You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को दी मात, पर कोहली क्यों हुए निराश
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
विराट कोहली की शानदार और दिनेश कार्तिक की धमाकेदार पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर टाटा आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज की.
‘किंग कोहली’ को जीवन-दान देने का मतलब विरोधी टीम की आधी उम्मीदें वहीं दफ़्न हो जाती हैं.
शिखर धवन की टीम के साथ भी ऐसा ही हुआ. पहले मैच में बेंगलुरु की टीम मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई थी जबकि पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.
महंगा पड़ा विराट कोहली का कैच छोड़ना
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था. बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
कगीसो रबाडा ने लगातार दो ओवर में दो विकेट लिए. पहले कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसी और फिर कैमरून ग्रीन उनकी 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार वाली गेंदों के शिकार बने. पावर प्ले में दो विकेट पर 47 रन बने.
सैम करन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने पहली स्लिप में विराट कोहली का कैच पकड़ लिया होता तो मैच पंजाब की पकड़ में होता. जल्दी ही विराट कोहली ने 31 गेंदों पर टी20 में सौवाँ अर्धशतक पूरा कर लिया.
लगा कि चेज़ मास्टर कोहली टीम को मुक़ाम तक पहुँचा कर ही दम लेंगे. मगर 16वें ओवर की आख़िरी गेंद पर हर्षल पटेल ने वाइड थर्डमैन पर कोहली को कैच कराकर मैच में रोमांच वापस ला दिया.
कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे.
कार्तिक-लोमरोर ने दिलाई जीत
अगले ओवर में सैम करन ने अनुज रावत का विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदें जगा दीं.
बेंगलुरु की टीम बीच मझधार में फंसती नज़र आयी. आख़िरी 24 गेंदों पर 47 रन बनाने की नौबत आ गयी. मगर इंपैक्ट प्लेयर महिपाल लोमरोर और फ़िनिश मास्टर दिनेश कार्तिक ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भांगड़ा नहीं होने दिया.
दोनों ने 18 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी कर चार गेंद रहते बेंगलुरु को जीत दिला दी.
सुपर फ़िनिशर दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए जबकि लोमरोर आठ गेंद पर 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
बेंगलुरु की कसी हुई गेंदबाज़ी
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फ़ैफ़ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
पंजाब की पारी के दौरान पावर प्ले में सिर्फ़ 40 रन बने और वह भी तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवा कर. शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने 55 रनों की साझेदारी की.
प्रभसिमरन सिंह भी दस ओवर के अंदर ही आउट हो गए. दस ओवर में 78 रन बन पाए. 12वें ओवर की आख़िरी गेंद पर अलज़ारी जोसफ ने लियाम लिविंगस्टोन को 17 रन पर आउट कर दिया.
अगला ओवर ग्लेन मैक्सवेल का था. मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर कप्तान शिखर धवन का अहम विकेट ले लिया. शिखर ने 37 गेंदों पर सबसे ज़्यादा 45 रन बनाए. दो गेंद पर दो विकेट गिर गए.
आख़िरी ओवर में 20 रन
ऑलराउंडर सैम करन और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जीतेश शर्मा की 34 गेंद पर 52 रन की साझेदारी से पंजाब का स्कोर बेहतर हुआ.
करन ने 23 जबकि जीतेश ने 27 रन बनाए. मगर सबसे धमाकेदार पारी शशांक सिंह ने खेली. शशांक आठ गेंद पर 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
आख़िरी पाँच ओवर में 48 रन बने और अंतिम ओवर में 20 रन. बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश होगी.
डेथ ओवर में बेंगलुरु की गेंदबाज़ी पर सवाल उठते रहे हैं. मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिले. यश दयाल किफ़ायती रहे और 23 रन देकर एक विकेट लिया.
पंजाब की परेशानी बना बेयरस्टो का फ़ॉर्म
जॉनी बेयरस्टो का फ़ॉर्म टीम के लिए चिंता की बात है. ख़ासकर भारत की पिच उन्हें रास नहीं आ रही है. विश्व कप में उनका बल्ला लगभग ख़ामोश रहा.
वर्ल्ड कप के नौ मैचों में 23.88 की औसत से सिर्फ़ 215 रन बना पाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. उसके बाद भारत में खेली गई पाँच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी 23.80 की औसत से 238 रन बना पाए.
आईपीएल में भी उनका लचर प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में दिल्ली के ख़िलाफ़ नौ और बेंगलुरु के साथ दूसरे मैच में आठ ही रन बना पाए हैं.
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, “हमें लोमरोर के साथ साझेदारी की ज़रूरत थी, उन्होंने एक छक्के से मुझ पर से दबाव हटा दिया. उन्होंने नाज़ुक हालत में अच्छी बल्लेबाज़ी की. हर्षल एक चतुर गेंदबाज़ है. अगर आप डिपिंग बॉल को मिस कर देते हैं, तो आपका काम तमाम हो जाता है. इसलिए मुझे स्कूप को अच्छी तरह से टाइम करना पड़ा. लोमरोर संयमित थे. छक्का मारने के बाद मैंने उन्हें वैसे ही रहने के लिए कहा.”
मैच के दौरान कोहली का एक फ़ैन सुरक्षा घेरे को गच्चा देकर मैदान में घुस आया और उनके पैर भी छुए. विराट कोहली दर्शकों से मिल रहे प्यार से आह्लादित थे.
उन्होंने कहा, “मुझे जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है. मैं टीम को तेज़ शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको आंकलन करना होगा. यह सामान्य सपाट पिच नहीं थी. निराश हूं कि मैं खेल फ़िनिश नहीं कर सका. स्लॉट में था लेकिन डीप प्वाइंट पर स्लाइस कर गया. वे जानते हैं कि मैं कवर ड्राइव अच्छी तरह खेलता हूं, इसलिए वे मुझे गैप मारने की इजाज़त नहीं देने वाले थे.”
अपने ही मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है ख़ासकर साल 2018 के बाद 22 मैचों में 11 जीत पाए हैं. उन्हें यहाँ लगातार तीन मैच खेलने हैं. उम्मीद है कि अगले दो मैचों में भी रॉयल चैलेंजर्स मेहमान टीम को कड़ी टक्कर देंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)