You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बुमराह और सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के दो 'जादूगरों' ने ऐसे बजाई ख़तरे की घंटी
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल में धीमी शुरुआत करती है, ये बात जगजाहिर है. लेकिन ये टीम मुश्किल हालात से वापसी करना भी जानती है.
गुरुवार रात मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और जिस आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया, उन्होंने दूसरी टीमों के लिए ख़तरे की घंटी बजा दी.
बेंगलुरु के 196 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने ये लक्ष्य 16वें ओवर में ही सात विकेट रहते पूरा कर लिया. मुंबई ने ऐसी बैटिंग की मानो 250 रन का लक्ष्य भी होता तो इसे हासिल कर लिया जाता.
मुंबई की पारी में 15 छक्के और 18 चौके लगे. यानी 162 रन तो सिर्फ़ चौकों-छक्कों के ज़रिए कुल 33 गेंदों पर बनाए गए.
मुंबई के लिए ये संपूर्ण जीत थी जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों डिपार्टमेंट में टीम ने अपनी छाप छोड़ी.
बैटिंग में ईशान किशन, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने कम समय में रनों का अंबार खड़ा कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने सबसे तेज़ 50 रन बनाए और बाकी सभी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़े.
गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी में से एक का प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु के 5 विकेट चटकाए और जब भी लग रहा था कि बेंगलुरु बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, अपनी टीम को उन्होंने विकेट दिलवा दी.
फाफ, पाटीदार और कार्तिक की फ़िफ़्टी
पहले बल्लेबाज़ी कर रही बेंगलुरु की टीम एक बड़ा स्कोर बनाना चाहती थी क्योंकि वानखेड़े की इसी पिच पर कुछ दिनों पहले मुंबई ने 230 से भी अधिक का स्कोर खड़ा किया था.
बेंगलुरु के लिए पिछले मैचों में विराट कोहली तो रन बना रहे थे लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर सपोर्ट नहीं मिल रहा था. गुरुवार को बेंगलुरु की पारी की स्क्रिप्ट इसके विपरीत लिखी गई.
पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली शुरू से ही मुश्किल में दिखे और तीसरे ओवर में 9 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए.
बेंगलुरु ने इस मैच में चार बदलाव किए, जिनमें से एक था कि आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे विल जैक्स तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और आकाश मधवाल की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए.
23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को संभाला. पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर था 44 पर दो और सातवें ओवर में टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार किया.
दसवें ओवर में आरसीबी ने 2 विकेट पर 89 रन बना लिए.
डुप्लेसी और पाटीदार ने 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली थी और पाटीदार अपने अर्धशतक के करीब आ गए थे. रजत पाटीदार ने 12 ओवर में 2 छक्के लगाकर 50 रन पूरे किए और अगली ही गेंद पर किशन को कैच दे बैठे.
उन्होंने डुप्लेसी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. पाटीदार ने 26 गेंदों पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए.
जमे रहे डुप्लेसी
कप्तान डुप्लेसी दूसरी छोर पर जमे रहे और अपने 50 रन पूरे किए. आईपीएल में ये उनका 34वां अर्धशतक है.
फाफ आख़िरी ओवर्स में रन गति तेज करना चाह रहे थे लेकिन 17वें ओवर में 61 रन बनाकर आउट हो गए.
हालांकि फाफ और पाटीदार ने अर्धशतक लगाए लेकिन वानखेड़े की पिच पर जमे हुए बल्लेबाज़ों से और बेहतर रन गति की उम्मीद की जाती है.
मैच के आख़िर में यही स्लो रन रेट बेंगलुरु को तब परेशान कर गई, जब मुंबई के बल्लेबाज़ों ने दिखाया कि इस पिच पर कैसे बैटिंग कर सकते हैं.
वैसे बेंगलुरु के तेज़ रनों की ज़रूरत को 38 साल के दिनेश कार्तिक ने पूरा करने की पुरज़ोर कोशिश की.
कार्तिक ने सिर्फ़ 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ी. आईपीएल में ये उनका 21वां अर्धशतक रहा. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 230 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
आरसीबी के जोड़ी-ब्रेकर बुमराह
अगर आरसीबी 200 से ऊपर नहीं बना सकी तो उसकी बड़ी वजह थे जसप्रीत बुमराह.
