You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पेले का नाम आख़िर पेले कैसे पड़ा था?
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
ब्राज़ील के महान फ़ुटबाल खिलाड़ी पेले का निधन हो गया है. वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे.
विश्व कप फुटबॉल की सबसे कामयाब टीम ब्राज़ील है. पांच बार की विश्व विजेता ब्राज़ील की इस कामयाबी में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान है, दुनिया उन्हें पेले के नाम से जानती है.
पेले ने तीन मौकों पर अपनी टीम को वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाया. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, दुनिया भर के खेल प्रेमी उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार को शरीर के अंगो के काम करना बंद करने से उनका निधन हो गया.
पेले का करिश्मा
फुटबॉल के जादूगर कहलाने वाले पेले का करिश्मा कुछ ऐसा रहा है जिसकी बराबरी आज तक कोई फुटबॉलर नहीं कर पाया है.
उनकी मौजूदगी में ब्राज़ील ने 1958, 1962 और 1970 में फुटबॉल का विश्व कप जीता था. तीन वर्ल्ड कप हासिल करने वाले पेले दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं.
इसके साथ ही सबसे कम उम्र में विश्व कप में गोल दागने, हैट्रिक बनाने और फ़ाइनल मुक़ाबला खेलने का रिकॉर्ड 60 साल बाद भी पेले के नाम पर बना हुआ है.
ब्राज़ील ही नहीं दुनिया भर में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने वाले पेले के करिश्मों जितनी ही दिलचस्प कहानी उनके नाम की भी है.
सबसे दिलचस्प बात तो यही है कि दुनिया भर में पेले के नाम से मशहूर शख़्स का ना तो नाम पेले था और ना ही निकनेम.
(पेले के नाम की दिलचस्प कहानी को बीबीसी हिंदी पर पहली बार जून, 2018 में प्रकाशित किया गया था.)
हर इंसान के एक-दो निकनेम
ब्राज़ील के छोटे से शहर मिनास गेराइस में 23 अक्टूबर, 1940 को पेले का जन्म हुआ था. पिता क्लब स्तर के फुटबॉलर थे और मां हाउसवाइफ़. मां बाप ने अपने बेटे का नाम एडसन रखा था.
इस नाम को रखने की वजह के बारे में पेले ने अपने संस्मरण 'व्हाई सॉकर मैटर्स' में बताया है, ''जिस वक़्त मेरा जन्म हुआ था, ठीक उसी दौरान हमारे शहर में बिजली का बल्ब पहुंचा था, मेरे माता पिता बल्ब की रोशनी से अभिभूत थे, तो उन्होंने इसे बनाने वाले थामस एल्वा एडिसन के सम्मान में मेरा नाम रखा एडिसन पर ग़लती से वो स्पेलिंग में आई शब्द नहीं रख पाए.''
ये भी पढ़ें-जब भारतीय फ़ुटबॉल टीम को मिला था वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का मौक़ा, लेकिन क्यों नहीं खेली टीम
इस तरह से पेले का नाम हो गया एडसन. पूरा नाम एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो. ब्राज़ील में इसी तरह से नाम लंबे चौड़े रखे जाते हैं, लिहाजा लोगों के निकनेम भी चलन में आ जाते हैं.
ब्राज़ील में अमूमन हर इंसान के एक-दो निकनेम ज़रूर होते हैं, जिससे उनके घरवाले उन्हें बुलाते हैं.
बेटे को फुटबॉलर बनाने का सपना
एडसन यानी पेले का भी निकनेम रखा गया - डिको. पेले के माता-पिता, भाई-बहन या जानने वाले दोस्त उन्हें डिको के नाम से बुलाते रहे.
डिको के पिता ख़ुद भी फुटबॉल खेलते थे, लेकिन महज 25 साल की उम्र में चोटिल होने की वजह से उनका फुटबॉल करियर क्लब स्तर से आगे नहीं बढ़ पाया था, लिहाजा उन्होंने अपने बेटे को फुटबॉलर बनाने का सपना देखा.
उनका परिवार अब साउ पाउलो के बाउरू शहर में रहने आ गया था.
बचपन से मिली ट्रेनिंग के चलते पेले की ख़ासियत की चर्चा गली मुहल्लों में होने लगी थी, लेकिन संसाधनों का अभाव था.
पेले कभी फटे पुराने कपड़ों से गेंद बनाकर फुटबॉल खेलते थे और कभी पड़ोस के स्टेशन से गुड्स ट्रेन का सामान ग़ायब करके उसे बेचकर गेंद के लिए पैसा जमा करते थे.
9-10 साल की उम्र में डिको अपने साथियों को तेज़ी से छकाने लगे थे और उन्हें कोई पकड़ नहीं पाता था, लिहाजा उनका नया नाम पड़ गया, गैसोलिना.
