कोहली कहिन, मैं भी चाहूं 'कूल-कूल'

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान विराट कोहली का कहना है जब वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम का नेतृत्व करेंगे तो मुश्किल परिस्थितियों में धोनी की तरह शांत रहने की कोशिश करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फ़ैसले पर कोहली ने कहा, "मेलबर्न टेस्ट के बाद हम कपड़े बदल रहे थे. तभी धोनी आए और बोले कि वह कुछ कहना चाहते हैं. उन्होंने अचानक अपने फ़ैसले का ऐलान कर दिया और हम सब स्तब्ध रह गए."
कोहली ने कहा, "यह सब अचानक हुआ, पूरी तरह अप्रत्याशित. हमें इसका अंदाज़ा नहीं था और उस वक़्त यह हम सबके लिए एक झटका था."
'शांत रह पाऊं'

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, "हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें, क्योंकि उनके लिए यह बेहद भावुक क्षण था. हम लोगों के लिए भी, जिन्होंने उनकी कप्तानी में खेलना शुरू किया था, यह बहुत अजीब लम्हा था."
कोहली ने आगे कहा, "धोनी से सीखने को बहुत कुछ है, ख़ासतौर पर मुश्किल परिस्थितियों में उनका आत्मसंयम और महत्वपूर्ण समय में फ़ैसला करने की क्षमता. यह बेशकीमती गुण हैं और कोई भी कप्तान चाहेगा कि उसमें ये हों. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनके जैसा शांत रह पाऊं."
कोहली एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी कप्तान थे जब उंगली की चोट के कारण धोनी उस मैच में नहीं खेल सके थे.
कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे, लेकिन भारत वह मैच 48 रन से हार गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












