सुशांत-परिणीति का 'शुद्ध देसी रोमांस'

यशराज बैनर की नई फ़िल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' इस सप्ताह रिलीज़ हो रही है. पेश है उसकी तस्वीरें.

'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, यशराज फ़िल्म्स की 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा की मुख्य भूमिका है. फ़िल्म छह सितंबर को रिलीज़ हो रही है.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, फ़िल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले यशराज के ही बैनर तले 'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज़ वर्सेस रिकी' बहल जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, फ़िल्म की कहानी 'लिव-इन रिलेशन' पर आधारित है. सुशांत और परिणीति के बीच कई अंतरंग दृश्य भी फ़िल्माए गए हैं.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, सुशांत सिंह राजपूत ने फ़िल्म 'काय पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखा. इससे पहले वो कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं. परिणीति चोपड़ा 'लेडीस वर्सेस रिकी बहल' और 'इशक़ज़ादे' जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, नवोदित वाणी कपूर भी इस फ़िल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, फ़िल्म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में हैं. इससे पहले वो यशराज बैनर की ही 'औरंगज़ेब' में एक अहम भूमिका में दिखे थे. हालांकि 'औरंगज़ेब' नाकामयाब रही थी.
'शुद्ध देसी रोमांस'
इमेज कैप्शन, बॉक्स ऑफ़िस पर परिणीति चोपड़ा छह सितंबर को अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा से टक्कर लेती दिखेंगी. क्योंकि इसी दिन प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म 'ज़ंजीर' भी रिलीज़ हो रही है.