बुमराह ने शानदार फ़ॉर्म में चल रहे विराट कोहली को सस्ते में वापस भेजा. उन्होंने बढ़िया बैटिंग कर रहे डुप्लेसी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ग्लेन मैक्सवेल बुमराह की गेंद पर शून्य पर आउट हुए. अपने आख़िरी ओवर में बुमराह ने सौरव चौहान और विजय कुमार को आउट किया. चार ओवरों में उनका फ़िगर था 21 रन देकर 5 विकेट.
दरअसल वानखेड़े की पिच बल्लेबाज़ों को मदद करती है और इसपर विकेट लेने के लिए गेंदबाज़ों को जबरदस्त कंट्रोल और वेरिएशंस दिखाना पड़ा है. बुमराह की बॉलिंग में इनकी कमी नहीं दिखी.
मैच के बाद बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसी ने कहा, ''दोनों ही टीमों के बीच का अंतर बुमराह ही थे. जब भी उन्हें गेंद मिली उन्होंने विकेट लिए. शानदार बाउंसर, ज़बरदस्त गति परिवर्तन और सरप्राइज़ फैक्टर के साथ वो टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं. पहले हम जैसे लसिथ मलिंगा को टी20 का सर्वश्रेष्ठ बॉलर मानते थे, अभी उसी रोल में जसप्रीत बुमराह हैं.''
बुमराह को जबरदस्त तारीफ़ अपने ही टीम के सूर्यकुमार यादव से मिली. उन्होंने मैच के बाद हँसते हुए कहा, ''नेट्स पर मैं उन्हें कभी नहीं खेलना चाहता क्योंकि या तो वो मेरा बैट तोड़ देते हैं या फिर मेरी टांग.''
सूर्यकुमार इज़ बैक!
बेंगलुरु के 196 रनों के जवाब में मुंबई ने ऐसी बैटिंग की मानो कोई ट्रेन छूटी जा रही हो. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 100 रन आठवें ओवर में ही बना डाले.
इस दौरान दोनों ने मुंबई के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया. किशन ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाए, तो रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 का योगदान दिया.
हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर छक्का जमाया और सिर्फ 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. लेकिन जिस बल्लेबाज़ ने इन सितारों के बीच सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी, वो थे सूर्यकुमार यादव.
चोट के बाद इस आईपीएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे सूर्य ने बेंगलुरु के गेंदबाज़ों के साथ खिलौनों की तरह खेला. कभी लो-फुल टॉस को स्क्वायर बाउंड्री के ऊपर छक्का लगाया, तो कभी ऑफ़ स्टंप के बाहर जाती गेंद को फ़ाइन लेग पर 6 रनों के लिए खेला.
सूर्य ने सिर्फ 17 गेंदों पर पचास रन पूरे कर लिए और 19 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगे.
कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री, ब्रायन लारा और संजय मांजरेकर ने सूर्या की जमकर तारीफ़ की.
रवि शास्त्री ने कहा, ''वो गेंदबाजों और फील्डर्स के साथ मानो बच्चों जैसा खेल रहे हैं, जिधर फील्डर्स लगे हैं उसके विपरीत शॉट्स खेल रहे हैं.''
महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी.
उन्होंने कहा, "अविश्वसनीय! जैसे शॉट्स वो खेल रहे हैं और जिस आसानी से मार रहे हैं, विश्वास नहीं हो रहा है. हर गेंद पर जिस तरह चौके-छक्के लग रहे हैं, कमेंट्री बॉक्स में भी किसी को राहत नहीं मिल रही है.''
वहीं मांजरेकर ने कम शब्दों में कहा, ''चोट चली गई है और जादूगर वापस आ गए हैं. सूर्यकुमार इज़ बैक.''
मुंबई की बैटिंग से बचकर रहना
मुंबई के बल्लेबाज़ों के स्ट्राइक रेट पर एक नज़र डालिए:
- 202, किशन
- 158, रोहित
- 273, सूर्यकुमार
- 350, हार्दिक
- 160, तिलक
मुंबई की बैटिंग लाइनअप में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज़ आने बाकी थे. इन दोनों ने पिछले मैच में दिल्ली को जमकर धोया था.
मुंबई ने पिछली दो पारियों को मिलाकर 35.3 ओवरों में कुल 433 रन बना लिए हैं और अब उनकी बैटिंग इस टूर्नामेंट में सबसे ख़तरनाक नज़र आने लगी है.
ज़हीर खान ने मुंबई की चुनौती को समझाते हुए कहा, ''उनकी बैटिंग में जितनी गहराई है और जिस मिजाज़ के साथ वो आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं, दूसरी टीमों को उनसे बचकर रहना होगा.''
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)