आख़िर क्यों बढ़ी संजय दत्त की पेरोल ?

आख़िर क्यों बढ़ी संजय दत्त की पेरोल, इरफ़ान के मुताबिक़ बॉलीवुड को नहीं मिलती इज़्ज़त और टल गई आमिर ख़ान की 'पीके' की रिलीज़. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पेरोल एक महीने के लिए फिर बढ़ गई है. अपनी पत्नी की बीमारी की वजह से वो पहले ही एक महीने की पेरोल पर थे और 21 जनवरी को उन्हें वापस पुणे की येरवडा जेल जाना था लेकिन उनकी पेरोल बढ़ाने की अर्ज़ी स्वीकार कर ली गई है और अब वो फिर एक महीने की पेरोल पर जेल से बाह रहेंगे.
दरअसल पत्नी मान्यता दत्त के ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देकर संजय दत्त ने छुट्टियां बढ़ाने की अपील की थी. मान्यता का फेफड़ों की बीमारी की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. संजय के क़रीबी दोस्त बंटी वालिया ने मीडिया को बताया, "मान्यता की बीमारी की वजह से संजय दत्त बुरी तरह से टूट चुके हैं. वो मानसिक तौर पर बेहद परेशान हैं. पत्नी की ख़राब सेहत और घर में अकेले बच्चों की देखभाल करने की वजह से संजय दत्त की हालत ख़राब हो गई है."
1993 मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में संजय दत्त को 42 महीने जेल में काटने हैं. पिछले साल उन्हें पहले ही दो बार जेल से छुट्टी मिल चुकी है.
'इज़्ज़त नहीं मिलती'

इमेज स्रोत, D DAY
हॉलीवुड की कुछ फ़िल्मों में काम कर चुके भारतीय अभिनेता इरफ़ान के मुताबिक़ बॉलीवुड को पश्चिमी देशों में इज़्ज़त नहीं मिलती.
वो कहते हैं, "हम चाहे कितना भी कहते रहें कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा लेकिन सच्चाई ये है कि हमारा वजूद विदेश में मायने नहीं रखता. आजकल के फ़िल्मकार सिर्फ़ पैसों के लिए फ़िल्में बनाते हैं. गोविंद निहलाणी जैसे फ़िल्मकार में हिम्मत ती कि वो वास्तविकता से जुड़ी फ़िल्में बना सकें. और किसी में ये हिम्मत ही नहीं बची."
इरफ़ान जल्द ही यशराज बैनर की फ़िल्म 'गुंडे' में नज़र आएंगे.
'पीके' हुई लेट

आमिर ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'पीके' की रिलीज़ छह महीने टल गई है. राजकुमार हीरानी निर्देशित ये फ़िल्म पहले इस साल जून में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब ये साल के अंत में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.
'धूम-3' की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद अब आमिर के प्रशंसकों को इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.
फ़िल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं. चोपड़ा, हीरानी और आमिर ख़ान की तिकड़ी इससे पहले '3 इडियट्स' जैसी ज़बरदस्त कामयाब फ़िल्म दे चुकी है.
कुछ दिनों पहले ही आमिर ख़ान ने कहा था, "मैंने पीके का फ़र्स्ट कट अब तक नहीं देखा है. फ़िल्म जून में रिलीज़ होनी है लेकिन अगर मुझे इसे देखने के बाद लगता है कि फ़िल्म में किसी सुधार की गुंजाइश है तो हम इसकी रिलीज़ आगे बढ़ा देंगे."
फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा आमिर फ़िल्म का वितरण भी कर रहे हैं. 'पीके' में अनुष्का शर्मा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












