हमें 'जजमेंटल' नहीं होना चाहिए: ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन

हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुज़ैन ने अलग होने का फ़ैसला किया और ये मामला मीडिया की सुर्खियां बना रहा. इससे पहले निर्देशख अनुराग कश्यप और उनकी पत्नी <link type="page"><caption> कल्कि केकलां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/06/120615_kalkisurname_dk.shtml" platform="highweb"/></link> के बीच भी तनाव की ख़बरें थीं.

लेकिन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने लोगों से ग़ुज़ारिश की कि इस मामले में लोगों को किसी भी तरह की राय बनाने से बचना चाहिए.

मुंबई में एक प्रोडक्ट लॉन्च पर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, "रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं. इसे सिर्फ़ बॉलीवुड तक ही सीमित करके देखना ठीक नहीं है. और लोगों को अपने रिश्तों के बारे में फ़ैसला लेने का हक़ है. उन्हें इस मामले में अकेला छोड़ देना चाहिए. "

मां-बाप को श्रेय

ऐश्वर्या राय बच्चन
इमेज कैप्शन, ऐश्वर्या की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म साल 2010 में 'ग़ुज़ारिश' थी.

मां बनने के बाद <link type="page"><caption> ऐश्वर्या राय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/11/111116_bachchan_baby_tb.shtml" platform="highweb"/></link> फ़िलहाल फ़िल्मों से दूर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उनके विकल्प खुले हैं. ऐश्वर्या पहले से फ़िट और ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. अपनी ख़ूबसूरती का श्रेय उन्होंने अपने मां-बाप को दिया.

वो कहती हैं, "शायद मुझे ख़ूबसूरती विरासत में मिली. मेरा अपना कोई योगदान नहीं है. जो लोग मुझसे ब्यूटी टिप्स मांगते हैं उनसे यही कहूंगी कि वो अपने काम के प्रति, रिश्तों के प्रति ईमानदार रहें. मन में सकारात्मक विचार लाएं और बड़ों की इज्ज़त करें. चेहरे पर चमक अपने आप आएगी."

उन्होंने अपने मां बनने के अनुभव को बेहतरीन बताया और कहा कि वो अपनी बेटी आराध्या के साथ बहुत अच्छा वक़्त गुज़ार रही हैं.

उन्होंने ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी की वक़ालत नहीं की. उन्होंने कहा, "मैं प्राकृतिक सुंदरता में विश्वास रखती हूं."

ऐश्वर्या राय बच्चन की आख़िरी रिलीज़ फ़िल्म साल 2010 में संजय लीला भंसाली की 'ग़ुज़ारिश' थी.

उसके बाद उन्होंने मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'हीरोइन' साइन की लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी थी.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)