कोलंबो में विराट-अनुष्का साथ-साथ

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने खुलेआम अब तक कबूल नहीं किया है कि दोनों के बीच नज़दीकियां हैं लेकिन वो अक्सर साथ-साथ नज़र आ जाते हैं.
फ़िलहाल विराट, अपनी क़रीबी दोस्त अनुष्का के साथ वक़्त बिताने के लिए कोलंबो में हैं जहां अनुष्का, रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' की शूटिंग कर रही हैं.
विराट और अनुष्का की कथित नज़दीकियां लंबे समय से मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं.
यहां तक कि करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में इस बात को लेकर अनुष्का की काफ़ी खिंचाई भी की थी.
करीना को मिली करिश्मा की 'हमशक्ल'

करीना कपूर को अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की शक्ल बिलकुल अपनी बहन करिश्मा कपूर जैसी लगती है.
दरअसल करीना पिछले दिनों अपने पति सैफ़ अली ख़ान से मिलने मॉरिशस गईं थीं जहां वो साजिद ख़ान की फ़िल्म 'हमशक्ल' की शूटिंग कर रहे हैं. सैफ़ के साथ इस फ़िल्म में तमन्ना भाटिया भी हैं.
जैसे ही करीना तमन्ना से मिलीं तो उन्होंने कहा, "ओह हो. तुमने तो मुझे लोलो की याद दिला दी. बिलकुल उसके जैसी लग रही हो."
जल्द ही करीना, रोहित शेट्टी की फ़िल्म 'सिंघम-2' की शूटिंग शुरू करेंगी.
क्या नवाज़ुद्दीन करेंगे शाहरुख़ खान का पीछा?

इमेज स्रोत, AFP
फ़रहान अख़्तर के शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' से बाहर होने के बाद अब चर्चा है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी वो रोल करेंगे जो फ़रहान करने वाले थे.
फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान का किरदार एक गुजराती माफ़िया का है जबकि फ़रहान जो रोल करने वाले थे वो एक पुलिस ऑफ़िसर का था जो शाहरुख़ ख़ान को पकड़ने की कोशिश करेगा.
दरअसल शाहरुख़ ख़ान को लगी चोट की वजह से फ़िल्म की शूटिंग बार-बार आगे बढ़ानी पड़ रही थी जिसकी वजह से फ़रहान की दूसरी फ़िल्मों का शूटिंग शेड्यूल प्रभावित हो रहा था.
इस वजह से अब फ़रहान ये फ़िल्म नहीं कर पाएंगे और अब इसे नवाज़ुद्दीन के करने की सबसे ज़्यादा संभावना है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












