You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लाइव, बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज (शुक्रवार) घोषित होंगे. इन निगमों में शुक्रवार, 15 जनवरी को मतदान हुआ था.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज

    महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव परिणाम आज (शुक्रवार) घोषित होंगे. इन निगमों में शुक्रवार, 15 जनवरी को मतदान हुआ था.

    चुनाव परिणामों में सबकी नज़र बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) पर होगी, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का मुक़ाबला ठाकरे भाइयों से है.

    शुक्रवार को हुआ मतदान विवादों से घिरा रहा. मुंबई में शिकायतें आईं कि मतदाताओं की उंगली पर लगाई गई स्याही का निशान मिट रहा है.

    कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए, जिनमें दावा किया गया कि नेल पॉलिश रिमूवर से यह स्याही हटाई जा सकती है.

    बीबीसी मराठी ने भी इसकी जांच की और पाया कि उंगली पर लगी स्याही नेल पॉलिश रिमूवर से वाकई मिटाई जा सकती है.

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि स्याही की जगह पेन मार्कर का इस्तेमाल हो रहा है.

    चुनाव आयोग ने इस बारे में एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा है. आयोग ने कहा, "मतदाताओं में भ्रम पैदा करने के लिए उंगली पर लगाई गई स्याही को हटाने की कोशिश करना ग़लत कृत्य है."

    "इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति उंगली से स्याही मिटाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो भी ऐसे मतदाता को दोबारा मतदान करने से रोकने के लिए पहले से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं."

  2. वेनेज़ुएला की मारिया कोरिना मचादो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को सौंपा

    वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचादो ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक निजी बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने मचादो के इस जेस्चर की तारीफ़ की है.

    उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मारिया एक बेहतरीन महिला हैं, जिन्होंने बहुत कुछ झेला है. मारिया ने मेरे किए गए काम के लिए मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा."

    ट्रंप ने कहा, "यह आपसी सम्मान का एक बेहतरीन जेस्चर है. धन्यवाद मारिया!"

    यह पहली बार था जब दोनों नेता आमने-सामने मिले हैं. बीते दिनों राजधानी काराकास में अमेरिकी सैनिकों ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद से वेनेज़ुएला का शासन कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज़ के हाथ में हैं.

    मादुरो के शासन में डेल्सी वेनेज़ुएला की उप-राष्ट्रपति थीं.

    वेनेज़ुएला के शासन को लेकर ट्रंप ने मचादो का समर्थन करने से इनकार किया है. इसके बजाय वह डेल्सी से बातचीत कर रहे हैं.

    मचादो के आंदोलन ने साल 2024 में वेनेज़ुएला में हुए चुनावों में जीत का दावा किया था और उन्हें नया नेता बताया था. यह चुनाव व्यापक रूप से विवादित रहा था.

  3. व्हाइट हाउस ने कहा, ईरान ने 800 फांसी की सज़ा पर रोक लगाई

    व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि ईरान ने क़रीब 800 लोगों की फांसी की सज़ा रोक दी है. यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने दी है.

    लेविट ने कहा, "राष्ट्रपति (ट्रंप) और उनकी टीम ने ईरानी शासन को यह संदेश दिया है कि अगर हत्याएं जारी रहीं, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे..."

    उन्होंने बताया, "राष्ट्रपति को गुरुवार को यह जानकारी मिली कि शुक्रवार को होने वाली 800 फांसी की सज़ा को रोक दी गई है. राष्ट्रपति और उनकी टीम इस स्थिति पर क़रीब से नज़र रखे हुए हैं और राष्ट्रपति के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं."

    ईरान में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी हैं. कई रिपोर्ट्स में ईरानी प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को फांसी की सज़ा के दावे किए गए थे.

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ईरान किसी भी प्रदर्शनकारी को फांसी की सज़ा देता है तो अमेरिका उसके ख़िलाफ़ 'बहुत कड़ी कार्रवाई' करेगा.

    बीते दिनों तेहरान में प्रदर्शन के दौरान इरफ़ान सुल्तानी को हिरासत में लिया गया था. उनके एक रिश्तेदार ने बीबीसी फ़ारसी से कहा था कि उन्हें सिर्फ़ दो दिनों के भीतर, अदालत ने मौत की सज़ा सुना दी थी.

    हालांकि, गुरुवार को यह ख़बर आई कि इरफ़ान सुल्तानी की फांसी की सज़ा रोक दी गई है.

    ईरान की सरकारी ब्रॉडकास्टिंग एजेंसी ने न्यायपालिका के हवाले से बताया कि "इरफ़ान सुल्तानी को 10 जनवरी को अशांति के दौरान गिरफ़्तार किया गया था. उन पर देश की आंतरिक सुरक्षा के ख़िलाफ़ जुटने और साज़िश रचने और शासन के ख़िलाफ़ प्रचार गतिविधियों के आरोप हैं."

    बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक़, न्यायपालिका ने कहा, "अगर अभियोजन में उनके आरोप साबित होते हैं और सक्षम अदालत में क़ानूनी फैसला आता है, तो क़ानून में तय सज़ा जेल है. इन आरोपों के लिए क़ानून में मौत की सज़ा का प्रावधान ही नहीं है."

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इरफ़ान सुल्तानी इस समय कराज सेंट्रल जेल में बंद हैं.

  4. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.