विराट के सवाल पर अनुष्का बोलीं शट अप करन

क्यों अनुष्का हुईं करण जौहर के सामने हैरान-परेशान, क्या दीपिका के चक्कर में रणवीर सिंह ने की फ़ोटोग्राफ़र की पिटाई और श्रुति हासन छाईं फ़ैशन पत्रिका के कवर पेज पर. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की नज़दीकियों की ख़बरें इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं और इन्हीं से संबंधित सवालों ने अनुष्का शर्मा को हैरान-परेशान कर डाला.
दरअसल अनुष्का इस रविवार को नज़र आएंगी करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करन' में. जहां उनसे करण ने विराट और उनके संबंधों से जुड़े सवालों की बौछार कर डाली. करण के इस आक्रमण से अनुष्का संभल ही नहीं पाईं और उनसे कुछ जवाब देते ही नहीं बना.
जब अनुष्का से रहा नहीं गया तो वो बोल पड़ीं, "करण, प्लीज़ शट-अप. आइ एम फ़ीलिंग नेकेड."
अनुष्का के साथ इस शो में निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप भी नज़र आएंगे, जिनकी फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की मुख्य भूमिका है.
क्या रणवीर ने की गुंडागर्दी ?

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म 'रामलीला' के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की दोस्ती के चर्चे आम हैं और दोनों सार्वजनिक समारोहों में साथ ही नज़र आते हैं.
हाल ही में हेमा मालिनी की बेटी आहना देओल की शादी में भी दोनों पूरे समय साथ में दिखे और जहां जहां दीपिका गईं, रणवीर उनके पीछे हो लिए.
यहां तक कि जब दोनों को एक साथ देखकर एक फ़ोटोग्राफ़र ने दोनों की तस्वीर निकालनी चाही तो रणवीर अपना आपा खो बैठे और कथित तौर पर उस फ़ोटोग्राफ़र की पिटाई कर दी.
हालांकि रणवीर के क़रीबी दोस्तों ने पिटाई की घटना से इनकार किया और कहा कि रणवीर ने उस फ़ोटोग्राफ़ से सिर्फ़ वो फ़ोटो डिलीट करने के लिए कहा था.
श्रुति हासन का जलवा

इमेज स्रोत, AFP
श्रुति हासन के पास बॉलीवुड में कामयाबी के नाम पर ज़्यादा कुछ नहीं है लेकिन अपनी स्टाइल और ख़ूबसूरती के लिए वो लगातार चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में वो फ़ैशन पत्रिका एफ़एचएम के भारतीय संस्करण के कवर पेज पर नज़र आईं.
बीता साल श्रुति के लिए बॉलीवुड में भी ख़ास रहा वो फ़िल्म 'रमैया वस्तावैया' में दिखीं. ये फ़िल्म कामयाब रही.
वहीं उनकी दूसरी फ़िल्म 'डी-डे' को आलोचकों की सराहना मिली और उनके अभिनय को भी पसंद किया गया.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












