'ऐ मेरे वतन के लोगों' का जश्न

मशहूर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वर्ण जयंती समारोह मुंबई में एक लाख लोगों के सामने मनाया गया. इस मौक़े पर लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, मशहूर देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वर्ण जयंती समारोह मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित किया गया. सबसे पहले लता मंगेशकर ने कवि प्रदीप के लिखे इस गाने को 27 जनवरी 1963 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सामने गाया था. (सभी तस्वीरें: मधु पाल, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए)
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा था. तक़रीबन एक लाख लोगों ने इस समारोह में हिस्सा लिया.
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर इस गीत को गाने वाली लता मंगेशकर और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर का सम्मान किया. साथ ही इस समारोह में कई शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मानित किया गया. हालांकि कांग्रेस सहित कई दलों ने नरेंद्र मोदी पर ऐसे समारोह के ज़रिए राजनीतिक लाभ लेने का आरोप भी लगाया.
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर ने इस मौक़े पर इस गीत से जुड़ी कई यादों को बांटा. उन्होंने बताया कि गाने को सुनने के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें बुलाया और कहा, "बेटी, तुमने मुझे रुला दिया."
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर ने ये भी बताया कि इस गाने को गाने से पहले उन्हें रिहर्सल करने का मौक़ा भी नहीं मिला था और उन्होंने मुंबई से दिल्ली की हवाई यात्रा के दौरान गाने की रिहर्सल की थी. लता ने बताया कि विमान में उनके साथ दिलीप कुमार, सी रामचंद्र, शंकर जयकिशन और मोहम्मद रफ़ी जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं.
 'ऐ मेरे वतन के लोगों'
इमेज कैप्शन, लता मंगेशकर ने एक लाख लोगों की मौजूदगी में फिर से इस गाने को गाया और वहां मौजूद दर्शकों ने उनका साथ दिया.