विश्व कप में धोनी की टीम क्या होगी?

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया सिडनी में मौजूदा टेस्ट सिरीज़ के चौथे और आख़िरी टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं.

विराट कोहली पर सबकी नज़रें हैं और विराट भी जानते हैं कि भारत का कप्तान बनना कांटो भरा ताज सिर पर रखना है.

शायद इसीलिए उन्होंने पत्रकारों से हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि मुझे अपने बाल बहुत अच्छे लगते हैं इसलिए मैं तनावरहित कप्तानी करना चाहूंगा.

वनडे के कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

इसी बीच मंगलवार को आगामी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.

टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे जिसका एलान बीसीसीआई पहले ही कर चुकी है. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने पिछला विश्व कप भी जीता था.

अब सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भले ही टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड दमदार है.

दोहरे शतक वाले रोहित

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, BCCI

पिछले साल भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के ख़िलाफ़ उन्होंने अंतिम तीन पारियों में 113, 79 और 91 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड में हालांकि वह अधिक कामयाब नहीं रहे लेकिन फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया का अनुभव उनके काम आ सकता है. रोहित शर्मा का भी यही हाल है.

टेस्ट मैचों में उनकी क्षमता पर हमेशा सवाल उठे हैं लेकिन एकदिवसिय क्रिकेट में उनके पास 126 मैचों और दो दोहरे शतक बनाने का अनूठा अनुभव है.

नया भरोसा रहाणे

अंजिक्य रहाने, शिखर धवन

इमेज स्रोत, Getty

श्रीलंका के ख़िलाफ़ तो उन्होंने 264 रनों की पारी खेली. विराट कोहली तो आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में हैं. अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम का नया भरोसा हैं.

रहाणे टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुके हैं और उन्होंने एकदिवसिय मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी कटक में 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया में एक शतक और तीन अर्द्धशतक बनाने के साथ ही टीम में चुने जाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं.

गेंदबाज़ी की कमान

ईशांत शर्मा

इमेज स्रोत, AFP

सुरेश रैना तो एकदिवसीय क्रिकेट के ही खिलाड़ी माने जाते हैं. 203 एकदिवसीय मैच खेल चुके रैना मध्यम क्रम के साथ-साथ फ़िल्डिंग को भी मज़बूती देते हैं.

धोनी के पसंदीदा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की फ़िटनेस पर सवाल हैं लेकिन उनका चयन हो सकता है. अबांती रायडू भी टीम में जगह बना सकते हैं.

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ शतक जमाया था. तेज़ गेंदबाज़ो में अनुभवी ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का चयन लगभग पक्का है.

स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. वैसे तो युवराज सिंह के नाम की भी चर्चा है लेकिन वह शुरुआती 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे.

चयनकर्ताओं की नज़र वरुण एरॉन और कर्ण शर्मा पर भी रहेगी. अब देखना है, किन खिलाड़ियो को विश्व कप का टिकट मिलता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>