मुंबई क्या पूरा भारत असुरक्षित है: करीना कपूर

हाल ही में मुंबई में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने पूरे देश को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया है.
अभिनेत्री करीना कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "औरतों की सुरक्षा का मुद्दा सर्वोपरि होना चाहिए. मैं भी एक औरत हूं. मेरी बहन है. उसकी छोटी बेटी है. आम लोगों की तरह हम लोग भी अपने बच्चों के लिए चितिंत होते हैं.
जब करीना से पूछा गया कि मुंबई जैसे शहर में ये घटना हुई, जबकि मुंबई को आमतौर पर महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है.
इस पर करीना बोलीं, "ये बात किसी शहर विशेष से संबंध नहीं रखती. मुंबई ही नहीं पूरा देश असुरक्षित है. कई छोटे शहरों में भी बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी बात कोई नहीं करता."
करीना के अनुसार, "ऐसी जगहों पर अखबार तक नहीं पहुंचते. ऐसी घटनाओं के प्रति देश के युवा वर्ग में बेहद गुस्सा है. और इनसे निपटने के लिए हमें बेहद कड़े कानून की ज़रूरत है."
गुस्से में बॉलीवुड
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ऐसी घटनाओं के लिए कड़े कानून और तेज़ न्यायिक प्रक्रिया की वकालत की.
उन्होंने कहा, "दिल्ली बलात्कार कांड को भी 8-9 महीने हो गए हैं. अभी तक इस मामले में अभियुक्तों को सज़ा नहीं हुई है."
अमिताभ ने कहा, "मुंबई में हुई इस घटना ने शहर का नाम ख़राब किया है. मुंबई तो ऐसा शहर माना जाता था जहां रात को एक बजे भी महिलाएं चैन से बाहर घूम सकती थीं. इस दर्दनाक घटना से हम सब आहत हैं."
अभिनेता अर्जुन रामपाल और अजय देवगन ने भी इस घटना पर दुख जताया और उम्मीद व्यक्त की कि इस मामले के ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा मिलेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












