अभ्यास मैच में विराट का बल्ला चला

इमेज स्रोत, AFP
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक दिवसीय सिरीज़ शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में भारत ने मिडिलसेक्स को 95 रनों से हरा दिया है.
लॉर्ड्स में हुए इस मैच में मिडिलसेक्स ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी.
भारत की टीम 44.2 ओवर में 230 रन बनाकर आउट हो गई. टेस्ट सिरीज़ में ख़राब प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने 71 रन बनाए. उन्होंने इस मैच में कप्तानी भी की.
अंबाटी रायडू ने 72 रनों की पारी खेली.
भारत के 230 रनों के जवाब में मिडिलसेक्स की पूरी टीम 135 रन बनाकर आउट हो गई.
मिडिलसेक्स की ओर से जेम्स हैरिस और रयान हिगिंस ने 20-20 रन बनाए.
भारत की ओर से कर्ण शर्मा ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए.
पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 25 अगस्त को खेला जाएगा. भारत पाँच टेस्ट मैचों की शृंखला 3-1 से हार गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












