ऐश्वर्या चौथे और दीपिका 29वें नंबर पर!

ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण

इमेज स्रोत, AFP

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती का जलवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब भी क़ायम है और कोई भी बॉलीवुड की अभिनेत्री उनके आस-पास भी नहीं है.

हॉलीवुड बज़ नाम की एक वेबसाइट के सर्वे में ऐश्वर्या राय बच्चन को विश्व की सबसे ख़ूबसूरत महिलाओं की श्रेणी में चौथे नंबर पर रखा गया है. ऐश्वर्या के बाद बॉलीवुड से दूसरा नाम इस लिस्ट में इस दौर की बेहद कामयाब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का है लेकिन वह ऐश्वर्या से बेहद पीछे, 29वें नंबर पर हैं.

हॉलीवुड बज़ का दावा है कि उन्होंने ये लिस्ट 40 लाख लोगों के वोटों के आधार पर बनाई है.

<link type="page"><caption> (कान में ऐश्वर्या)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/05/120525_pic_gallery_aishwarya_cannes2012_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

ऐश्वर्या से आगे हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली, केट अप्टन और मोनिका बेलूची हैं.

शाहिद हुए गंजे

शाहिद कपूर

इमेज स्रोत, Tips

अपने कई प्रशंसकों के दिल तोड़ते हुए शाहिद कपूर आख़िरकार गंजे हो गए. उन्होंने विशाल भारद्वाज की फ़िल्म 'हैदर' के लिए अपने बाल मुंडवा लिए.

शाहिद ने जब ट्विटर पर इस बात का ऐलान किया था कि वह गंजे होने वाले हैं तो उनके प्रशंसकों ने ऐसा ना करने की अपील की थी और ट्विटर पर #dontgobaldshahid नाम का हैशटैग काफ़ी ट्रेंड करने लगा था. लेकिन शाहिद ने अपने इस रोल के लिए बालों की 'बलि' दे ही दी.

इसके बाद शाहिद टोपी पहने नज़र आए और उन्होंने बड़ी सावधानी से अपना नया लुक बाहर नहीं आने दिया. विशाल भारद्वाज की इस फ़िल्म में इरफ़ान की भी अहम भूमिका है और इस वक़्त कश्मीर में इसकी शूटिंग चल रही है.

फिर गाएंगी लता मंगेशकर

आशा भोसले, लता मंगेशकर

इमेज स्रोत, Lata Calander

हाल ही में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के स्वर्ण जयंती समारोह में स्टेज पर ये गीत गुनगुनाने वाली लता मंगेशकर लंबे समय बाद फ़िल्मी गायन में सक्रिय हो रही हैं. वह एक मराठी फ़िल्म का गाना गाएंगी.

ये एक पीरियड फ़िल्म है और इसकी संगीतकार वैशाली सामंत ने लता मंगेशकर को गाने के लिए मना लिया है.

लता, लंबे समय से फ़िल्मी गायन से दूर हैं. उन्होंने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में माना था कि मौजूदा दौर के गानों में उनकी आवाज़ फ़िट नहीं बैठती इसलिए वह गायन से दूर हो गई हैं.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)