जो कोई नहीं कर सकता, मैं कर सकती हूं: कंगना

कंगना रानाउत, अभिनेत्री
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कंगना रानाउत की पिछली फ़िल्म 'रज्जो' बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई थी. लेकिन उसका ग़म भुलाकर वो नए सिरे से तैयार हैं अपनी फ़िल्म 'क्वीन' के साथ.

'क़्वीन' के निर्देशक हैं विकास बहल और निर्माता हैं अनुराग कश्यप.

बीबीसी से कंगना ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में तो बातें की ही साथ ही 'रज्जो' के बारे में भी हिचकते-झिझकते हुए बातें कर ही डालीं.

'रज्जो' को दर्शकों ने भी नकारा और समीक्षकों ने भी. कंगना के अभिनय की भी जमकर आलोचना हुई लेकिन कंगना, 'रज्जो' में अपने काम से बड़ी ख़ुश हैं.

कंगना रानाउत
इमेज कैप्शन, कंगना रानाउत, जल्द ही फ़िल्म 'क़्वीन' में दिखेंगी.

कंगना कहती हैं, "रज्जो अच्छी फ़िल्म थी. मैं अपने काम से संतुष्ट हूं. लोगों ने फ़िल्म को नकारा उससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मैं इससे बेहतर नहीं कर सकती थी."

'मैं हूँ सशक्त अभिनेत्री'

कंगना ने ये भी कह डाला कि उन्होंने अपनी पहली ही फ़िल्म से अपने आपको बेहद सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर लिया.

वो कहती हैं, "जब भी कोई महिला प्रधान रोल सामने आता है या किसी निर्देशक को लगता है कि ये रोल तो बॉलीवुड की कोई हीरोइन नहीं कर सकती तो वो मेरे पास आते हैं. क्योंकि सबको पता है कि कंगना बेहद मज़बूत अभिनेत्री है."

कंगना ने ये भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ दोस्ती बढ़ाकर रोल हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो सब कुछ अपने दम पर करना चाहती हैं.

'फ़िल्म हर पहलू में रहती हूं शामिल'

विवेक ओबेरॉय, कंगना रानाउत, ऋतिक रोशन

वो कहती हैं, "मुझे फ़िल्म में पूरी तरह से इनवॉल्व होना पसंद है. मैं वैसी फ़िल्में नहीं करना चाहती कि निर्देशक बताए कि फलां दिन शूटिंग पर आ जाओ तो पहुंच गए. स्क्रिप्टिंग से लेकर एडिटिंग तक मुझे इनवॉल्वमेंट पसंद है. क़्वीन में भी एडिटिंग के वक़्त अनुराग कश्यप मुझे बुलाते थे."

साल 2013 की सबसे कामयाब फ़िल्मों में से एक 'कृष-3' में कंगना रानाउत ने काम किया था. हालांकि फ़िल्म की कामयाबी का श्रेय स्पेशल इफ़ेक्ट और ऋतिक रोशन को मिला लेकिन कंगना ने फ़िल्म की कामयाबी का क्रेडिट अपने आपको देते हुए कहा, "मेरी फ़िल्म कृष-3 को लोगों ने बड़ा पसंद किया. बच्चों ने तो मेरे किरदार को इतना सराहा कि मैं क्या बताऊं. मैं अपनी इस कामयाबी से बड़ी ख़ुश हूं."

'क़्वीन' के अलावा कंगना की आने वाली फ़िल्में हैं 'उंगली' और 'रिवॉल्वर रानी'.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>