अभि-ऐश का 'रोमांस', संजय दत्त की 'घर वापसी'

कहां नज़र आए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ, संजय दत्त की हुई 'घर वापसी' साथ ही बॉलीवुड की अन्य हलचलें.

मुंबई, संजय दत्त
इमेज कैप्शन, अभिनेता संजय दत्त को दो हफ़्ते के लिए जेल से बाहर आने की इजाज़त मिल गई है. वो मंगलवार को पुणे की येरवडा जेल से मुंबई स्थित अपने घर पहुंचे.
मुंबई, संजय दत्त
इमेज कैप्शन, मुंबई में1993 में हुए बम धमाकों से जुड़े एक मामले में अभिनेता संजय दत्त पुणे की येरवडा जेल में 42 महीने की सज़ा काट रहे हैं.
मुंबई, संजय दत्त
इमेज कैप्शन, सेहत संबंधी कारणों से संजय को जेल से बाहर आने की इजाज़त मिली है.
मुंबई, अभिषेक बच्च्न, ऐश्वर्या रॉय
इमेज कैप्शन, लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ नज़र आए. मौक़ा था एक मशहूर कंपनी के ब्रैंड प्रमोशन का. ऐश्वर्या और अभिषेक इस कंपनी के नए ब्रांड एम्बैसडर बनाए गए हैं.
मुंबई, संजय दत्त, ऐश्वर्या रॉय
इमेज कैप्शन, 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया था. इसके बाद से उन्होंने फ़िल्मी पर्दे से एक दूरी बना ली थी. लेकिन अब वे धीरे-धीरे सार्वजनिक समारोहों में नज़र आने लगी हैं.
मुंबई, संजय दत्त, ऐश्वर्या रॉय
इमेज कैप्शन, अभिषेक और ऐश्वर्या जल्द ही एक फ़िल्म में साथ दिखने वाले हैं. पति-पत्नी की ये जोड़ी निर्माता गौरांग दोषी की फ़िल्म 'हैप्पी एनिवर्सरी' में साथ काम करने वाली है जिसका निर्देशन मशहूर एडमैन प्रह्लाद कक्कड़ करेंगे. दोनों ने 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'कुछ ना कहो', 'उमराव जान', 'रावण' और 'गुरू' जैसी फ़िल्मों में भी साथ काम किया है.
मुंबई, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा
इमेज कैप्शन, 'फटा पोस्टर निकला हीरो' की नाकामी के बाद अब अभिनेता शाहिद कपूर की नज़रें अपनी आने वाली फ़िल्म 'रैम्बो राजकुमार' पर हैं. 'रैम्बो राजकुमार' के प्रोमोशन पर वे फ़िल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा, निर्देशक प्रभुदेवा और अन्य साथी कलाकारों के साथ नज़र आए.
मुंबई, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा
इमेज कैप्शन, ‘रैम्बो राजकुमार’ 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इसके लिए शाहिद ने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली है. फ़िल्म में वे गंवई लुक में दिखाई देंगे.