महिलाओं के लिए कैसे सुरक्षित होगी दिल्ली?

    • Author, पारुल अग्रवाल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

क्या शहरों की बनावट और बसावट का महिलाओँ की सुरक्षा से कोई लेना देना है? वो क्या है जो किसी भी इलाके को महिलाओं के लिए सुरक्षित या असुरक्षित बनाता है? दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली चार महिला सिटीज़न रिपोर्टर्स के साथ बीबीसी ने इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की. ये चारों महिलाएं यौन हिंसा के मामलों को सामने लाने वाली संस्था <link type="page"><caption> सेफ़सिटी </caption><url href="http://safecity.in/" platform="highweb"/></link>के साथ जुड़ी हैं. इनके ज़रिए जानिए क्या देश की राजधानी दिल्ली को महिलाओं के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जा सकता है.