इस नाम की वजह ये थी वे गैस की तरह से तेज़ भागते थे. पेले के मुताबिक ये नाम उन्हें कुछ हद तक पसंद भी आया.
लेकिन उनका नाम पेले कैसे पड़ा. इसको लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं. जो दावा जोरशोर से किया जाता है, वो ये है कि गेलिक भाषा में पेले का मतलब फुटबॉल होता है, लिहाजा उनका नाम पेले पड़ गया.
लेकिन इस दावे को सच नहीं माना जा सकता, क्योंकि गेलिक आयरलैंड के आसपास की भाषा है और उसका कोई शब्द उस ज़माने में हज़ारों मील दूर बाउरू, ब्राज़ील कैसे पहुंच गया होगा, इसका कोई ठोस आधार नहीं मिलता.
पेले शब्द हिब्रू भाषा में भी है, जहां उसका मतलब चमत्कार है. लेकिन फ़लीस्तीनी और इसराइल के किसी शब्द का उस वक्त ब्राज़ील तक पहुंचना भी असंभव था.
ऐसे में सवाल यही है कि पेले का नाम, पेले कैसे पड़ गया. उस दौर में ब्राज़ील में पुर्तगाली भाषा का चलन था और उसमें पेले शब्द का कोई मतलब नहीं निकलता था.
लेकिन बावजूद इसके जब 15 साल की उम्र में ब्राज़ील के मशहूर क्लब सैटोंस से पेले जुड़े तो उनका नाम पेले पड़ चुका था.
पेले नाम रखने जाने के सच के बारे में पेले ने 'व्हाई सॉकर मैटर्स' में बताया था, "कोई ठीक-ठीक नहीं बता पाता है कि पेले नाम कहां से आया. लेकिन मेरे मामा जॉर्ज ने जो बताया है, उस पर विश्वास किया जा सकता है."
पेले के मामा जॉर्ज, उनके साथ ही रहते थे और कई साल तक उनकी नौकरी के चलते ही पेले के परिवार का भरन-पोषण होता रहा.
जॉर्ज के मुताबिक़, बाउरू की स्थानीय फुटबॉल क्लब टीम के एक गोलकीपर का नाम था बिले, ये वही क्लब था जिसमें पेले के पिता भी खेलते थे. बिले अपनी शानदार गोलकीपिंग के चलते बेहद लोकप्रिय थे.
''दूसरी ओर बचपन में डिको को कई मुकाबलों में गोलकीपर की भूमिका भी निभानी होती थी, जब वे शानदार बचाव करते थे, तो लोग कहने लगे थे कि ये दूसरा बिले है, या देखो ये ख़ुद को बिले मानने लगा है.''
''देखते-देखते ये बिले कब पेले में बदल गया है, इसका किसी को अंदाज़ा भी नहीं हुआ. हालांकि ये वो दौर था जब डिको, साथियों से भिड़ जाया करते थे कि किसने मुझे पेले बुलाया, क्यों बुलाया, मेरा नाम तो ठीक से लो.''
बहरहाल, आस पड़ोस के लोग उन्हें पेले के नाम से जानने लगे थे, लेकिन आधिकारिक तौर पर पेले कहने का चलन उनके सैंटोस क्लब से जुड़ने के बाद ही शुरू हुआ.
अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि सैंटोस के प्रबंधकों ने पेले को एक ब्रैंड के तौर पर बदलने में अहम भूमिका निभाई.
इसका ज़िक्र करते हुए पेले ने व्हाई सॉकर मैटर्स में लिखा था, "पेले एक अलग पहचान बन चुका था, एडसन बाउरू से आने वाला एक ग़रीब लड़का था, जिसे अपने घर परिवार की याद आती थी, लेकिन दूसरी ओर पेले था जो टीनएज में ही राइजिंग स्टार था, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि वो दुनिया का सबसे बड़ा एथलीट बनेगा."
"एडसन जहां अपने में सिमटा और संकोची लड़का था, वहीं पेले हज़ारों की भीड़ में कैमरे के सामने सहज ढंग से मुस्कुरा सकता था, एक ही आदमी के दो रूप थे, दो भिन्न वास्तविकताएं. एक को मैं जानता था, दूसरा नया था, बदल रहा था और मुझे डराता भी था."
16 साल की उम्र में सैंटोस ने जिस पेले ब्रैंड को बनाया, उसकी चमक आज छह दशक बाद भी कायम है और पेले 82 साल की उम्र में निधन के बाद भी दुनिया भर में पेले फुटबॉल के ब्रैंड एम्बैस्डर के तौर पर देखे जाते रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)