You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ईशान किशन का सुपर शो, भारत ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों से हराया
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बांग्लादेश के साथ तीसरे वनडे में ईशान किशन के 210 और विराट कोहली के 113 रनों की मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 227 रन से हार गई.
हालांकि शुरुआती दो मैच जीत चुकी बांग्लादेश वनडे सिरीज़ 2-1 से जीतने में कामयाब रही.
भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन ने 210 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली ने भी क़रीब 40 महीने बाद वनडे में शतक का सूखा ख़त्म किया. इन दोनों के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकीब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मुस्तफ़िज़ुर रहमान और मेंहदी हसन को एक-एक विकेट मिले.
बांग्लादेश की पारी में शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, वहीं कप्तान लिटन दास ने 29 रन, यासिर अली ने 25 रन और महमदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए तो अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिले.
अब दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी. पहला टेस्ट चटग्राम में 14-18 दिसंबर तो दूसरा टेस्ट मीरपुर में 22-26 दिसंबर तक खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय ओपनर ईशान किशन ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के आखिरी मैच में ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की नुमाइश करते हुए सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया.
ईशान किशन ने अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान बल्लेबाज़ी और स्ट्रोक प्ले का गज़ब क्लास दिखाया. दूसरे छोर पर उनके साथ बल्लेबाज़ी कर रहे वनडे के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली भी उनके सामने फीके नज़र आ रहे थे.
ईशान किशन ने पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधकर रख देने वाले बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की धार कुंद कर दी. उन्हें ईशान किशन के बल्ले से बरसते रनों को रोकने का कोई तरीका ही नहीं सूझ रहा था.
ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के सातवें बल्लेबाज़ हैं.
उनसे पहले भारत के लिए रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग दोहरा शतक लगा चुके हैं.
दोहरा शतक पूरा करते ही ईशान किशन सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में आ गए. फैन्स के अलावा क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी उनकी पारी की सराहना की.
वीरेंद्र सहवाग ने ईशान किशन के दोहरे शतक पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.
रिकॉर्ड की झड़ी
ईशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया और क्रिस गेल के 138 गेंद में बनाए सबसे तेज़ दोहरे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
क्रिस गेल ने 2015 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 215 रन की पारी के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया था.
ईशान किशन कुल 210 रन बनाकर आउट हुए. 131 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए.
वनडे में भारत की तरफ़ से दोहरा शतक बनाने वाले ईशान किशन चौथे और दुनिया के नवें बल्लेबाज़ हैं.
ईशान किशन का यह दोहरा शतक वनडे में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी निभाई जो वनडे में सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है और भारत की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में ईशान के बल्ले से 199 रन निकले.
भारत की ओर से सबसे बड़ी वनडे साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 1999 में दूसरे विकेट के लिए 331 रन जोड़े थे.
वहीं 318 रनों की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी उसी साल मई में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाए थे.
पहली सेंचुरी ही दोहरा शतक
ये ईशान किशन की वनडे क्रिकेट में पहली शतकीय पारी है. वे इसके साथ ही पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने वनडे का अपना पहला शतक ही दोहरा शतक बना दिया.
ईशान किशन की यह वनडे में केवल नवीं पारी है. वे पहले भी 59, 28, 50, 20, 93 जैसे स्कोर बना चुके हैं.
बावजूद इसके टीम में नियमित बल्लेबाज़ के रूप में वो पहली पसंद अभी नहीं बन सके हैं.
इसी मैच में उनके जोड़ीदार शिखर धवन केवल तीन रन बना कर आउट हो गए. इस सिरीज़ में शिखर ने केवल 6 की औसत से 18 रन बनाए हैं.
सिरीज़ के पहले दो मैचों में शिखर के बल्ले से केवल सात और आठ रन के स्कोर निकले.
भारत को अगले साल वर्ल्ड कप से पहले एक नियमित ओपनर की ज़रूरत है और ईशान किशन उसमें भली भांति फिट बैठते हैं.
क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि इस पारी के बाद ईशान किशन नियमित ओपनर के तौर पर नज़रअंदाज नहीं किए जाएंगे.
दोहरा शतक बनाने के बाद ईशान किशन क्या बोले?
मैच के बाद ईशान किशन ने कहा कि वो मुंह से नहीं बल्कि बैट से बात करना चाहते हैं.
टीम में जगह पक्की होने को लेकर पूछे गए सवाल पर ईशान किशन ने कहा, "मैं मुंह से बात नहीं करना चाहता. मेरा बैट ही बात करेगा."
साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा, "क्या पता अब 200 रन से बना दिए हैं तो..."
ईशान किशन ने कहा, "मेरी कोशिश होती है कि नतीजा चाहे जो रहे लेकिन मैं अपना सौ फ़ीसदी योगदान दूं ताकि बाद में कोई अफसोस न रहे."
रोहित शर्मा चोटिल होने के वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे थे. ऐसे में ईशान किशन को शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला.
हालांकि, ईशान ने कहा कि वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा, "ये कहना ठीक नहीं है कि मुझे इस नंबर पर ही खिलाओ. एक बड़ा प्लेयर तभी बनता है जब मौका मिले तभी रन बनाए."
उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली से काफ़ी सीखते हैं.
ईशान किशन ने कहा, "मैं उनसे ज़्यादा बात नहीं करता लेकिन उन्हें देखकर काफी सीखता हूं. वो क्या कर रहे हैं. गेंदबाज़ का सामना कैसे कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आगे भी उनके साथ बड़ी साझेदारियां बनाऊं."
सचिन पहले दोहरे शतकवीर, रोहित के नाम तीन दोहरे शतक
वनडे में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 264 रन की पारी खेली थी.
वहीं वनडे क्रिकेट में दुनिया का पहला दोहरा शतक बनाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं.
उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2010 में खेले गए ग्वालियर वनडे में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जिनके नाम वनडे में एक से अधिक दोहरे शतक का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा ने 2014 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन बनाने से पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बैंगलोर में 209 रन की पारी खेली थी.
वहीं उन्होंने तीसरा दोहरा शतक 2017 में खेले गए मोहाली वनडे में श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगाया. तब रोहित ने 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
पिछले आठ साल से वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. लिहाजा किसी भारतीय का भी यह सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
वनडे क्रिकेट में लंबे समय तक भारत की ओर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था.
उन्होंने 1983 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ख़ास बात यह है कि कपिल देव का यह स्कोर वनडे में भारत की ओर से बनाया गया पहला ही शतक भी था.
यह रिकॉर्ड 16 साल तक बरकरार रहा. 1999 में सौरव गांगुली ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 183 रनों की पारी खेल कर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा.
हालांकि यह रिकॉर्ड बहुत दिनों तक गांगुली के नाम नहीं रहा. पांच महीने बाद ही सचिन तेंदुलकर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 186 रनों की पारी खेल कर उसे अपने नाम कर लिया.
जिसे ख़ुद सचिन तेंदुलकर ने ही 2010 अपने दोहरे शतक के साथ नई ऊंचाई दी.
चार साल बाद ही रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी खेल कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)