मुंबई में अब डर लगता है: करीना कपूर

करीना कपूर
इमेज कैप्शन, करीना कपूर के मुताबिक़ मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

अभिनेत्री करीना कपूर मानती हैं कि मुंबई, महिलाओं के लिए पहले जैसी सुरक्षित नहीं रही. मुंबई में एक मोबाइल ऐप के लॉन्च के मौक़े पर करीना कपूर ने ये बातें कहीं.

इस ऐप निर्माता कंपनी के मुताबिक़ ये मुसीबत में फंसी महिला के संबंधियों को अलर्ट भेजेगा.

करीना कपूर कहती हैं, "मुंबई में अब पहले वाली बात नहीं रही. आज से दो साल पहले तक मैं यहां महफ़ूज़ महसूस करती थी. लेकिन अब कुछ ऐसी घटनाएं हो गईं हैं कि मुझे डर लगने लगता है. मैं यहां की सड़कों पर चलते वक़्त उतनी निश्चिंत नहीं रहती जितनी पहले रहती थी."

ऐसा महसूस करने की वजह बताते हुए करीना कपूर ने कहा, "शक्ति मिल में महिला पत्रकार के साथ बलात्कार वाली घटना ने मुझे हिला दिया. अभी पिछले दिनों जहां मैं रहती हूं उसके ठीक बगल में एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार हुआ. इऩ सब घटनाओं ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया."

'चिंतित रहती हैं मां'

वो कहती हैं कि कई दफ़ा शूटिंग के सिलसिले में वो देर रात तक व्यस्त रहती हैं और घर पहुंचने में विलंब हो जाता है. तब उनकी मां बहुत चिंतित हो जाती हैं और जब तक वो घर नहीं पहुंचती और उन्हें संदेश नहीं देतीं तब तक उनकी मां जागती रहती हैं.

करीना कपूर ये भी मानती हैं कि बलात्कार की घटनाएं पूरे देश में लगातार हो रही हैं और इसके लिए शिक्षा की सख़्त जरूरत है ताकि लोगों की विकृत सोच को बदला जा सके और साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सकें.

उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि बलात्कार कानून को सख़्त बनाया जा रहा है और इससे दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी ताकि दूसरों को सबक मिल सके.

उन्होंने ग्रामीण इलाकों में भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि सरकार को इसके लिए सख़्त क़दम उठाने की ज़रूरत है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>