सबसे कम आमिर की फ़ीस!

सबसे कम आमिर की फ़ीस!
आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘’ भारत में ही नहीं विदेशों में भी ख़ूब धूम मचा रही है. आमिर ख़ान जिस फ़िल्म में भी काम करते है उस फ़िल्म से उनके फ़ैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं.
‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर ख़ान ने बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. शाहरुख़, सलमान और आमिर हमेशा से ही फ़िल्म निर्देशकों की पहली पसंद हैं और ये बात तो हम सभी जानते है कि इन्हें एक फ़िल्म के लिए कितने सारे पैसे मिलते हैं. लेकिन ख़ुद आमिर ख़ान कहते है कि मैं कभी पैसो के लिए काम नहीं करता.
उन्होंने कहा 'आप सब को जान कर हैरानी होगी कि मैं सभी बॉलीवुड हीरो में से सबसे कम पैसा लेता हूँ. बाकि कलाकारो के मुक़ाबले मेरी फ़ीस सबसे कम है. मैं अच्छे रोल की तलाश में रहता हूँ, न कि पैसे की. मैं अपने रोल के साथ समझौता नहीं कर सकता.'
फिर विवादों में वीना मलिक

बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली वीना मलिक हमेशा ही विवादों से घिरी रही हैं. वीना का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के भाई अष्मित पटेल के साथ भी ख़ूब जुड़ा.
एक बार फिर वीना का नाम विवादों से जुड़ गया है. पिछले दिनों शादी के बंधन में बंधी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने अपने पूर्व भारतीय मैनेजर प्रशांत सिंह पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.
वीना का कहना है कि पैसों और सस्ती लोकप्रियता की ख़ातिर प्रशांत ने उनकी कुछ विवादास्पद तस्वीरें उनके 'हैक' किए जा चुके फ़ेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर डाल दी हैं.
पिछले कुछ दिनों तक प्रशांत भारत में वीना के डिजिटल मीडिया का काम देखते थे. प्रशांत ने दावा किया था कि वीना उनकी गर्लफ्रेंड हैं. इस पर पाकिस्तानी अभिनेत्री ने कहा, ''वो झूठ बोल रहा है. उसका ये दावा ग़लत है. वो मेरे भाई की तरह है और मुझे अपनी बहन की तरह प्यार करता था.''
वीना ने कहा कि वो अपनी शादी को लेकर इन दिनों व्यस्त थीं, जिसकी वजह से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड नहीं बदल सकीं. अब प्रशांत उनकी कुछ तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डालकर उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा है.
वीना के मुताबिक़, प्रशांत को उन्होंने दस हज़ार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा था और तीन लाख रुपये एडवांस अदा किए थे. उन्होंने कहा कि प्रशांत के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई का रास्ता खुला है. रिएलिटी शो बिग बॉस में भाग ले चुकीं वीना ने हाल ही में दुबई के कारोबारी असद बशीर ख़ान खट्टक के साथ शादी रचाई है.
मैं फ़िल्में नहीं देखती- कंगना रानाउत

बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन मानी जाने वाली कंगना रानाउत को फ़िल्में देखना बिलकुल पसंद नहीं है.
कंगना ने अपनी ज़िन्दगी में सिर्फ 10 फिल्में देखी हैं जिसमें से 5 -6 उनकी ही फ़िल्में है. कंगना ने <link type="page"><caption> अनुष्का शर्मा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/01/130123_anushka_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> कि फ़िल्म बैंड बाजा बारात देखी है.
कंगना कहती हैं कि फिल्में देखना उन्हें बहुत थकाऊ लगता है और फ़िल्में उनके लिए मनोरंजन का साधन नहीं हैं.
इसकी वजह वो अपनी परवरिश को बताती है जहां उन्हें टीवी और फ़िल्में देखने पर मनाही थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












