You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राशिद ख़ान के जादुई प्रदर्शन ने कैसे गुजरात टाइटंस की हार को जीत में बदला
- Author, मनोज चतुर्वेदी
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
राशिद ख़ान ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह गेंद से ही नहीं ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.
राशिद ख़ान ने मुश्किल समय में बल्ले के कमाल से गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से जीत दिला दी.
राजस्थान रॉयल्स की पांच मैचों में यह पहली हार है.
मैच में अधिकांश समय राजस्थान रॉयल्स को जीत का दावेदार माना जा रहा था.
लेकिन आख़िरी पांच ओवरों ने मैच की शक्ल बदलकर रख दी.
शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ''हमारी टीम को आख़िरी तीन ओवर में 45 रन बनाने थे. इस लक्ष्य को पाने के प्रति मैं आश्वस्त था. आख़िरी गेंद पर जीत पाने से बहुत खुश हूं.''
जीत के हीरो राशिद ख़ान
राशिद ख़ान और तेवतिया की जोड़ी गुजरात टाइटंस के लिए पहले भी 'संकटमोचक' की भूमिका निभा चुकी है.
इस जोड़ी ने 14 गेंदों में 38 रन जोड़कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया. लेकिन तब ही तेवतिया तीसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए.
पर अच्छी बात यह थी कि आख़िरी गेंद को खेलने के लिए राशिद ख़ान थे और उन्होंने चौका लगाकर जीत दिला दी.
मोहम्मद कैफ के अनुसार, राशिद ख़ान ने आवेश ख़ान को आख़िरी ओवर में अपनी रणनीति को बदलने के लिए मजबूर कर दिया.
असल में आवेश ख़ान की ताकत यॉर्कर डालना है. पर उनकी यॉर्कर को राशिद ख़ान ने चौके में बदल दिया.
इससे वह आखिरी गेंद को फेंकते समय रणनीति बदलने पर मजबूर हो गए और उन्होंने लेंथ गेंद डाली, जिसे राशिद ने चौके में बदलकर अप्रत्याशित जीत दिला दी.
राहुल तेवतिया का भी रहा जीत में अहम योगदान
राहुल तेवतिया ने राशिद ख़ान के साथ जीत दिलाने वाली साझेदारी निभाने के साथ 11 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. इसमें तीन चौके शामिल थे.
तेवतिया को जीत के लिए आख़िरी समय में पांच छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. पर इस मैच में छक्के लगाने की संभावनाएं कम होने की वजह से उन्होंने चौके लगाने पर फोकस किया.
राशिद ख़ान ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने के दौरान कहा, ''मैं इससे पहले मैचों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था. शायद इसकी वजह आईपीएल से पहले तीन- चार महीने तक नहीं खेलना भी था. पर इस मैच में गेंद सही पड़ी और इस अच्छी गेंदबाजी ने बल्लेबाज़ी में ऊर्जा देने का काम किया.''
राशिद खान ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से इसलिए खुश हूं, क्योंकि इससे जीत मिली है.
राशिद खान ने 11 गेंदों में चार चौकों से 24 रन बनाए. इससे पहले वह गेंदबाजी में भी कमाल कर चुके थे.
उन्होंने चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर एक विकेट निकाला. इस ऑलराउंड प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
शुभमन ने खेली कप्तानी पारी
शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ ठोस शुरुआत की और 64 रन की साझेदारी बनाई.
पर अगले 15 रनों में तीन विकेट निकल जाने पर शुभमन ने पारी को संवारने पर ध्यान दिया. दूसरे छोर से विकेट निकलने पर भी वह डटे रहकर टीम की उम्मीदों को बनाए रखने में सफल रहे.
गिल के खेलते समय रन गति कमजोर होने से टीम पर दवाब बनने लगा. इसलिए उन्होंने युजवेंद्र चहल के फेंके 16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके लगाकर रन गति को बढ़ाने का प्रयास किया. पर चहल बहुत ही चतुर गेंदबाज हैं, उन्होंने अगली ही गेंद पर गिल को स्टंप करा दिया.
शुभमन गिल ने 163.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करके 44 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.
गिल के आउट होने के बाद शाहरुख ख़ान ने आते ही एक चौके और एक छक्का लगाकर मूमेंटम को बनाए रखा, हालांकि उन्होंने सिर्फ 16 रन ही बनाए.
इसके बाद राहुल तेवतिया और राशिद ख़ान ने आक्रामक अंदाज दिखाकर जीत दिला दी.
कुलदीप सेन ने दिए शुरुआती झटके
कुलदीप सेन पिछले साल काफी समय से पीठ की तकलीफ से उभरने में व्यस्त रहे थे और वह पिछले साल दिसम्बर में ही लौटे थे.
लेकिन उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास के दौरान अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया. इसका असर उनकी गेंदबाज़ी पर साफ नज़र आया.
कुलदीप ने अपने पहले दो ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके तीन विकेट निकालकर काफी हद तक मैच का रुख़ राजस्थान रॉयल्स की तरफ मोड़ दिया. उन्होंने 145 किमी. से ज्यादा की रफ्तार निकालकर प्रभावित किया.
उन्होंने मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर को अपनी गति से छकाकर बोल्ड किया.
जब वो 19वें ओवर में आक्रमण पर लगाए गए तो वह दवाब में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके.
इस ओवर में 19 रन देकर गुजरात के लिए स्थितियां आसान कर दीं.
रियान अैर संजू की शतकीय साझेदारी पर पानी फिरा
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के रूप में दो झटके जल्दी लग जाने पर संजू सेमसन ने पहले रियान पराग के साथ पारी को जमाने का प्रयास किया और फिर महत्वपूर्ण मौके पर तेज गति से खेलकर 130 रन की सझेदारी बनाई.
इस साझेदारी में रन 10 प्रति ओवर के हिसाब से बने. इससे ही वह 196 रन तक पहुंच सके.
संजू ने मैच के बाद कहा कि इस विकेट पर यह स्कोर जीत वाला था. ओस नहीं होने से गेंदबाजी में कोई दिक्कत भी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि हमारा अटैक भी अच्छा है, पर हमें हार का सामना करना पड़ा.
रियान पराग का यह सीजन बहुत ही शानदार रहा है. वो चौथे नंबर पर खिलाए जाने का भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
वो आईपीएल के इस सत्र का तीसरा अर्धशतक लगाने में सफल रहे. रियान ने पिछले कुछ समय में अपने खेल पर बहुत काम किया है. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल हैं.
हरभजन सिंह कहते हैं कि रियान स्पिन और पेस दोनों के ख़िलाफ़ अच्छे शॉट खेलते हैं. उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से इस सीजन में खेल रहे हैं, उससे वह जल्द ही भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं.
रियान इस समय ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में तीन अर्धशतकों से 261 रन बनाए हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)