दिलीप कुमार की हालत सुधरी, अब भी आईसीयू में

मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार की अचानक तबीयत ख़राब होने के चलते रविवार रात उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सोमवार को उनकी हालत पहले से बेहतर हुई है, लेकिन वो अभी भी आईसीयू में हैं.
उनकी पत्नी सायरा बानो उनकी देखभाल कर रही हैं.
सायरा बानो के मैनेजर मुर्शिद ने बीबीसी को बताया कि रविवार सुबह से ही दिलीप कुमार बेचैनी महसूस कर रहे थे. इसके बाद सायरा बानो उन्हें घर के नज़दीक बांद्रा में मौजूद लीलावती अस्पताल ले गईं. जहां दिलीप कुमार की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है.
मैनेजर मुर्शिद ने उन खबरों का खंडन किया कि जिनके मुताबिक दिलीप कुमार को दिल का दौरा पड़ा था.
दिलीप कुमार फ़िलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके चेकअप जारी हैं. सेहत से जुड़ी रिपोर्ट्स सोमवार सुबह मिलने की उम्मीद जताई गई है.
90 साल के दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाक़े में रहते हैं. कुछ समय पहले भी दिलीप कुमार की तबीयत ख़राब हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












