दिलीप कुमार पर ग़लत ट्वीट, अनुराग कश्यप ने मांगी माफ़ी

अभिनेता दिलीप कुमार की सोशल मीडिया पर मौत की अफ़वाह, करीना कपूर शादी के बाद भी अपना कौन सा फ़ैसला नहीं बदलेंगी और सुशांत सिंह राजपूत की कटरीना संग जोड़ी. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल आज मुंबई डायरी में.
दिलीप कुमार पर अफ़वाह
अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की ख़बरें फैल रही हैं. कई लोगों ने तो बुधवार को ट्विटर पर उनकी मौत की ख़बर फैला दी.
फ़िल्मकार <link type="page"><caption> अनुराग कश्यप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120807_anurag_wassepur_va.shtml" platform="highweb"/></link> ने भी उनकी मौत संबंधी एक ट्वीट पोस्ट कर दिया जिसके बाद दिलीप कुमार के प्रशंसकों में हड़कंप मच गया.
बाद में अनुराग ने इस अफ़वाह पर माफ़ी भी मांगी. लेकिन कई लोगों ने ट्विटर पर इस बात के लिए अनुराग की कड़ी आलोचना भी की.
वहीं दिलीप कुमार के मैनेजर ने उनकी सेहत को लेकर चल रही अफ़वाहों को बकवास क़रार दिया और कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वो जल्द ही डिस्चार्ज हो जाएंगे.
सुशांत-कटरीना का 'फ़ितूर'

'शुद्ध देसी रोमांस' के हिट हो जाने के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जैसी चांदी हो गई है. उन्हें एक के बाद एक फ़िल्में मिल रही हैं. हाल ही में शेखर कपूर ने अपने बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'पानी' के लिए उन्हें साइन किया और अब वो कटरीना कैफ़ के साथ नज़र आ सकते हैं.
'काइ पो छे' के निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी आगामी फ़िल्म 'फ़ितूर' पर काम कर रहे हैं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और कटरीना कैफ़ की जोड़ी होगी.
ये फ़िल्म चार्ल्स डिकिन के मशहूर उपन्यास 'द ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित होगी.
करीना नहीं बदलेंगी फ़ैसला
क्या शादी के बाद करीना कपूर अब फ़िल्मों में अंतरंग दृश्य नहीं करेंगी? इस सवाल के जवाब में करीना कपूर ने कहा क़त्तई नहीं.
फ़िल्म 'गोरी तेरे प्यार में' के प्रमोशन पर करीना ने पत्रकारों से कहा कि शादी को उनके करियर से जोड़ कर देखना ग़लत है और शादी से पहले किसी रोल को लेकर उनका जो रवैया था उसे वो नहीं बदलेंगी.
करीना ने कहा कि अगर कहानी की मांग होगी और उन्हें कोई दृश्य ठीक लगेगा तो वो ज़रूर करेंगी. इसका शादीशुदा होने से कोई संबंध नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












