शाहरुख़-दीपिका की फ़िल्म के सेट की तस्वीरें लीक

इमेज स्रोत, AFP
फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट की तस्वीरें लीक होने से ख़फ़ा निर्देशक फ़राह ख़ान ने क्या किया? संजय दत्त को बार-बार पेरोल मिलने पर केंद्र सरकार ने उठाए सवाल और पहलवान की हुईं पायल.
और दीपिका पादुकोण की आने वाली फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं, जिससे निर्देशक फ़राह ख़ान बेहद नाराज़ हैं.
इन तस्वीरों में फ़िल्म का लुट और सेट का डिज़ाइन भी क़ैद हो गए. साथ ही फ़िल्म के मुख्य कलाकार शाहरुख़ और दीपिका भी इन तस्वीरों में नज़र आ रहे हैं.
फ़राह ख़ान ने इसके बाद फ़ौरन सेट पर मोबाइल और कैमरे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि वह नहीं चाहतीं कि फ़िल्म से जुड़ी कोई भी ख़बर या तस्वीर अभी से सार्वजनिक हो जाए. सूत्रों के मुताबिक़ सेट की तस्वीरें किसी जूनियर आर्टिस्ट ने खींचकर नेट पर डालीं.
संजय दत्त को बार-बार पेरोल क्यों ?

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेता संजय दत्त को बार-बार पेरोल दिए जाने पर केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है. 1993 मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में संजय दत्त को छह साल की सज़ा सुनाई गई है.
उन्हें 42 महीने जेल में गुज़ारने हैं क्योंकि 18 महीने वह पहले ही जेल में काट चुके थे. उन्हें पिछले साल पुणे की येरवडा जेल भेजा गया. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से पूछा है कि संजय दत्त को विशेष दर्जा क्यों दिया जा रहा है और एक साल के भीतर ही उन्हें तीन बार पेरोल क्यों दी गई.
संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त की बीमारी की वजह से पेरोल की अर्ज़ी दी थी. वह 21 दिसंबर को जेल से एक महीने के लिए बाहर आए थे. जिसके बाद दो बार और उनकी पेरोल की अर्ज़ी एक-एक महीने के लिए बढ़ाई जा चुकी है.
पहलवान की पायल

इमेज स्रोत, AFP
पहलवान संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी 27 फ़रवरी को सगाई करने जा रहे हैं. लंबे समय से दोनों के बीच रोमांस चल रहा है.
तीन साल पहले संग्राम और पायल एक रिएलिटी शो के दौरान मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां हो गई थीं.
दोनों इसी साल के अंत तक शादी भी करने की योजना बना रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












