You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दक्षिण अफ्रीका में चमके सूर्यकुमार यादव, शतक जड़ बनाया नया रिकॉर्ड
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सिरीज़ एक-एक से बराबरी से ख़त्म हुई. दूसरे मैच में पाँच विकेट से शिकस्त खाने के बाद सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जोहान्स्बर्ग में मेज़बान प्रेटियाज पर 106 रन से ज़बरदस्त जीत दर्ज की.
सिरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जून में वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए सिरीज़ महत्वपूर्ण थी.
भारतीय चयनकर्ताओं ने सिरीज़ के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने का फ़ैसला किया था. दौरे पर भारतीय युवा ब्रिगेड कसौटी पर था. मगर सिर्फ़ दो मैच के आधार पर खिलाड़ियों को परखना शायद सही नहीं होगा.
हालाँकि दो मैचों के बाद ये तो कहा ही जा सकता है कि कप्तान सूर्य कुमार यादव फटाफट फ़ॉर्मेट के लिए ही बने हैं और 'चाइनामैन' कुलदीप यादव का शानदार फ़ॉर्म जारी है.
सूर्य की चमक और धमक
33 साल के सूर्य कुमार वनडे वर्ल्ड कप में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका दौरे पर टी20 सिरीज़ में बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ वे उम्मीदों पर खरे उतरे.
गक़ेबरहा में दूसरा मैच खेला गया. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल दोनों शून्य पर आउट हो गए. फिर कप्तान सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मोर्चा सँभाला. सूर्य ने 155.55 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों पर 56 रन बनाए.
वहीं रिंकू सिंह ने अर्धशतक बना कर अपने चयन को सही साबित करने की कोशिश की.
रिंकू ने 39 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. सूर्य और रिंकू के बीच 70 रनों की साझेदारी से स्कोर सात विकेट पर 180 रन तक पहुँचा दिया. मगर भारतीय गेंदबाज़ प्रोटियाज बल्लेबाज़ों को लक्ष्य तक पहुँचने से रोक नहीं पाए.
जोहान्सबर्ग में तीसरे मैच में वॉन्डरर्स ने सूर्य की पूरी चमक देखी. सूर्य ने 55 गेंदों पर अपने टी20 करियर का चौथा शतक पूरा किया और रोहित शर्मा की बराबरी कर ली.
भारत की ओर से रोहित ने टी20 में चार शतक जड़े हैं. सूर्य की तूफ़ानी पारी में आठ छक्के और सात चौके शामिल थे. सूर्य कुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ का भी ख़िताब मिला.
मैच के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स का कैच लेने के प्रयास में वे चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालाँकि उनकी चोट गंभीर नहीं है.
उन्होंने कहा, "मैं ठीक हूं, चल पा रहा हूँ, इसलिए यह उतना गंभीर नहीं है. शतक बनाना अद्भुत था और ख़ासकर जब शतक से जीत मिली हो. एक बॉक्स जिस पर हम सही का निशान लगाना चाह रहे थे, वह था-निडर होकर क्रिकेट खेलना. वास्तव में खुश हूं, लड़कों ने बहुत अच्छा खेला. कुलदीप कभी भी तीन या चार विकेट से खुश नहीं होते. अपने लिए जन्मदिन पर ख़ुद को एक आदर्श उपहार दिया."
बर्थडे बॉय कुलदीप का जलवा
जोहान्सबर्ग टी20 को 'चाइनामैन' कुलदीप यादव ने अपने लिए यादगार बना लिया. दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए इस मैच में 202 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन मेज़बान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई.
अपने जन्मदिन पर कानपुर के बाएँ हाथ के अनऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने 17 रन देकर पाँच विकेट लिए. आख़िरी छह गेंदों में उनकी गेंदबाज़ी का आँकड़ा रहा 1-0-1-4.
कुलदीप यादव का टी20 में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड में 24 रन देकर पाँच विकेट लिए थे.
नाकाम रहे गिल
शुभमन गिल ने सिरीज़ में शून्य और आठ रनों की पारी खेली. गक़ेबरहा में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए तिलक ने 20 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली लेकिन जोहान्सबर्ग में तीसरे मैच में तो खाता भी नहीं खुल पाया.
दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जयसवाल का बल्ला गक़ेबरहा में नहीं चला लेकिन जोहान्सबर्ग में उन्होंने 41 गेंदों पर 60 रन बनाए.
मुकेश पर मेहरबान बीसीसीआई
मुकेश कुमार ने सिरीज़ में तीन विकेट लिए. बेहद कम समय में मुकेश ने एक के बाद तीनों फॉर्मेट यानी टी20, वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया.
बिहार के 30 साल के मुकेश ने हाल ही में शादी रचाई है. टी20 के बाद अब वनडे और टेस्ट में उनकी परख होगी.
टी20 सिरीज़ के टॉप बल्लेबाज़ों में सूर्य कुमार यादव, रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल शामिल हैं. सूर्य कुमार यादव ने 156, रिंकू सिंह ने 82 और यशस्वी जयसवाल ने 60 रन बनाए.
वहीं सबसे ज़्यादा 6 विकेट कुलदीप यादव ने लिए जबकि मुकेश कुमार को तीन और रविंद्र जडेजा को दो विकेट मिले.
सवाल है कि क्या युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं या फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किए बिना बात नहीं बनेगी?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)