्षिण अफ़्रीका के साथ टी-20 टीम में भी वह नहीं थे. प्लेइंग 11 में सभी खिलाड़ियों को जगह देना मुश्किल काम है.''
द्रविड़ ने कहा, ''वह अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन सभी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकती. चयनकर्ताओं के साथ बातचीत में श्रेयस अय्यर के मामले में अनुशासनहीनता को लेकर कोई बात नहीं हुई थी.''
श्रेयस अय्यर शुक्रवार को मुंबई की टीम से आंध्र प्रदेश के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.
11 जनवरी यानी आज से मोहाली में अफ़ग़ानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ शुरू हो रही है.
राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि ओपनर के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली पसंद हैं.
विराट कोहली भी प्लेइंग 11 में शामिल थे लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर पहला मैच नहीं खेलने का फ़ैसला किया है.
ईशान किशन किस मानसिक थकान से जूझ रहे हैं?
ईशान किशन पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के साथ ट्रैवेल करते रहे हैं लेकिन उन्हें किसी मैच में खेलने का मौक़ा तभी मिलता है, जब एक या उससे अधिक नियमित खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होते हैं.
कहा जा रहा है कि ईशान किशन इसी मशक़्क़त और अनिश्चितता की वजह से मानसिक थकान से जूझ रहे हैं.
उनकी मानसिक थकान की चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ से ख़ुद को अलग कर लिया था.
ईशान किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि वह पिछले एक साल से लगातार ट्रैवेल कर रहे हैं, ऐसे में ब्रेक चाहिए.
इस मामले में टीम मैनेजमेंट ने चयनकर्ताओं से बात की थी और उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया था.
तीन जनवरी 2023 से ईशान किशन हर भारतीय दल में शामिल रहे हैं लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा बहुत कम मिला. पिछले साल वर्ल्ड कप में उन्हें शुरू के केवल दो मैच में खेलने का मौक़ा मिला.
शुभमन गिल डेंगू से ठीक होकर वापस लौटे तो वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को तवज्जो मिली.
उसके बाद ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सिरीज़ में तीन मैच खेले और दो में अर्द्धशतक बनाए थे.
दक्षिण अफ़्रीका में ईशान किशन टी-20 सिरीज़ के हिस्सा थे लेकिन टीम प्रबंधन ने जीतेश शर्मा को प्राथमिकता दी थी. किशन साउथ अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ के हिस्सा थे लेकिन उन्होंने ब्रेक लेने का फ़ैसला किया था.
पिछले साल नौ फ़रवरी से 22 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम के भी ईशान किशन हिस्सा थे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ सभी चार टेस्ट मैच में ईशान किशन नहीं खेल पाए क्योंकि टीम प्रबंधन ने केएस भारत को चुना. इसके साथ तीन वनडे मैच में उन्हें केवल एक में खेलने का मौक़ा मिला था.
बदलती रही भूमिका
ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरा आईपीएल सीजन खेला था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में उन्हें दूसरे विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड ले जा गया था. इसके बाद वह 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्ट इंडीज़ दौरे पर थे. ईशान किशन को पहले दो टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा मिला था.
साल 2021 के मध्य में ईशान किशन ने डेब्यू किया तब से टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे लेकिन उन्हें अब तक महज़ 27 वनडे और 32 टी-20 मैच खेलने का मौक़ा मिला है.
उन्हें कभी-कभार ही एक के बाद एक मैच मिला है. उनकी भूमिका भी टीम प्रंबधन बदलता रहा. कभी उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में लिया गया तो कभी स्पेशलिस्ट कीपर के रूप में.
ईशान किशन कभी भी किसी भी फॉर्मैट में कीपर और ओपनर के तौर पर पहली पंसद नहीं रहे.
शायद इसी वजह से ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लेने का अनुरोध किया.
ईशान किशन को जब भी मौक़ा मिला, उन्होंने निराश नहीं किया.
जब टीम इंडिया शिखर धवन की ओपनिंग से आगे बढ़ी, तो उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे में दोहरा शतक मारा.
इसके बावजूद ईशान किशन को शिखर धवन की जगह नहीं मिली. इस जगह के लिए शुभमन गिल पसंदीदा बने.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दक्षिण अफ़्रीका के साथ टेस्ट सिरीज़ से ब्रेक लेने के बाद ईशान किशन दुबई में पार्टी करते दिखे थे. इसे ही अनुशासनहीनता के रूप में देखा जा रहा है.
हालाँकि राहुल द्रविड़ ख़ुद अनुशासनहीनता की बात नकार चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ईशान किशन वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सिरीज़ नहीं खेलना चाहते थे लेकिन उनके अनुरोध को बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया था.
कहा जा रहा है कि ईशान किशन ने ट्रैवेल से थकने की बात कही थी और परिवार के साथ समय गुज़ारना चाहते थे लेकिन वह दुबई में पार्टी करते दिखे. एक दावा यह भी किया जा रहा है कि ईशान किशन दुबई में अपने भाई का जन्मदिन मनाने गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)