मैंने भी विराट को डेट किया: इज़ाबेल लीट

इमेज स्रोत, izabelle leite
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की दोस्ती के चर्चे चारों ओर हैं.
हाल ही में विराट कोहली, अनुष्का से मिलने जोधपुर भी गए थे. लेकिन अब एक और अभिनेत्री ने दावा किया कि उनके भी विराट कोहली के साथ रिश्ते रहे हैं.
ब्राज़ीलियन मॉडल और अभिनेत्री इज़ाबेल लीट ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दो साल तक विराट को डेट किया.
हालांकि इज़ाबेल ने उद्योगपति सिद्धार्थ माल्या के साथ अपने कथित प्रेम संबंधों को साफ़ तौर पर नकार दिया और कहा कि वो दोनों सिर्फ़ अच्छे दोस्त हैं.
इज़ाबेल मॉडलिंग के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी क़िस्मत आज़मा रही हैं.
उनकी पहली फ़िल्म थी 'स्वीट 16' और इस शुक्रवार को ही उनकी फ़िल्म 'पुरानी जींस' रिलीज़ हुई है जिसमें उनके साथ 80 के दशक की अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी मुख्य भूमिका में हैं.
कौन है रजनीकांत का सबसे बड़ा फ़ैन?
यूं तो दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के करोड़ों प्रशंसक हैं और उन्हें भगवान की तरह मानते हैं.
लेकिन उनकी पत्नी लता रजनीकांत दावा करती हैं कि वो रजनीकांत की सबसे बड़ी प्रशंसक हैं.
लता कहती हैं कि वो अपने पति की सभी फ़िल्मों का फ़र्स्ट शो हमेशा देखतीं हैं और उनके हर डायलॉग पर जमकर तालियां बजाती हैं.
लता बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं रजनीकांत की अगली फ़िल्म 'कोचेडियान' का जिसका निर्देशन उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. इसके नौ मई को रिलीज़ होने की संभावना है.
सलमान के साथ सनी लियोनी?

इमेज स्रोत, Jism 2
सनी लियोनी, कई बार ख़ान तिकड़ी के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर कर चुकी हैं.
अब कम से कम सलमान ख़ान के साथ तो पर्दे पर आने की उनकी तमन्ना पूरी हो सकती है.
एक अख़बार के मुताबिक़ सलमान की आने वाली फ़िल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में सनी काम कर सकती हैं.
फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने बताया कि फ़िल्म में वो इसके प्रीक्वल 'नो एंट्री' के कुछ चेहरों के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को भी लेना चाहते हैं.
फ़िलहाल सलमान ख़ान अपनी दूसरी फ़िल्मों को लेकर व्यस्त हैं इसलिए इसकी शूटिंग 2015 में शुरू होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)</bold>












