आमिर अनुष्का का 'चुम्बन' क्या सबसे लंबा?

घनचक्कर बनने के बाद अब क्या विद्या बालन की जासूसी आएगी काम. क्या है अनुष्का-आमिर की सबसे लंबी किस का राज़. जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.
किस्सा किस का
राज कुमार हिरानी ने जबसे अपनी फ़िल्म 'पीके' शुरू की है तभी से फ़िल्म के बारे में बातें शुरू हो गईं हैं. कभी फ़िल्म की कास्ट को लेकर तो कभी फ़िल्म की शूटिंग को लेकर बातें होती रहती हैं.
इन दिनों फ़िल्म के मुख्य कलाकारों आमिर खान और अनुष्का शर्मा के बीच किसिंग दृश्य चर्चा में है. बीच में तो यह भी कहा जा रहा था कि यह हिंदी फ़िल्मों में अब तक का सबसे लंगा किसिंग सीन है.
क्या है इसमें कोई सच्चाई? ख़ुद अनुष्का से ही सुनिए कि वह इस पर क्या सफ़ाई दे रही हैं. अनुष्का कहती हैं कि यह बात एकदम झूठी और बचकानी है.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए वो कहती हैं, ''फ़िल्म में मेरे और आमिर के बीच किसिंग सीन तो है, लेकिन वो सबसे लंबा नहीं है. मतलब क्या हमने बैठकर सभी फ़िल्मों के चुंबन दृश्य देखे फिर उनका टाइम नोट किया और फिर अपनी फ़िल्म का सीन किया.''
सेक्स कॉमेडी

भई, अपने ज़माने के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं.
कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर तरह की फ़िल्मों में वे नज़र आ रहे हैं. टीवी भी कर रहे हैं. लेकिन लगता है अभी भी उनका दिल भरा नहीं है.
मिथुन कहते हैं कि अगर मौका मिले तो वो एक सेक्स कॉमेडी फ़िल्म करना चाहेंगे. मिथुन कहते हैं कि एक सेक्स कॉमेडी करने में बुराई ही क्या है.
हाल ही में आई फ़िल्म 'ग्रैंड मस्ती' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. ये एक सेक्स कॉमेडी है.
विद्या बनी जासूस

विद्या बालन अब जासूसी करती नज़र आएंगी. आने वाली फ़िल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या मुख्य भूमिका में हैं. यह फ़िल्म दिया मिर्ज़ा के बैनर तले बनने वाली है.
विद्या को फ़िल्म की कहानी और नाम इतना दिलचस्प लगा कि उन्होंने झट से हां कर दी.
दिया मिर्ज़ा का कहना है कि विद्या ही उनकी पहली पसंद थीं. दिया कहती हैं कि 'बॉबी जासूस' में विद्या का किरदार एक बहुत ही होशियार, जिज्ञासु और उत्सुक किस्म का है.
बॉबी जासूस की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होने वाली है. फ़िल्म 2014 में रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












