टेस्ट कप्तानी की नई डगर पर कोहली

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से सिडनी में चौथा और आख़िरी टेस्ट खेला जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के एलान के बाद अब कप्तानी का भार पहली बार पूरी तरह से विराट कोहली के कंधों पर होगा.

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने के अलावा ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका को एकदिवसीय सिरीज़ में एकतरफ़ा अंदाज सें 5-0 से हराने वाले विराट की असली परीक्षा अब शुरू होगी.

पढ़े पूरा विश्लेषण

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

भारत के पूर्व आलराउंडर मदन लाल कहते हैं कि विराट के जिस आक्रामक अंदाज़ या व्यक्तित्व की बात की जाती हैं अब उसमें सुधार आता जाएगा.

अब उन्हें टीम के बाक़ी खिलाड़ियों का भी ध्यान रखना होगा और संतुलन बनाकर प्रदर्शन करना होगा.

क्रिकेट समीक्षक प्रदीप मैगज़ीन मानते हैं कि अब विराट को लंबे समय तक टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी क्षमता दिखानी होगी.

वह कहते हैं, "विराट को समझना होगा कि ग़ुस्सा हद से बाहर नहीं निकले. हो सकता है कि बोर्ड भी उन्हें समझाए कि कप्तान की ज़िम्मेदारी अलग तरह की और बेहद महत्वपूर्ण होती है."

कंधो पर ज़िम्मेदारी

शिखर धवन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ

इमेज स्रोत, AFP

विराट को मैगज़ीन नसीहत देते हैं, "उनको अक्खड़पन, गर्व और आक्रामकता के बीच की बारीक़ रेखा के फ़र्क को समझना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उन्हें बिगड़ैल बच्चा तक कह चुके हैं."

विराट के कोच राजकुमार शर्मा मानते हैं कि वह एक आक्रामक कप्तान हैं. वह अपने कंधों पर ज़िम्मेदारी लेते हैं और युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरते हैं.

वैसे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विराट ने अपने जीवट का कई बार परिचय दिया है और घरेलू स्तर पर भी वह इसकी मिसाल पेश कर चुके हैं.

संकटमोचक!

भारत की टेस्ट टीम के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP

साल 2006 में दिल्ली अपने घरेलू मैदान फिरोज़शाह कोटला पर कर्नाटक के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफी मैच खेल रही थी.

दिल्ली के पांच विकेट 59 रन पर गिर चुके थे और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा था. कर्नाटक ने पहली पारी में 446 रन बनाए थे.

मैच के तीसरे दिन रात के समय उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया. इसके बावजूद विराट सुबह मैदान में उतरे और 90 रन बनाकर अपनी टीम को संकट से निकाला.

टीम की कमान

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

विराट को ऐसे समय टीम की कमान मिली है जब बल्लेबाज़ी में वही टीम का आधार हैं और टीम कमज़ोर गेंदबाज़ी से जूझ रही है.

अकेले दम पर अनेक एकदिवसीय मैच भारत को जिता चुके विराट के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत को मजबूती प्रदान करना सबसे बड़ी चुनौती है.

विराट अभी तक 32 टेस्टों में नौ शतकों और 10 अर्द्धशतकों की मदद से 2,354 रन बना चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>